-आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम से संबंधित जागरूकता रथ प्रखंडों के लिए रवाना
-प्रथम चरण में आगामी 12 अक्टूबर को जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का होगा आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। वर्तमान झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी 12 अक्टूबर को होगी जो 22 अक्टूबर तक चलेगी। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। जागरूकता को लेकर सोमवार को डीसी वरुण रंजन ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर, डीईओ रजनी देवी, डीएसडब्ल्यूओ चित्रा यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा, एसएमपीओ पवन कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के मौके पर डीसी रंजन ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आगामी 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ ऑन स्पॉट ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा आमजनों को इसका लाभ मिल सके, वह शिविर में पहुंचे। इसकी जागरूकता के लिए दो रथों को सोमवार को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा यह रथ निर्धारित रोस्टर अनुसार जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे। डीसी ने आमजनों से अपील किया कि वह संबंधित पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में स्वयं हिस्सा लें और दूसरों को भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।