जादूगर दे रहा सामाजिक जागृति और देशभक्ति का संदेश
जादू शो में बेटी बचाओ और जल संरक्षण पर पेश किया कार्यक्रम
मिहिजाम। संवाददाता। क्षेत्र से सेट पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर इलाके में जादूगर की ओर से दिखाया जा रहा शो सामाजिक समरसता जागृति और देशभक्ति का संदेश पेश कर रहा है। इस बात की चर्चा दर्शकों में भी हो रही है। रूपनारायणपुर नगर भवन में जारी जादू शो में मशहूर जादूगर किस्मत कुमार की ओर से तरह-तरह के जादूगरी दिखाए जा रहे हैं और उनके सहायक कलाकारों द्वारा उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है। इस जादू शो में सबसे ज्यादा मनोरंजन बच्चे एवं महिलाओं का हो रहा है। जादूगर ने बताया कि सामाजिक दायित्व के तहत वह अपने शो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, माता-पिता के सम्मान की रक्षा करो, जल संरक्षण है जरूरी और देशभक्ति के प्रति अपना दायित्व को समर्पित शो कर रहे हैं जिसे हर जगह दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
चिरेका की ओर से अनधिकृत निर्माण का किया गया डेमोलिशन
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेल कारखाना के फतेहपुर इलाके के रोड नंबर 44,44अ, 45,46,48,50,51,55 के आस पास तथा बुर्नपुर रिवर साइड विद्यालय के पीछे अतिक्रमणकारियों द्वारा गैर कानूनी तौर पर निर्मित अनधिकृत 40 निर्मित घर को सोमवार को पूरी तरह से डेमोलिश किया गया। उक्त डेमोलिशन कार्यक्रम 29.07.2024 को लगभग 10.00 बजे प्रारंभ होकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। फतेहपुर इलाके के जिन अनधिकृत निर्माण को डेमोलिश किया गया उनका निरीक्षण 26.12.2023 को किया गया था तथा निरीक्षण के पश्चात मौखिक तौर पर उसी दिन उन अनधिकृत घर में रहने वालों को खाली करने के लिए कहा गया था। पर्याप्त समय देने के बाद 08.01.2024 को मामला दर्ज किया गया तथा 24.06.2024 को इसी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया, जिस में अतिक्रमणकारियों को 15.07.2024 तक अनधिकृत अतिक्रमण को हटाने का पर्याप्त समय दिया गया था। 23.07.2024 को स्टेट अधिकारियों की ओर से डेमोलिशन का आदेश जारी किया गया और 24.07.2024 को डेमोलिशन कार्यक्रम की तिथि, 29.07.2024 निर्धारित की गयी तथा 25.07.2024 को फिर से नोटिस जारी किया गया। परन्तु इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर प्रशासन द्वारा 29.07.2024 को अनधिकृत 40 निर्माण को डेमोलिश किया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन लेकर बैठक
बिंदापाथर। संवाददाता। शैैक्षणिक अंचल गेड़िया अन्तर्गत उत्कमित प्राथमिक विद्यालय मिर्गीजुरिया में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन लेकर एक बैठक हुई। बैठक में विद्यालय संचालन एवं विकास के उद्देश्य से स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर आवश्यक चर्चा किया। इस संबंध में विस्तृत चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से अध्यक्ष सरिता टुडू, उपाध्यक्ष सदानंद मरांडी के अलावे अनिता हेम्ब्रम, पर्वती टुडू, नुनी मारांडी, मायनो मारांडी, श्रीमती किस्कू, शिवशंकर मारांडी, सचिन किस्कू, रंजीत मारांडी, महावीर मुर्मू आदि को बतौर सदस्य चयन किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक अनुप कुमार सिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य, दायित्व के बारे मेें नव चयनित सदस्यों विस्तृत जानकारी दिया गया। कहा कि प्रबंधन समिति में सक्रिय सदस्यों में माता-पिता को शामिल करने का आग्रह किया। ताकि वे विद्यालय को सकारात्कम रुप से सहयोग करें। विद्यालय खुलने के पश्चात शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकें। बैठक में संकुल साधन सेवी विधान साधु, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविन्द्र टुडू के अलावा, महावीर मरांडी, शिव शंकर मरांडी, रंजीत मरांडी, नुनी मरांडी सहित स्थानीय लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।
