देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र स्थित सिंघवा जलापूर्ति केन्द्र से तार की चोरी करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। जेल गये अभियुक्त का नाम मोहन महथा चंदाजोरी, सोनू कुमार महथा नंदन पहाड़ और निखिल महथा महेशमारा का रहने वाला है।
बताते चलें कि कार्यालय कर्मियों ने खदेड़कर एक चोर को दबोच लिया और उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने दबोचे गये चोर से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अन्य साथियों का नाम पुलिस को बताया। गुरूवार की देर रात को नगर पुलिस ने छापेमारी कर अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय रहे कि इसे लेकर नगर थाना में विभाग के कनीय अभियंता अभय कुमार ने मामला दर्ज कराया था। कहा था कि 13 अक्टूबर को सिंघवा स्थित डब्लूटीपी से तार काटकर चोर तार को जला रहे थे। वहां पदस्थपित चौकीदार आनंद कुमार यादव ने उसे देख लिया। उसके उपरांत कार्यरत अन्य कर्मियों के सहयोग खदेड़कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
मोटरसाइकिल की चोरी
देवघर/संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के हेठअंबाकूरा गांव निवासी कांग्रेस यादव की जेएच 15 एन 0894 नंबर की मोटरसाइकिल सब्जी मंडी मीना बाजार के समीप से चोरी कर ली गई है। मामले को लेकर नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पीड़ित का कहना है कि वह अपनी बाइक लेकर गुरुवार को किसी काम के सिलसिले में तीना बाजार पहुंचा था। बाइक को पार्क करने के बाद वह अंदर काम करने चला गया। काम खत्म कर वह 7:30 बजे बाहर निकला तो बाइक को लगाए गए स्थान पर नहीं पाया। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।