जामताड़ा/संवाददाता जामताड़ा जिला के छह प्रखंडों में आरटीपीसीआर ट्रुनेट रेपिड एंटिजेन से स्वाब संग्रहण के उपरांत गुरुवार को 19 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। 959 लोगों का स्वाब संग्रहण किया गया। जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 127, ट्रुनेट टेस्ट 06 और रेपिड टेस्ट 826 हुआ। इस तरह जिला में 72 कोरोना मरीज संक्रमित होने की पुष्टि जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुमार दुबे ने की।