अनियंत्रित हाईवा सड़क पर पलटा
बिंदापाथर। संवाददाता। मुर्गाबनी-कुंडहित-राजनगर मुख्य मार्ग के बिंदापाथर थाना क्षेत्र स्थित दुमदुमी गांव के समीप रविवार देर रात अनियंत्रित होकर एक हाइवा पलट गई। इस हादसा के संबंध में बताया जाता है कि वाहन संख्या जेएच 17क्यू 9441, जिस पर काला पत्थर लादकर थाना क्षेत्र के सालपातड़ा-कालुपहाड़ी पत्थर खदान से मुर्गाबनी मोड़ स्थित क्रशर जा रहा था। वाहन की गति तेज होने के कारण दुमदुमी गांव के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे ही पलट गई। मालूम हो कि उक्त सड़क होकर इन दिनों तेज रफ्तार एवं ओवर लोडेड हाइवा की आवाजाही बेरोकटोक जारी है जिस कारण आए दिन इस तरह की घटनांए होती रहती है तथा आसपास के लोगों में दहशत बना हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही बिंदापाथर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर उक्त वाहन को जब्त किया है।
संकुल स्तरीय प्रश्न मंच में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को सचिव ने किया प्रोत्साहित
जामताड़ा। संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर नामूपाड़ा जामताड़ा के वंदना सभा में विद्यालय के सचिव रमेश कुमार सिंह ने संकुल स्तरीय अंग्रेजी एवं विज्ञान प्रश्न मंच में विजेता भैया बहनों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त होती है। आपने अभी पहली सीढ़ी पर किया है, अभी आपको और अधिक मेहनत करना है। इसके आगे की विभाग स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रश्न मंच विज्ञान विषय का पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा में तथा अंग्रेजी विषय का दुमका में अगस्त माह में होगा। विजेता भैया में अंग्रेजी विषय में भैया उत्कर्ष कुमार, भैया आदित्य कुमार एवं भैया देव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान विषय में भैया अरविंद कुमार, भैया आवेश मुर्मू एवं भैया रणवीर कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री प्रभाकर महतो ने भैया बहनों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए आगे की तैयारी करने पर बल दिया।
देवलेश्वरधाम में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब
अहले सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार
नाला। संवाददाता। जामताड़ा जिला के प्रमुख धार्मिक स्थल देवलेश्वरधाम में अहले सुबह लगभग पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी। जानकार सूत्रों के अनुसार, त्रेतायुग से ही देवलेश्वर महादेव इस पुण्य भूमि पर विराजमान हैं। बाबा की अपार महिमा से आकर्षित श्रद्धालु पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलावा अन्य क्षेत्र से पहुंचते हैं। सावन का सोमवार होने के फलस्वरूप संभावित भीड़ को देखते हुए आसपास क्षेत्र के महिला पुरुष श्रद्धालु देर रात ही बाबाधाम पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बाबा मंदिर का दरवाजा खुलते ही बोलबम और हर-हर महादेव स्लोगन के साथ वे मंदिर के अंदर प्रवेश करने लगे। परिसर में उपस्थित छोटे बड़े हर कोई उत्साहित दिखे तथा भेदभाव रहित मानसिकता लेकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। पूजा और जलाभिषेक करने के लिए कतारबद्ध तरीके से बाबा मंदिर में प्रवेश करने दिया गया। हालांकि सोमवार की संभावित भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए दो अलग-अलग कतार बनाया गया था जहां शांतिपूर्ण तरीके से अंदर जाने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य, पंडा समाज और पुलिस प्रशासन सक्रिय थे। पुरानी परंपरा के अनुसार, कांवर लेकर पहुंचने वाले बाबा के भक्तों को जल चढ़ाने के लिए प्राथमिकता दी जाती है जबकि साधारण पूजा यात्रियों को कतार में खड़े होकर अंदर भेजा जाता है। संकल्प पूजा और जलाभिषेक करने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।
ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार को उपवास रखकर भगवान शिव का अभिषेक करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है तथा सभी प्रकार के बाधा से मुक्ति मिलती है। इसी विश्वास और मान्यता के अनुसार महिलाओं ने भी शुद्धाचार के साथ उपवास रखकर भगवान का जलाभिषेक किया। बाबाधाम परिसर में फूल, बेलपत्र, माला, शहद, दुध, गंगाजल, धूप-दीप, अल्पाहार आदि के दर्जनों दुकान-स्टॉल लगाए गए हैं जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
पं. ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
करमाटांड़। संवाददाता। पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को नंदनकानन परिसर करमाटांड़ एवं विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति विभिन्न जगहों से बर्दवान, पटना, धनबाद जामताड़ा से लोग पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर को नमन करने पहुंचे। वहीं पर वर्धमान की पूर्वी भाग के गांछ कमेटी की ओर से पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण संतुलन अति आवश्यक है। सौभाग्य की बात है की पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के कर्मभूमि में भी पौधा लगाने का सौभाग्य मिला। इधर नंदन कानन परिचालन समिति के लोगों की ओर से माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद समिति के अध्यक्ष देवाशीष मिश्रा ने कहा कि पंडित ईश्वर चंद्र के किए गए कार्य आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने समाज में विधवा की स्थिति को सुधारने में मदद की, जिसको प्रेरणा मानकर लोगों को आगे बढ़ना चाहिए। मौके पर तपन कुमार सेन, स्वप्न चौधरी, विनय कुमार गुटगुटीया, सच्चिदानंद सिन्हा, चंदन मुखर्जी, देवाशीष मिश्रा डीडी भंडारी, स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश सिंह समय दर्जनों लोग उपस्थित थे।
पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन विभिन्न मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन जामताड़ा। संवाददाता। जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा की ओर से गांधी मैदान में जिला कमेटी के पदाधिकारी एवं प्रमुख सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ कि आगामी 5 अगस्त 2024 दिन सोमवार को जिला के सभी जन वितरण विक्रेता मिलकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष अपनी राज्य स्तरीय मांग को लेकर किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ने बताया कि जिला के साथ-साथ राज्य स्तर के जन वितरण विक्रेताओं के साथ हो रही समस्याओं से आक्रोशित होकर राज्य सरकार की गलत नीति के खिलाफ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। आगे बताया कि ई पोस मशीन को 2जी से 4जी करने का संगठन के साथ तत्कालीन खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वरम उरांव एवं सचिव के साथ मौखिक वार्ता 9 जनवरी 2024 को हुई थी। उन्होंने कहा था कि अविलंब 4जी मशीन दुकानदारों को दिया जाएगा जो अभी तक नहीं मिल पाया है। अनुकंपा का उम्र सीमा समाप्त करने के लिए तत्कालीन मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था, जो अभी तक लागू नहीं हुआ है, जिसके कारण डीलरों में काफी आक्रोश है। नेटवर्क सर्वर की समस्या हर दिन दुकानदारों को झेलना पड़ता है, इसे अविलंब ठीक कराने की मांग की है। दुकानदारों का बकाया कमीशन, ग्रीन कार्ड, राशन चना दाल एवं नमक आदि सभी प्रकार के खाद्य का कमीशन अभिलंब भुगतान की जाए, कोरोना काल में लिए गए जुट खाली बोरा का अभी भी भुगतान नहीं हुआ है, जिसको लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम की अग्रिम जानकारी उपायुक्त के साथ-साथ उसकी प्रतिलिपि खाद्य आपूर्ति मंत्री झारखंड सरकार, खाद्य आपूर्ति सचिव झारखंड सरकार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी जामताड़ा को दे दी गई है। मौके पर जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव आदि उपस्थित थे।