रामकोल में एक दिवसीय जलसा संपन्न
हनवारा/संवाददाता हनवारा थाना क्षेत्र के रामकोल में एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया। जलसा का आगाज नदीम सरवर ने नातिया-कलाम के साथ किया। जामा मस्जिद रामकोल के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय जलसा में बड़ी संख्या में मुस्लिम अकीदतमंदों ने शिरकत की। जलसा में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये मौलाना सहित कई अन्य मौलानाओं ने अपनी तकरीर पेश करते हुए लोगों को दीन धर्म की जानकारी देते हुए कुरान में बताए गए बातों को अपने जीवन में उतारने की अपील की। जलसे में सामाजिक एकता व समाज में फैली कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को जागरूक किया गया। जलसा के मुख्य वक्ता ने दहेज प्रथा, शराब बंदी, जुआ जैसी सामाजिक कुरीतियों पर प्रकाश डाला। कहा कि उन्हें अपने मुल्क से मोहब्बत दिलो जान से करना चाहिए। जलसे को कामयाब बनाने में अब्दुल सलाम, इफ्तेखार आलम, फैयाज आलम की अहम भूमिका रही।