हाईकोर्ट के सिटिंग जज से घटनाओं की समेकित जांच कराई जाय
पटना। संवाददाता। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मोतीहारी में जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों से भेंट की औऱ शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब की घटनाओं में प्रशासन औऱ पुलिस के वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई हो। थानेदार, चौकीदार और ग्राम रक्षकों को पकड़ने औऱ मात्र उनपर कार्रवाई करने से इन घटनाओं को रोका जाना सम्भव नहीं है। श्री सिन्हा ने कहा कि पूर्व में छपरा समेत राज्य के अनेक जिलों में जहरीली शराब से सैकड़ों लोग मर चुके हैं। सरकार ने किसी भी घटना को गम्भीरतापूर्वक नहीं लिया। अब यह जरूरी है कि शराबबंदी के बाद से 7 वर्षों में हुई इन घटनाओं को ब्योराबद्ध कर समेकित रूप से इसकी जांच हाइकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाय ताकि इन घटनाओं के स्रोतों, ट्रेन्ड औऱ पद्धति के साथ षडयंत्र करने वाले लाभुकों का पता चल सके। इस प्रकार की जांच के उपरांत इनकी अनुशंसा को भी सरकार के द्वारा लागू किया जाना समाज और राज्य के लिए हितकर होगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि पूर्व की भांति कार्रवाई की खानापूर्ति के नाम पर मोतीहारी की घटनाओं के बाद गरीब और कमजोर परिवार के लोगों को पकड़ा जा रहा है। इससे सरकार को कुछ भी हासिल होनेवाला नहीं है।
श्री सिन्हा ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री जी बताएंगे कि राजद द्वारा गोपालगंज में शराब कारोबारी को उम्मीदवार बनाये जाने पर उन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की थी?
मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब के कारण हुई मौतों में मुआवजे के विषय पर सदन में सर्वदलीय बैठक करने की घोषणा की थी। अभी तक बैठक नहीं करने का क्या कारण है? यह चिंता का विषय है। मोतीहारी में पूरा सरकारी महकमा लगा हुआ है कि किस प्रकार मृतकों के आंकड़ों को कम कर दिखाया जाय। प्रशासन की ओर से लोगों को सरकारी अस्पताल में ईलाज कराने जाने से रोका जा रहा है। उन्हें कहा जा रहा है कि निजी अस्पताल ले जाएं ताकि मृतकों और बीमारों की सही संख्या का पता नहीं चल सके।
पुरस्कार प्रतिभाओं को प्रेरणा और पहचान देता है : अध्यक्ष
डीबीजीबी ने श्रेष्ठतम कार्य के लिए बैंक विभूतियों को किया सम्मानित
जमुई। संवाददाता। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, जमुई प्रक्षेत्र ने शिल्पा विवाह भवन में भव्य समारोह आयोजित कर बैंक के अतिविशिष्ट विभूतियों को एचिवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया।
डीबीजीबी के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार झा ने मुख्य अतिथि की हैसियत से नामित हस्तियों को एचिवर्स अवार्ड से नवाजा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमें अपने आस-पास ऐसे लोगों को तलाशना चाहिए जो सबसे कठिन काम कर रहे हैं और इन्हें सम्मानित करना चाहिए। डॉ. झा ने कहा कि लोग दो ही चीजों के लिए काम करते हैं, एक है पैसा और दूसरा है प्रशंसा। जब हम दिल से किसी के काम की प्रशंसा करते हैं तो उसके अंदर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की चाहत कम हो जाती है। इससे समाज में लोगों को सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। मुख्य अतिथि ने एचिवर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को एक मंच पर लाकर सम्मानित करना दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की प्रशंसनीय पहल है। इससे प्रतिभाओं को पहचान भी मिलती है और प्रेरणा भी। मुझे कहा कि प्रबुद्धजनों से अपील है कि वे समाज की तेजी से तरक्की के लिए कार्य करें और गांव के साथ राज्य और देश को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। अध्यक्ष ने जमुई प्रक्षेत्र के बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आप बैंक के प्रति यही निष्ठा जारी रखें ताकि डीबीजीबी 31मार्च 2024 में एकबार फिर उपलब्धियों की चोटी पर विराजमान हो।
