बिंदापाथर। संवाददाता। शुक्रवार को जलसहिया संघ की ओर से अपनी लंबित मांगों को लेकर स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के बिंदापाथर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़वा गांव स्थित आवास पहुंच कर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में झामुमो जिला सचिव परेश चन्द्र यादव को संघ की ओर से मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित जल सहियाओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ईमानदारी पूर्वक कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन हमलोगों को अभी तक कुछ भी सुविधा उपलब्ध नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में विभाग से दिया जा रहा है। जो आज के इस बढ़ती मंहगाई में एक हजार रुपये का मूल्य कुछ भी नहीं है। कहा कि एक हजार में अपने पेट भी नहीं भर सकती है तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई कहां से कराएंगे। उक्त मांग पत्र के अनुसार एक हजार प्रोत्साहन राशि की जगह 18 हजार मानदेय दिया जाय, 20 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाय, पेयजल स्वच्छता विभाग से संचालित कार्यों को जल सहियाओं की देख रेख में किया जाय, जल सहियाओं को सालाना दो बार यूनिफार्म दिया जाय, जल सहियाओं का आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में अनुकंपा का लाभ देते हुए उनके आश्रितों को रोजगार की मुख्य धारा में जोड़ा जाय आदि मांगे शामिल है। इस अवसर पर बासंती भारती, गुमानी टुडू, अनोढी किस्कू, नमिता हेम्ब्रम, बासंती मुर्मू, माधबी बागति, मिनोति टुडू, एमेली मुर्मू, सुभाषिनी कोल आदि जलसहिया काफी संख्या में उपस्थित थे।
जेबीसी प्लस टू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक व अभिभावक की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। जिले के जेबीसी प्लस टू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विद्यालय परिसर में शिक्षक एवं अभिभावक की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन विद्यालय के शिक्षक एबीमाइल टुडू ने किया। बता दें कि आज के अभिभावक एवं शिक्षक के बैठक में मुख्य रूप से प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत से चर्चा करते हुए अभिभावकों को कहा गया कि अपने बच्चों को शत प्रतिशत विद्यालय भेजने का कार्य करें। वही उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपनी विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना चाहिए। वही विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावक को विद्यालय प्रबंधक की ओर से सम्मानित किया गया। बैठक के पश्चात सभी अभिभावकों को शिक्षकों ने पूरे विद्यालय का भ्रमण कराया और अभिभावकों ने विद्यालय के भौतिक विज्ञान के लैब, रसायन विज्ञान के लैब एवं जीव विज्ञान का लैब को दिखाया गया। इसके अलावे आईसीटी, विषय प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आधुनिक कक्षाएं, खेल घर आदि का भ्रमण कराया गया। वही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रही है, इसीलिए आप अपने बच्चों को विद्यालय भेजें ताकि आपके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को अच्छा बना सके। साथ ही, उन्होंने धन्यवाद किया। मौके पर नेपाल चंद्र दत्ता, दिवाकर मंडल ने भी उपस्थित अभिभावकों को अपने अपने विचार व्यक्त किए। अभिभावकों में सनातन सोरेन, सुधा कृष्ण घोष ने भी शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं के समक्ष अपने कई विचार रखें। बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
उपायुक्त ने की आत्मा शासकीय निकाय की बैठक
आत्मा के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए करें आवश्यक कार्रवाई
