साहिबगंज। संवाददाता समाहरणालय स्थित सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं के कारण की पहचान पर विचार विमर्श किया गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलबंगा बरहेट अंचल के समीप बैरिकेड लगाने पर चर्चा हुई। इस दौरान रांगा थाना क्षेत्र में हो रहे दुर्घटनाओं के चिन्हित स्थल पर आवश्यक कार्यवाही के संबंध में समीक्षा कर एक्सीडेंटल रिर्पोटिंग फॉरमैट को भरकर समय पर उपलब्ध कराने को कहा गया। वहीं हिट एंड रन अंतर्गत मामलों पर पिछली बैठक में दिए गए निर्देश पर हुए अनुपालन पर चर्चा, सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित परिजनों को आपदा प्रबंधन से मुआवजा की समीक्षा, एंबुलेंस के क्विक रिस्पांस टाइम की समीक्षा एवं जिले में स्थित प्राइवेट एवं सरकारी एंबुलेंस की संख्या व प्रतिनियुक्ति स्थल की समीक्षा की गई। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने 108 एंबुलेंस के प्रबंधक से बातचीत करते हुए सभी थाना प्रभारियों को इसका नंबर उपलब्ध कराने एवं उनसे सीधा संपर्क कर समन्वय स्थापित कर दुर्घटनाग्रस्त को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म, ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उस पर आवश्यक कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य करना है। दुर्घटना ग्रस्त मरीज को तत्काल किस प्रकार चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो उस पर कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि जागरूकता से ही सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाई जा सकती है। समय-समय पर सड़क सुरक्षा के तहत विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम एवं यातायात नियमों से अवगत कराया जा रहा है। मौके पर डीएसपी सह राजमहल एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी, सदरा एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, एनएचएआई के अधिकारी, सिटी मैनेजर एवं अन्य मौजूद थे।