: आसनसोल मंडल के लिए एक बड़ा कदम
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह बाइपास निर्माण कार्य पूरा होने के साथ, पूर्वी रेलवे का आसनसोल मंडल बहुत जल्द एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होने जा रहा है, जो रेल संपर्क को बढ़ाने, यातायात को कम करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का वादा करता है। यह महत्वपूर्ण विकासात्मक बुनियादी ढांचा माल और यात्री दोनों ट्रेनों की सुचारू आवाजाही की अनुमति देता है, जिससे रेल यातायात क्षमता में वृद्धि होगी। जसीडीह बाइपास नॉन-स्टॉप ट्रेनों को जसीडीह स्टेशन से दूर कर देगा, जिससे भीड़भाड़ कम होगी और अन्य सेवाओं के लिए समय पर आगमन और प्रस्थान संभव होगा।
लेवल क्रॉसिंग को खत्म करके एक महत्वपूर्ण संरक्षा वृद्धि करना है, जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम कम हो जाता है। बाइपास यात्रियों के लिए अधिक कुशल और आरामदायक यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगा, जिससे प्रतीक्षा समय कम होगा और क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ेगी। इस बाइपास के बनने से जसीडीह में इंजन को उल्टा घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों का कीमती समय बचेगा। इसके अलावा, इस विकास से ईंधन की खपत कम होने और निष्क्रिय समय में कमी के कारण कार्बन उत्सर्जन में कमी आने से पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
नॉन-स्टॉप ट्रेनों को बाइपास से रोजाना डायवर्ट करने से यात्री ट्रेनों के यात्रा समय में कमी आएगी, जो परियोजना के तत्काल लाभों को उजागर करता है। इसके अतिरिक्त, इस मार्ग से माल की तीव्र आवाजाही से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने, स्थानीय व्यवसायों को लाभ मिलने और रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
जसीडीह बाईपास के निर्माण के सिलसिले में, रेलवे ने जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच रेल अंडर रेल (आरयूआर) पुल के निर्माण के लिए मेमू ट्रेन सेवाओं में एक अस्थायी बदलाव की भी घोषणा की है। इस मार्ग पर सभी मेमू सेवाएं 24 अक्टूबर से शुरू होकर चार महीने के लिए रद्द रहेंगी। हालांकि, यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इस अवधि के दौरान जसीडीह और देवघर के बीच छह नई विशेष यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये विशेष ट्रेनें पूरे दिन अलग-अलग समय पर चलेंगी, जिससे दोनों स्टेशनों के बीच संपर्क सुनिश्चित होगा। जसीडीह बाइपास, नई सेवाओं की शुरूआत के साथ, आसनसोल मंडल के लिए एक परिवर्तनकारी कदम है, जिससे यात्री सुविधा और माल ढुलाई दक्षता दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
संस्मरण दिवस पर चितरा थाना में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
चितरा/संवाददाता। संस्मरण दिवस के मौके पर सोमवार को चितरा थाना में राज्य में विभिन्न कारणों से शाहिद हुए दिवंगत पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई साहेब राम किस्कू, एसआई राम अनूप प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने सामूहिक रूप से एक मिनट का मौन धारण कर मृतात्माओं की शांति के लिए कामना किया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि झारखंड के तमाम वैसे पुलिस अधिकारी व जवान जो अपने कर्तव्य निर्वाहन के दौरान शहीद हुए हैं उन्हें पुलिस विभाग कभी भुला नहीं सकती है। कहा कि सेवा ही लक्ष्य के तहत हम सभी अपने कर्तव्य का पालन विपरीत परिस्थितियों भी करते रहेंगे।
पुलिस ने रेलवे ट्रैक से युवक का शव किया बरामद
मधुपुर/संवाददाता। मुख्य रेलखंड के फतेहपुर गांव के 20 नम्बर धमना रेल फाटक के समीप अप रेलवे ट्रैकसे पुलिस ने 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल आउटर सिग्नल के बाहर रहने के कारण स्थानीय थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए देवघर भेज दिया। इधर पुलिस मृतक की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पटवाबाद गांव निवासी मोहम्मद गुलजार के रूप में की गई। पुलिस का कहना है कि ग्रामीण व स्वजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से बीमार था। रेल ट्रेक पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने वह हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी रेलवे गेट मैन ने मधुपुर को दिया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले मंे स्थानीय थाना में यूडी मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ रंगेहाथ युवक को पकड़ा
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर स्टेशन के टिकट काउंटर के पास सो रहे एक व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल निकाल कर भाग रहे युवक को आन डियुटी जीआरपी व आरपीएफ ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है।
पकड़ा गया युवक की पहचान मधुपुर के आमतल्ला भेडवा निवासी तनवीर अंसारी के रूप मे की गई है।
रेल थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी है। वर्ष 2022 मे चोरी के आरोपी मे जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में चोरी-छिनतई करने वाले अपराधकर्मी के विरुद्ध विशेष अभियान जारी रहेगा। सोमवार को उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
