जसीडीह/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जसीडीह नगर मंडल अध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जसीडीह के चकाई मोड़ स्थित पंडित दीनदयाल चौक पर बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाकर याद किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री राय सहित कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने पंडित उपाध्याय की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर याद किया। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की चर्चा कर उनके द्वारा समाज, राष्ट्र आदि क्षेत्रों में किये गये कृत्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रखर राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद के प्रणेता, महान राजनीतिक चिंतक पंडित थे। साथ ही कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सिद्धांतों पर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक लक्ष्य पहुंचे उन्हीं के विचारधारा से हम सभी कार्यकर्ताओं को चलने का संकल्प लेने की जरूरत है।इस अवसर पर ललन दुबे, मीडिया प्रभारी प्रमोद राय, निवर्तमान वार्ड पार्षद राजन सिंह,मुन्ना दुबे, रमेश साह, अमरजीत दुबे, वरुण दुबे आदि उपस्थित थे।
दुर्गा सोरेन यूनिवर्सिटी में भर्ती कैंप का आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। बुधवार को दुर्गा सोरेन यूनिवर्सिटी देवघर में एकदिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर अजय श्रीवास्तव एवं सुजुकी मोटर के असिस्टेंट मैनेजर मैनेजर रजनीकांत ने भाग लिया। सुजुकी मोटर गुजरात के लिए कंपनी के मैनेजर द्वारा आईटीआई पास 100 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। कंपनी द्वारा टेस्ट परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। आज के भर्ती सैकड़ों की संख्या में युवा एवं युवतियों ने भाग लिया। भर्ती कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा के मार्गदर्शन में किया गया एवं दुर्गा सोरेन यूनिवर्सिटी के चांसलर संत कुमार गुप्ता, शिवम आईटीआई के प्रिंसिपल चंदन कुमार, ट्रेनर कृष्णकांत पाठक, लिपिक समीर मरांडी, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन गुप्ता, प्रदीप कुमार रजक, सतीशचंद्र, रमेश दास का सहयोग रहा।
नासूर बनती जा रही है जसीडीह की यातायात व्यवस्था
- स्थानीय लोग के साथ यात्री परेशान
जसीडीह/संवाददाता। जिले के मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर पर स्थित एवं बाबाधाम देवघर का प्रमुख रेलवे स्टेशन जसीडीह में इन दिनों चरमराई यातायात व्यवस्था से यात्रियों सहित स्थानीय लोग परेशान हैं। जबकि जसीडीह स्टेशन से रोजाना हजारों की संख्या में बाबाधाम पूजा-अर्चना को लेकर आने वाले भक्तों, यात्रियों सहित दैनिक यात्रियों का अवागमन होता है। इतना ही नहीं जसीडीह स्टेशन से सटे बाजार, हाट, उच्च विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय आदि होने के कारण स्थानीय लोगों एवं छात्र-छात्राओं का भी रोजाना अवागमन होता है। जिसके कारण जसीडीह बाजार, चौक-चौराहे, हाट आदि में भीड़ लगी रहती है। काफी भीड़ होने के वाबजूद आटों, टोटो चालकों द्वारा यातायात के सारे नियमों को नजर अंदाज कर नौ इंट्री जोन जैसे जसीडीह बाजार, हाट आदि में वाहनों को प्रवेश कर जाता है और ऑटो, टोटो को जहां तहां, रोड पर जैसे-तैसे खड़ी कर पैसेंजर उतारते एवं बैठाते हैं। जिसके कारण ट्रेन यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जसीडीह की चरमराई यातायात व्यवस्था के कारण ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के ट्रेन भी छूट जाती है। बावजूद यातायात पुलिस विभाग की जसीडीह की चरमराई यातायात व्यवस्था को नजर अंदाज कर रही है।
संताल की लंबी उम्र को ले माताओं ने रखा जितिया व्रत