जामताड़ा। संवाददाता। समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आत्मा के तहत डिस्ट्रक्टि एक्सटेंशन वर्क प्लान, अंतर राजकीय प्रशिक्षण, राजकीय प्रशिक्षण, जिला स्तरीय प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण, अंतर राजकीय, राजकीय एवं जिला स्तरीय परिभ्रमण, कृषक क्षमता विकास एवं ज्ञानवर्धन, जिला स्तरीय प्रदर्शनी, किसान मेला, फल एवं सब्जी प्रदर्शन, किसान वैज्ञानिक अंतर मिलन, किसान गोष्ठी, कृषक पाठशाला के अलावा जिला स्तर पर विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति पर विमर्श किया गया। वहीं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, धान, दलहन, मोटा अनाज, पोषक अनाज एवं तिलहन के वार्षिक कार्य योजना पर विमर्श कर प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक के क्रम में डीसी ने आत्मा के अंतर्गत जिला एवं प्रखंड स्तर में रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए उसे शीघ्र भरने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, डीएओ लव कुमार, उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह, जेएसएलपीएस डीपीएम राहुल कुमार, गणेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
लोहारंगी विद्यालय में अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
नारायणपुर। संवाददाता। शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहारंगी में विभागीय निर्देशानुसार शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन सबसे वरिष्ठ अभिभावक शिवराम दास की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में विधालय संबधी, निपुन भारत, सौ प्रतिशत नामांकन, प्रत्येक दिन सौ प्रतिशत उपस्थिति, सरकारी मिलने वाले लाभ, पॉक्सो एक्ट, प्रयास कार्यक्रम, एफएलएन कार्यक्रम, प्रत्येक शनिवार को रेल प्रोजेक्ट, विद्यालय स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, बाल विवाह के रोकथाम एवं बाल मजदूरी नहीं करवाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहारंगी के प्रभारी प्रधानाध्यापक बाल्मीकि कुमार, बाल्मीकि यादव, वंशीधर रजक, रवि किशोर रवि, चित्रा कुमारी, स्कूल साधन सेवी समीम अंसारी, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहदेव मरांडी, संयोजिका निरोती मूर्म, जोशना नन्दू सोरेन, मनोरंजन हेम्ब्रम, मिरूदी बेसरा, लुखीराम मुर्म सहित अन्य मौजूद थे।
प्रखंड में रुआर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
नारायणपुर। संवाददाता। विभागीय आदेश के आलोक में बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं ठहराव को लेकर प्रखंड राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय नारायणपुर के प्रशाल भवन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुखदेव यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्कूल रुआर 2024 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया। पीपीटी दिखाकर कार्यक्रम के उद्देश्य एवं इनके विभिन्न पहलुओं पर बारी बारी से चर्चा की गई। चर्चा के क्रम में 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव के तथ्यों के विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यालय स्तर पर बच्चों के ठहराव के लिए विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम यथा प्रयास, प्रोजेक्ट इंपैक्ट, निपुण भारत, खेलो झारखंड आदि कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही, सभी लोगों से विद्यालय स्तर पर सहयोग की अपेक्षा की गई। बीपीओ ने 19 जुलाई से 31 जुलाई तक चलनेवाले रुआर कार्यक्रम के प्रतिदिन के क्रियाकलापों को विस्तृत रूप से बताया गया। उपस्थित शिक्षकों को कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने का आदेश दिया गया। उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मदद करने का आग्रह किया गया।
सामाजिक कुरीति निवारण योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड के सभागार भवन में सामाजिक कुरीति निवारण योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को बीडीओ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें डायन प्रथा, बाल विवाह, नशा पान, छुआछूत, दहेज प्रथा, बाल श्रम पर चर्चा किया गया। मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों से कहा कि इन कुरीतियों के कारण समाज में आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। समाज में जागरूकता अभियान चलाकर इस बुराई को समाज से दूर किया जा सकता है। मौके पर बीपीआरओ हरिपद रुई दास, महिला पर्यवेक्षिका स्मृति कणा झा, पंचायत सचिव प्रियंका देवी, कालीदास टुडू, आनंद हांसदा, सेविका लक्ष्मी मंडल, बबीता टुडू, बनानीसौ मंडल, प्रिंयका देवी, फुलमारी देवी आदि उपस्थित थे।
महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का सात दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रारंभ