क्षेत्रीय प्रबंधक ललित नारायण मिश्र ने भगवान महावीर की पावन धरा पर अतिथियों का आवभगत करते हुए कहा कि आज धार्मिक ग्रंथों में लिखे संस्कारों को दैनिक जीवन में शामिल करना नितांत जरूरी है। इससे आने वाली पीढ़ी भ्रष्टाचार से बचेगी और संस्कार में वृद्धि होगी। उन्होंने उदाहरण के साथ बताया कि अत्याधुनिक तकनीक ने भ्रष्टाचार को काफी हद तक कम कर दिया है। श्री मिश्र ने इस अवसर पर समाप्त वित्तीय वर्ष 2022 – 23 की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और बैंक के बढ़ते कदम की विस्तार से चर्चा की।
बैंक कर्मी श्वेता कुमारी, प्रभाती सेन, अनीशा कुमारी, अनुपमा कुमारी समेत सैकड़ों संबंधित जन समारोह के साक्ष्य बने और इसे भव्यातिभव्य बनाया। मौके पर बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्वर लहरियों के जरिए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और उन्हें भाव विभोर कर दिया।
सम्राट अशोक स्तंभ सौंदर्यीकरण कार्य की एसडीओ ने की जांच
जमुई। संवाददाता। नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 में अवस्थित सम्राट अशोक स्तंभ सौंदर्यीकरण कार्य की जमुई एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने जांच की। नगर क्षेत्र मुख्य बाजार में अवस्थित अशोक के प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ की घेराबंदी का कार्य नगर परिषद की ओर से शुरू किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी श्री तिवारी ने जांच के बाद बताया कि कार्य धीमी गति से चल रहा है जो ठीक नहीं है। बीरबल की खिचड़ी की तरह नहीं, बल्कि कार्य को गुणवत्ता के साथ तेजी से कराएं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इसको लेकर परिषद की ओर से 2,87,993 की लागत से उक्त कार्य को एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश नगर परिषद के कनीय अभियंता चंद्रभूषण को दिया गया है। साथ ही, नगर परिषद के सहायक अभियंता को कार्य का देखरेख किए जाने का जिम्मा सौंपा गया है। कार्य पूर्ण किए जाने की निर्धारित समय सीमा 1 माह में 9 दिन बीत चुका है। अनुमंडल पदाधिकारी ने अशोक स्तंभ को अविलंब दुरुस्त कर स्टील की जाली से बैरिकेडिंग कर उसमें बागवानी करने का निर्देश नगर परिषद् झाझा के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया था।
पशु तस्करी को जा रहे 4 पिकअप वाहन सहित तीन चालक व एक मजदुर गिरफ्तार
अलीगंज। संवाददाता। चंद्रदीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की देर रात पशु तस्करी को लेकर चार वाहनों पर बंगाल ले जाया जा रहा था। तभी चंद्रदीप पुलिस ने बहछा मोड़ के समीप पशु लदा चारो वाहन के साथ तीन चालक व एक मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि सूचना मिली कि चार वाहन पर पशु को बंगाल ले जा रहा है। तभी पुलिस ने अपना जाल बिछाया और तीन पिकअप व एक मैजिक पर लदा 6 गाय 13 बैल कुल 19 पशुओं के साथ तीन चालक जिसमें अरमान खान, भदैया थाना बाराचचटी जिला गया तथा मो अरशद, बेलहरी बेला जिला गया, रोहित पासवान और मजदुर नीरज ठाकुर दोनो भंदरा थाना खैरा जिला जमूई को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन देखते ही सभी वाहन रोककर भागने लगा, जिसमे तीन चालक व एक मजदूर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमे एक वाहन चालक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पशुओं को ये सभी गिरफ्तार चालक पशु तस्करी करने बंगाल ले जाने की बात स्वीकार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु तस्करी मामले में चारो गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।