सारठ/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में माताएं अपनी संतान की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र के लिए दिन रात निर्जला उपवास में रहकर जितिया का व्रत रखीं। इस व्रत में गंधर्व राजा जीमूतवाहन की पूजा की गई और उनकी कथा सुनी गई। आस्था है कि उनकी पूजा और कथा सुनने से संतान की आयु लम्बी और स्वस्थ, सुख समृद्धि की प्राप्ति होतीं हैं। इस त्यौहार की शुरूवात माताऐं नहाय खाय के साथ शुरू की और दूसरे दिन-रात निर्जला उपवास में रहकर पूजा-अर्चना करने के बाद नवमी के दिन पारण कर व्रत का समापन की।
- मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए
मुखिया, पंचायत सचिव और वीएलई का प्रशिक्षण
पालोजोरी/संवाददाता। मनरेगा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार से प्रखंड सभागार में मुखिया, पंचायत सचिव और वीएलई का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। मास्टर ट्रेनर श्रीराम तिवारी व राजेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी। बताया कि पंचायत स्तर पर ही सभी कार्यों के सफल निष्पादन पर जोर दिया जाएगा। अनावश्यक रूप से प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। अब मनरेगा से संबंधित सभी डेटा एंट्री पंचायत स्तर पर पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक ही करेंगे । मौके पर मुखिया अंशुक साधु, नौशाद अंसारी, लालकिशोर सोरेन, मुनु चौंड़े, पंचायत सचिव बुलबुल कुमारी, पवन कुमार, प्रखंड समन्वयक मोहित कुमार, रजाउल अंसारी, पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक राजेश कुमार साह, अमित कुमार, उत्तम कुमार मंडल, सैफुल अंसारी, संदीप कुमार, जहिरुद्दीन अंसारी, प्रज्जवल कुमार, मजेबुल रहमान आदि उपस्थित थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई। मौके पर पंडितजी की प्रतिमा पर एक-एक कर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद की विचारधारा आज भी देश के प्रेरणासोत्र है। आज हम सभी को उनके दिखाइए मार्ग पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। मौके पर प्रवासी पदाधिकारी घनश्याम ठाकुर, हरीकिशोर पांडे, मोहन कुमार, विश्वनाथ रामानी, सीताराम रवानी, लक्ष्मण चौधरी,समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता नेता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मिल रहे डेंगू-चिकनगुनिया मरीज
- स्वास्थ्य टीम अलर्ट मोड पर
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लगातार जहां डेंगू चिकनगुनिया मरीजों के होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग मिल रही है। वहीं सीएचसी जसीडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वनाथ चौधरी उक्त सूचना पाकर उन क्षेत्रों में गठित स्वास्थ्य टीम भेज कर मरीजों और आसपास क्षेत्रों की सुधि ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग जसीडीह से मिली जानकारी अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसीडीह के डॉ विश्वनाथ चौधरी के दिशा निर्देश पर बुधवार को डेंगू एनएस-1 एंटीजन पॅाजिटिव मरीज की सूचना प्राप्त होने पर स्वास्थ्य टीम ग्राम सगदाहा, स्वास्थ्य उपकेंद्र टाभाघाट, ग्राम केनमनकाठी, स्वास्थ्य उपेंद्र केनमनकाठी, ग्राम रूपसागर, जसीडीह मुख्यालय अंतर्गत के घरों एवं आसपास क्षेत्रों में डेंगू-चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक कार्रवाई के तहत फॉगिंग और इलिसा टेस्टिंग हेतु ब्लड सैंपल कलेक्शन कर किया गया। साथ ही मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट कर बचाव एवं रोकथाम के उपाय से संबंधित जन जागरूकता किया गया। स्वास्थ्य टीम में इरशाद अंसारी, एमपीडब्ल्यू, प्रणय कुमार मिश्र, एमपीडब्ल्यू, प्रदीप कुमार यादव एवं फ्रंटलाइन कर्मी उपस्थित थे।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सदर अस्पताल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सदर अस्पताल के वरीय फार्मासिस्ट चन्द्र मोली, संजीव मिश्रा और अनुपम कुमार सिंह ने केक काट कर मनाया। मौके पर डॉ रवि रंजन, डॉ शंकर लाल मुर्मू तथा मनोज कुमार मिश्र ने केक खिलाकर इनका अभिवादन किया। कार्यक्रम में रवि रंजन, विभूति कुमार, विजय प्रसाद, सुमित चक्रवर्ती, विकास अकेला, बुद्धी नाथ, तापस, त्रिवेणी, निरंजन, शाहनवाज, गणेश, रिंकू सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट अहम हिस्सा हैं। इन्हें दवा की जानकारी के साथ दवा वितरण, पोस्टमार्टम, जख्म प्रतिवेदन संधारण का कार्य पूरा करना होता है। देवघर में पोस्टमार्टम, जख्म प्रतिवेदन के कार्यो से इन्हें अलग रखा जाता है।