जामताड़ा। संवाददाता। महाविद्यालय जामताड़ा में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने अपने वेतनमान निर्धन की मांग को लेकर महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को संघ के आह्वान पर सभी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। वही जामताड़ा शिक्षकेक्तर कर्मचारी संघ के सचिव तापस कुमार चौबे ने बताया कि लंबे समय से वेतनमान निर्धारण की मांग हम सभी कर्मचारी करते आ रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक ना तो सातवां वेतनमान के निर्धारण को लेकर गंभीर है और ना ही छठे वेतनमान में महंगाई भत्ता को लेकर गंभीर है। इसीलिए सभी कर्मचारी एक स्वर में आंदोलन एवं धरने पर बैठने के लिए विवश है। आज हम लोग महाविद्यालय परिसर में कार्यरत सभी कर्मचारी सात दिवसीय धरना प्रदर्शन आज से प्रारंभ कर रहे है। कहा कि 26 जुलाई को महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय मुख्यालय में जाकर तालाबंदी करेंगे। वहीं 27 जुलाई से विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी अंगीभुत महाविद्यालय में पूर्ण तालाबंदी सहित अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ हो जाएगी। मौके पर संघ के अध्यक्ष अंजू मुर्मू, तापस कुमार चौबे, मीरा कुमारी, भोला दास, संतोष राम, मधुसूदन साधु सहित अन्य उपस्थित थे।
चिरेका में सीवेज ट्रीटमेंट और वर्षा जल संचयन
प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की दिशा में उचित कदम
चित्तरंजन। संवाददाता। पर्यावरण प्रबंधन का सबसे जरूरी हिस्सा है वेस्ट प्रबंधन। चिरेका में वेस्ट प्रबंधन को उचित महत्व मिला है और इसे उचित मानक के रूप में बनाए रखने के लिए विभिन्न वेस्ट प्रबंधन प्रक्रियाएं अपनाई जा रही है। रेलनगरी के सीवेज जल के प्रबंधन के लिए चिरेका में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का महत्वपूर्ण योगदान है।
पूरे टाउनशिप में फैली हुई 274.036 किमी लंबी सीवर पाइप लाइन के माध्यम से टाउनशिप का दूषित जल प्लांट में भेजा जाता है। प्रत्येक आवासीय क्वार्टर और सर्विस बिल्डिंग सीवरेज प्रणाली से जुड़े हुए हैं।
चिरेका में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के दो मुख्य घटक हैं, एक्टिवेटेड स्लज प्लांट और बायो-फिल्टर प्लांट। सीवेज का प्राथमिक ट्रीटमेंट एक्टिवेटेड स्लज प्लांट में किया जाता है। स्लज परिष्कृत और हानिरहित होकर उर्वरक के रूप में उपयोग किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान मार्च, 2024 तक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ने 7,19,632 किलो लीटर दूषित जल ट्रीटमेंट हासिल किया है।
उचित प्रसंस्करण स्लज उपचार, डाइजेस्टर और ट्रिकलिंग फिल्टर के साथ उपचार के बाद उपचारित पानी को नामांकित ओवरहेड टैंक में संग्रहित किया जाता है तथा बागवानी और अन्य कार्यों के लिए इनका पुन: उपयोग किया जाता है। प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता तथा भूजल स्तर को बनाए रखने की दिशा में चिरेका ने वर्षा जल संचयन तकनीकों को अपनाया है, जिसमें कोई भूमिगत जल नहीं उठाया जाता है। भूजल स्तर को रिचार्ज करने और उथली गहराई बनाए रखने के लिए चित्तरंजन के विभिन्न स्थानों पर सात बड़े आकार के परकोलेटिंग पिट बनाए गए हैं।
मिहिजाम नप कार्यालय में मतदाता पंजीकरण को लेकर बैठक
मिहिजाम। संवाददाता। मिहिजाम नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी कक्ष में मतदाता पंजीकरण को लेकर बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में बीएलओ सुपरवाइजर बीएलओ उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ, सुपरवाइजर एवं बीएलओ को मतदाता पंजीकरण के बारे में जानकारी दी। साथ ही, बैठक में उपस्थित सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में फार्म संख्या 6, 7, 8 भरने का निर्देश दिया गया। साथ ही, निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता पंजीकरण से संबंधित इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। ताकि मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का नाम न छूटे। मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर प्रदीप कुमार सिन्हा, महादेव पाल, स्वर्ण मरांडी, राजेश झा, देवाशीष चक्रबोर्ती, रवि पासवान, बबलू शर्मा, देवाशीष माझी, जीतू शर्मा, सुनीता देवी, चंचली मोहली के अलावा काफी संख्या में बीएलओ उपस्थित थे।