बाबा नगरी में गूंज रहा बोलबम का जयकारा
देवघर /वरीय संवाददाता। मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेले, 2024 की शुरूआत से हीं बाबा दरबार में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है लेकिन, अब मेला का रंग और भी अधिक चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को बाबा का जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालु रात से हीं कतारबद्ध हो प्रतिक्षारत दिखें। सुबह में मंदिर का पट खुलने के साथ हीं बोल बम के जयकारा के साथ पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालु कतारबद्ध हो बाबा मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कर अरघा के माध्यम से कामनालिंग पर जलार्पण कर मंगलकामना करते दिखें।
बाबा मंदिर में जहां कुछ कांवरियों को बाबा बैद्यनाथ का आरती करते देखा गया तो वहीं कुछ कांवरिया बाबा का गठबंधन करते नजर आयें। कांवरियों के अतिरिक्त काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी आज पूजा-अर्चना किया। सभी भक्त आराम से जलार्पण कर बाहर निकलते रहे। साथ हीं इनकी सुरक्षा का ध्यान लगातार मंदिर एवं रूटलाईन में तैनात दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रखा गया। रूट लाइन में भक्तो को सुगम जलार्पण कराने के उद्देश्य सभी जगह अधिकारी,पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोग तत्पर दिखे ।सुबह कतार बीएड कॉलेज के आगे निकलने लगी थी लेकिन तेजी से जलार्पण कराने को लेकर कतार जलसार पार्क से देर शाम तक चलती रही। उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कावर लेकर बाबा धाम आने वाले शिव भक्तो की संख्या में कोई नमी नहीं देखी जा रही है। सभी शिव भक्त बोलबम का नारा लगाते हुए लगातार बाबा नगरी आ रहे। कावरिया पथ में शिव भक्तो को सेवा के लिए लगे रहे ।वैसे भी बाबा नगरी में अतिथि देवों भव के साथ हर लोग सेवा भाव में जुट रहे। शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार पुलिस बलों को काफी मशक्कतो का सामना करते देखा गया। रोड किनारे लगे वाहनों से जुर्माना राशि वसूलने का दौर जारी रहा। वाहनों में जुर्माना का ऑनलाइन स्लिप लगाया जाता रहा।