-डीएमसी के संवेदकों द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र में हेराफेरी का मामला
देवघर/नगर संवाददाता। सरकार शहर का विकास करने के लिए कृतसंकल्प है। ऐसे में देवघर नगर निगम (डीएमसी) नगर का विकास करने में कदम आगे बढ़ाने को तत्पर है लेकिन उसके कदम पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। सरकार की ओर से नगर के करीब 120 विकास योजनाओं के लिए डीएमसी को 12 करोड़ की राशि भी मुहैया करा चुकी है, लेकिन रिपोर्ट के इंतजार में डीएमसी का कदम आगे नहीं बढ़ रहा है। सूत्र बताते हैं कि चूंकि कुछ दिनों पहले ऐसी शिकायत सामने आई थी कि कुछ संवेदक अपना मूल चरित्र प्रमाण पत्र में हेराफेरी कर निविदा प्रक्रिया में भाग लेते हैं। इस शिकायत के आलोक में उपायुक्त की ओर से एक जांच कमेटी गठित की गई थी। उक्त जांच कमेटी ने जांच भी पूरी कर ली है, लेकिन अब तक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जिसके कारण निविदा प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। हालांकि डीएमसी से संबंध रखने वाले संवेदक उक्त रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए उपायुक्त कार्यालय से लेकर डीएमसी तक का चक्कर लगाने में व्यस्त हैं लेकिन उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही है। थक हार कर संवेदक समुह सत्ताधारी दल के कुछ बडे़ चेहरे से इस बाबत गुहार लगा चुके हैं। जहां से भी उन्हें कोई ठोस आश्वासन मिला है। कुछ संवेदक समूह का कहना है कि यदि रिपोर्ट शीघ्र सामने आ जाता है तो डीएमसी के विकास की रफ्तार तेज होगी और गलत तरीके से काम लेने वाले संवेदक नपेंगे। लेकिन अब तक ऊहापोह की स्थिति होने के कारण फिलहाल संवेदकों में मायूसी छायी हुई है।
देवघर सेंट्रल स्कूल में जयंती पर याद किए गए नेताजी
देवघर/नगर संवाददाता। “तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा” का नारा देने वाले महानतम स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को उनके 126वी वर्षगांठ पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्थानीय देवघर सेंट्रल स्कूल में उन्हें याद किया गया। मौके पर प्राचार्य सुबोध झा ने नेताजी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। मौके पर पिंटू कुमार, आयुष कुमार, आदित्य, शिवम कुमार, प्रिंस राज, पलक प्रिया, मेहुल, स्वेता, प्रज्ञा दुबे व अन्य छात्र-छात्राओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ज्योतिष कुमार झा, सौरभ कुमार व अन्य शिक्षकों ने भी नेताजी को श्रद्धासुमन समर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन सुकांतो सरकार ने किया।
अंतर आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र खेल प्रतियोगिता
- क्रीड़ा किसलय केंद्र एथलेटिक्स बालक कुमैठा के खिलाड़ियों ने जीते एक स्वर्ण व एक रजत पदक
देवघर/नगर संवाददाता। राज्य स्तरीय अंतर आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र खेल प्रतियोगिता में क्रीडा किसलय केंद्र कुमैठा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खेल गांव रांची में 21 से 25 जनवरी तक प्रतियोगिता में कुमैठा में संचालित बालक एथलेटिक्स क्रीडा किसलय केंद्र के खिलाड़ियों ने आज 23 जनवरी को ट्रिपल जंप में आकाश कुमार ने स्वर्ण और सकलेन खान ने रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता में देवघर को अब तक एथलेटिक्स से कुल 5 पदक मिला है। खिलाड़ियों की सफलता पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो एवं एथलेटिक संघ के अध्यक्ष आशीष झा, सचिव मनोज मिश्रा, रजनीश कुमार, प्रशिक्षक दीपक कुमार, चंदन कुमार, अंजलि तिर्की, राहुल शाह, राहुल कुमार, नीतीश पंडित, रूपेश सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
- फाइनल में त्रिदेव 11 ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
- त्रिदेव-11 के बिट्टू को मिला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब
- क्रीड़ा भारती खेल क्षेत्र का उदय करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है : राज पलिवार
देवघर/नगर संवाददाता। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती देवघर द्वारा आयोजित विवेकानंद ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला त्रिदेव-11 वर्सेज ओल्ड मोंक के बीच खेला गया। जिसमें त्रिदेव 11 ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मंत्री श्री राज पालिवार, शिवांता हॉस्पिटल जसीडीह के निदेशक डॉ गौरव सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव कृष्णधन खवाड़े, पंडा धर्मरक्षणि सभा के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, देवघऱ नगर निगम के वरिय सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित, हार्डवेयर सैनिटरी पेंट टाइल्स मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश राय, पूर्व वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, संजय बाजपेई की उपस्थित थे। मौके पर क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री मनीष सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। इसीलिए उनकी जयंती के अवसर पर हम लोगों ने युवाओं को खेल से जोड़ने के उद्देश्य से इस नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 6100 नगद इनाम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी सहित 4100 नगद राशि इनाम स्वरूप दिया गया | वहीं मैन ऑफ द सीरीज रहे त्रिदेव 11 के बिट्टू को इनाम स्वरूप साईकल दिया गया। प्रत्येक छक्का मारने पर उद्घोषित राशि खिलाड़ियों एवं कैच लेने पर दर्शकों को प्रदान की गई। उन्होंने सबके सहयोग हेतु खासकर देवघऱ नगर निगम के सफाई विभाग का आभार व्यक्त किया। पूर्व मंत्री राज पलिवार ने कहा कि वर्तमान दौर में भारत की सभ्यता और संस्कृति का उदय हो रहा है। क्रीड़ा भारती खेल क्षेत्र का उदय करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य के साथ चित्तोलोढिया के इस मैदान में क्रीड़ा भारती ने इस दस दिवसीय क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया है। इसके लिए पूरी आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं। विजेता टीम को बहुत-बहुत बधाई दी। जबकि उपविजेता टीम को बस इतना ही कहूंगा आप मेहनत करो दोबारा खेलो और विजेता जरूर बनोगे। शिवांता हॉस्पिटल जसीडीह के निदेशक डॉ गौरव सिंह ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। ऐसे आयोजन हेतु क्रीड़ा भारती का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद। क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने कहा कि इतना भव्य आयोजन आप सभी के सहयोग से ही संभव हो पाता है। मैं आप लोगों को आशा नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले वर्षों में भी क्रीड़ा भारती खेल के क्षेत्र में इससे भी बड़े-बड़े आयोजन निरंतर करती रहेगी। जिसमें आप सभी की उपस्थिति एवं सहयोग प्रार्थनीय रहेगी। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला सह मंत्री मयंक राय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रीड़ा भारती देवघर के जिला अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव जिला, संरक्षक सोमेश दत्त मिश्रा, संजय बरनवाल, जिला मंत्री मनीष सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह, जिला सह मंत्री कुमार गौरव, मयंक राय, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, कार्यक्रम संयोजक ऋतुराज झा, कार्यकारिणी सदस्य बंशीधर दुबे, प्रशांत कुमार, दरोगा मंडल, लालू मंडल, कुंदन मंडल, राहुल सिंह, कामेश्वर ठाकुर, लखन मंडल, प्रमोद कुमार, अनूप पांडेय, सुभाष कुमार राणा, कामदेव मंडल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।