भाजपा नगर कमेटी ने मनाई दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
मधुपुर/संवाददाता। शहर के सीताराम डालमिया रोड स्थित खेड़िया धर्मशाला परिसर में बुधवार को भाजपा नगर कमिटी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई। नगर अध्यक्ष रवि रवानी की अध्यक्षता में नगर के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई । साथ ही एकांत मानववाद के प्रेरणा भारतीयता के आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया । साथ ही कार्यकर्ताओं ने पंडितजी अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाया । मौके पर अशोक गोंड ने उनके व्यक्तित्व और त्याग की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को उनके पदचिह्नों पर चलने का सलाह दिया। एकांत मानववाद के आधार पर हमें जीवन की सभी व्यवस्थाओं का विकास करना काफी प्रेरणा स्रोत है। मौके पर गोपी बर्मन, संतोष शर्मा, लोकनाथ खंडेलवाल, बिनु यादव, ओम प्रकाश सिंह, रामा केवट, सत्यम भईया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सांकतोड़िया अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सांकतोड़िया/संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत 23 से 25 सितंबर तक ईसीएल के सांकतोड़िया अस्पताल में सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नियमित जांच, ब्लड शुगर परीक्षण, रक्तचाप माप, हीमोग्लोबिन परीक्षण आदि जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ दवाओं का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। शिविर का प्राथमिक लक्ष्य निवारक स्वास्थ्य उपायों को बढ़ावा देना और हमारे श्रमिकों के बीच संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाने की सुविधा प्रदान करना था। यह चिकित्सा शिविर हमारे अपरिहार्य कार्यबल के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए एक सहयोगात्मक प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है। तीन दिवसीय इस चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर की पहल से लगभग 120 सफाई कर्मचारी लाभान्वित हुए।
स्वच्छता संदेश वाहिनी को किया गया रवाना
सांकतोड़िया/संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय, सांकतोड़िया से स्वच्छता संदेश वाहिनी को रवाना किया गया। स्वच्छता संदेश वाहिनी को ईसीएल मुख्यालय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रम संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अभय कुमार, महाप्रबंधक (सिविल) एवं शैलेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक (सुरक्षा) द्वारा हरी झंडी दिखाकर मुख्यालय से रवाना किया गया। स्वच्छता संदेश वाहिनी 28 सितंबर तक आस-पास के क्षेत्रों में घूम-घूम कर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वच्छता के संदेश को लोगों तक पहुंचाएगी।
पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार
सारठ/संवाददाता। सारठ थाना क्षेत्र के डकाय जंगल के समीप से पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला निवासी अमित दास, बोचबांध निवासी कैलाश दास, सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव निवासी सुमेश दास, डुमरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार दास व खागा थाना क्षेत्र के परसनी गांव निवासी रजाउल अंसारी की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल सहित नौ सिमकार्ड व चार प्रतिबिंब एप में अपलोड सिमकार्ड बरामद किया है।