-जिला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट का आयोजन
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को महतो बागान बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर महतो बागान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 06 विकेट पर 136 रन बनाए। राहुल मंडल ने 22, रोहित कुमार महतो ने 18, कुंदन यादव ने 26, बीरेंद्र राय ने 38 रनों की पारी खेली। जवाहर नवोदय के गेंदबाज अमन, इंजमाम व अभिषेक ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम 15.3 ओवर में 06 विकेट पर 138 रन बना कर 04 विकेट से मैच जीत लिया। सोनू कुमार ने 17, महेश ने 16, सोनू उरांव ने 12, अमन कुमार ने 27, रय्यान खुर्शीद 15 व साहिल राज ने 13 रनों की पारी खेली। महतो बागान के जयराम महतो, राहुल, विशाल, बीरेंद्र व रणवीर महतो ने एक-एक विकेट लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय के खिलाड़ी अमन कुमार अमन को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रक्टि अकाउंटेंट गोविंद कुमार महतो ने अमन कुमार अमन को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रक्टि सब कमेटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, जुनैद सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि 30 नवंबर को असगार्जियन बनाम माही स्पोर्ट्स येलो के बीच मैच खेला जाएगा।
अंडर-16 और 19 क्रिकेट के लिए ट्रायल एक को
साहिबगंज/संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंतर जिला अंडर-16 एवं अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए साहिबगंज जिले की टीम का गठन किया जाना है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंकुर सिन्हा ने बताया कि अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में 01 दिसंबर को सुबह 09 बजे से किया जाएगा। भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपने माता-पिता के वोटर कार्ड के साथ उपस्थित होंगे।
राज्य स्तरीय कुश्ती फ्री स्टाइल में जिला कुश्ती टीम बनी उपविजेता
-जिले को तीन स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक मिला
साहिबगंज/संवाददाता। पलामू के पिपरा में 26 से 29 नवंबर तक संपन्न 25वीं सीनियर झारखंड पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रिको रोमन एवं महिला फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुष फ्री स्टाइल वर्ग में साहिबगंज जिला की टीम उपविजेता बनी है। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 स्वर्ण, 02 रजत एवं 02 कांस्य पदक जीता है। इसमें खेल विभाग से सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में संचालित खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर के खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुरुष फ्री स्टाइल 45 किलो वर्ग में करण कुमार ने स्वर्ण, 79 किलो वर्ग में मनीष यादव ने स्वर्ण, 97 किलो वर्ग में सुशांत सौरभ ने स्वर्ण, 70 किलो वर्ग में राजीव यादव ने रजत पदक, 51 किलो वर्ग में अंकुश यादव ने कांस्य पदक, ग्रिको रोमन स्टाइल के 72 किलो वर्ग में अंगद यादव ने रजत, 63 किलो वर्ग में सोनू यादव ने कांस्य पदक जीता। उपायुक्त हेमंत सती, डीएसओ पंकज कुमार झा, जिला कुश्ती संघ की नमिता कुमारी, रमेश कुमार, गौरव झा, निमाई चौधरी, खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर साहिबगंज के कोच प्रकाश सिंह बादल को शुभकामना दी है।
धारदार हथियार से हमला कर किसान की हत्या
-पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हंसुआ को किया बरामद
बरहरवा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के चमड़ाचक के बरारी स्थित बरेली गांव में एक किसान की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की बीती रात लगभग 11 बजे थाना क्षेत्र के बरेली गांव निवासी उत्फल मंडल (20) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक उत्फल मंडल हर दिन खेतों में लगी साग-सब्जी की निगरानी कर अपने छोटे भाई विद्यासागर के साथ सोने के लिए चला जाता था। गुरुवार की रात भी खेतों में लगी साग-सब्जी की निगरानी करने के लिए गया हुआ था। इस बीच बदमाश ने उसके खेत में पहुंच कर धारदार हंसुआ से लगातार वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के छोटे भाई ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। वहीं घायल अवस्था में उत्फल को घर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। मृतक के छोटे भाई विद्यासागर ने बताया कि दोनों भाई रात को खेत में सो रहे थे तभी तीन लोग आए और उत्फल पर धारदार हथियार से वार करने लगे। उसके चिल्लाने पर सभी भागने लगे। जब लाइट लेकर वहां देखा तो गांव के ही जोधाय मंडल, सहदेव मंडल एवं रामनाथ मंडल वहां से भाग रहे थे। उन्होंने मोबाइल से अपने परिजनों व पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा थाना पुलिस अमित कुमार कश्यप ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इधर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त हंसुआ बरामद किया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
अपहृत विवाहिता को पुलिस ने दो दिनों में किया बरामद
राजमहल/संवाददाता। थाना अंतर्गत चंडीपुर गांव से अपहृत विवाहिता को पुलिस ने छापेमारी कर पश्चिम बंगाल के मालदा से बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि चंडीपुर निवासी पवन कर्मकार ने बीते 26 नवंबर को थाना कांड संख्या 203/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवा कर अपनी पत्नी का छोटे बच्चे के साथ अपहरण का आरोप अपने बहनोई राधानगर थाना क्षेत्र के खसपुरा निवासी सागर कर्मकार पर लगाया था। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के मालदा, इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र से विवाहिता प्रीति कुमारी को सकुशल बरामद कर राजमहल लाया। शुक्रवार को विवाहिता का बयान न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भूमि विवाद में मारपीट कर दंपति को किया घायल
राजमहल/संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के दरलाघाट गांव में भूमि विवाद में शुक्रवार को कुछ लोगों ने मारपीट एक दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में हेमंत महतो (42) व उसकी पत्नी रीता देवी (35) घायल हो गए। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों का इलाज किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।