सीमेंट लोड ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक व खलासी
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सारठ-चितरा मुख्य सड़क स्थित घोड़दौड़ मोड़ के पास तीखी मोड़ पर अनियंत्रित होकर सीमेंट लोड एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया। जिससे वाहन के चालक व खलासी बाल बाल बच गए। घटना बीते रविवार देर रात्रि की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ट्रक वाहन संख्या डब्ल्यू बी 59 ए 6085 में पश्चिम बंगाल से सीमेंट लोड लेकर दुमका जिला के तालझारी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान घोड़दौड़ मोड़ के पास तीखी मोड़ पर चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है।
तीन नवंबर को धूमधाम से होगी चित्रगुप्त पूजा
- वैद्यनाथ चित्रगुप्त सभा की बैठक में आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी
देवघर/नगर संवाददाता। वैद्यनाथ चित्रगुप्त सभा की बैठक सोमवार को सचिव विनायक सिन्हा के आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता अनय कुमार सिन्हा ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीन नवंबर (रविवार) को परमेश्वर दयाल रोड अंबेदकर चौक के समीप भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित पर धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा की जाएगी। इस दिन दोपहर तीन बजे से बच्चों का चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। शाम छह बजे से भगवान की भव्य आरती, सात बजे दुर्गेश नंदनी छात्रवृत्ति योजना के तहत दो मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे को पांच हजार रुपए की छात्रविृत दी जाएगी। रात आठ बजे से विरादरी भोजन का भी आयोजन होगा। चार नवंबर को भगवान की प्रतिमा का विसर्जन नंदन पहाड़ तालाब में किया जाएगा। बैठक में निर्णय कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र कुमार, चंद्रशेखर सिन्हा, विनायक सिन्हा, अजय प्रसाद, राजेश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, सौरभ कुमार, अंशु कुमार, प्रत्युश कुमार सिन्हा सहित कई चित्रांश शामिल हुए।
देवघर/वरीय संवाददाता। आज दिनांक 21 /10 /2024 को हिंदी विद्यापीठ इ.एि कॉलेज में नए सत्र 2024- 26 के छात्र-छात्राओं का तिलोकचंद बाजला सभागार में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्राचार्या एवं उप- प्राचार्या के द्वारा चेयरमैन एवं उप- चेयरमैन का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। नए सत्र के छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम माननीय अध्यक्ष महोदय डॉ कृष्णानंद झा जी का आशीर्वाद लिया माननीय अध्यक्ष महोदय ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि हिंदी विद्यापीठ इ.एि कॉलेज में आप सभी सफलता की नई ऊंचाइयों को छुए। नए सत्र के सभी छात्र-छात्राओं का तिलक एवं कार्ड देकर स्वागत किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । रामराज एवं ग्रुप के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की सुंदर प्रस्तुति की गई। उप चेयरमैन श्री अशोकानंद झा जी ने कहा कि शिक्षक के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है अत: आप सभी एक अच्छे शिक्षक बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ.आशा मिश्रा ने नए सत्र के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उप प्राचार्य डॉ ऋतुरानी ने कॉलेज के अनुशासन के बारे में छात्र- छात्राओं को जानकारी दी। नए छात्र- छात्राओं ने अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी दी ।कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेम के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन मुस्कान ने दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक विभागाध्यक्ष दिव्या कुमारी की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में डॉ.गुंजा कुमारी, डॉ. ओम कुमार, सुनील नरौने, डॉ मणिकांत रजनी रंजन, दिव्यध्युति राय चौधरी ,अर्पण चटर्जी, तन्मय सरकार, संदीप खरगा ,कार्यालय अधीक्षक पंकज सिन्हा, प्रमोद पांडे, रवि झा, कार्तिक झा ,कशिश ,निर्मला देवी, वैजयंती देवी आदि उपस्थित थे।
रेल पुलिस ने हैदराबाद रक्सौल ट्रेन से भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद किया
मधुपुर :- आसन्न झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर रेल पुलिस सर्तक है । मुख्य रेल खंड के मधुपुर से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनो मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा लगार जाँच अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम मे सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन मे एस-4 बोगी के शौचालय से संदिग्ध अवस्था मे चार थैला बरामद किया गया । थैला जाँच मे भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ है ।
थैला से रॉयल स्टेग की कुल 48 बोतल व्हिस्की बरामद हुआ है । जप्त शराब की कीमत हजारो मे बताई गई
है । मौके से किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है । जप्त शराब को अंग्रेतर
कारवाई हेतु देवघर उत्पाद विभाग को सौप दिया गया
है । मौके पर रेल थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो समेत आरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद थे ।