सुभाष चौक, इंदिरा चौक और स्टेशन रोड पर आए दिन लगती है जाम
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा शहर में इन दिनों जाम की समस्या ने जनता की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर सुभाष चौक, इंदिरा चौक और स्टेशन रोड जैसे प्रमुख चौक-चौराहों पर हर दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन स्थानों पर वाहनों की अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था की कमी के कारण जाम की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस जाम के कारण न केवल वाहन चालकों, बल्कि पैदल चलने वालों को भी दिक्कत हो रही है। कई बार तो जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि लोग को एक ही स्थान पर फंसे रहते हैं। शहर के व्यस्त इलाकों में सड़कें संकरी है और ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था भी आदर्श नहीं है, जिससे वाहनों की गति धीमी हो जाती है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का कहना है कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन को शीघ्र कदम उठाने की आवश्यकता है। बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन, चौक-चौराहों के सुधार और पार्किंग व्यवस्था को सही करने की आवश्यकता है ताकि शहर में जाम की समस्या से राहत मिल सके। लोगों का यह भी कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में जामताड़ा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और भी अधिक जटिल हो सकती है, जो शहर के विकास को भी प्रभावित कर सकती है।
समय से पहले स्कूल में छुट्टी होने पर पंचायत समिति सदस्य ने शिक्षकों को दी कड़ी चेतावनी
बच्चों को दी नियमित स्कूल आने की सलाह
करमाटांड़। संवाददाता। करमाटांड़ प्रखंड के बागबेर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागबेर में गुप्त सूचना के आधार पर पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय की छुट्टी का निर्धारित समय 3 बजे था, लेकिन विद्यालय ने 2.30 बजे ही छुट्टी दे दी थी।
इस पर पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी ने विद्यालय के शिक्षकों से तुरंत बातचीत की और इस अनियमितता पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी कोताही बरती जाती है तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी दी कि भविष्य में अगर निर्धारित समय से पहले बच्चों को छुट्टी दी गई, तो इस मामले की उच्चस्तरीय शिकायत की जाएगी। इसके साथ ही पंचायत समिति सदस्य ने छात्रों और छात्राओं से भी अपील की कि वे नियमित रूप से स्कूल आएं और पूरी निष्ठा से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने शिक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करने का प्रयास किया और यह संदेश दिया कि शिक्षा के महत्व को समझते हुए उन्हें अपनी पढ़ाई में पूरी ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए।
नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस की ओर से राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवाओं को प्रेरित करने और उनके सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खेलकूद प्रतियोगिताएं और प्रेरणादायक भाषण आयोजित किए गए, जिसमें जिले भर के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक जागरूकता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जामताड़ा के जिला खेल पदाधिकारी टी पोद्दार, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अध्यक्ष अभिषेक मंडल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को अपनी क्षमता का सही दिशा में उपयोग करने की प्रेरणा दी और राष्ट्रीय निर्माण में उनके योगदान की अहमियत को बताया।
इस महोत्सव के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच मिला और उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया।
डीसी की अध्यक्षता में जामताड़ा व मिहिजाम नगर निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं : उपायुक्त
पब्लिक प्लेस पर गंदगी फैलने से रोकने का निर्देश
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में नगर निकाय जामताड़ा और नगर परिषद मिहिजाम के विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पीएम आवास योजना शहरी, राजस्व संग्रहण और अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें और नगर वासियों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाएं। उन्होंने विशेष रूप से पब्लिक प्लेस पर गंदगी फैलने से रोकने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण को तेजी से बढ़ाने का आदेश दिया और संबंधित अधिकारियों को होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस तथा अन्य करों का शत प्रतिशत संग्रहण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ठंड को देखते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया और नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त रखने के लिए भी आदेश दिए।
बैठक में नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, नगर पंचायत जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
हर्षोल्लास के साथ हुई अन्नपूर्णा देवी की पूजा अर्चना
कुंडहित। संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड के गायसावड़ा, कोलाजोड़ा, सालूका सहित विभिन्न गांवों में मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। इस वर्ष अच्छी फसल होने से खुश किसानों ने पूरे श्रद्धा के साथ मां अन्नपूर्णा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंगलकामनाएं की। पूजा के दौरान पारंपरिक रूप से कलश स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ मंदिरों में स्थापित देवी प्रतिमाओं की पूजा की गई। पूजा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता अन्नपूर्णा के दर्शन को लेकर मंदिरों में उमड़ पड़े। अन्नपूर्णा पूजा के मौके पर चारों ओर भक्तिमय माहौल बना रहा। पवित्र वेदमंत्रो के उच्चारण से भक्ति की धारा बहती रही। क्षेत्र में विगत कई दिनों से मां अन्नपूर्णा पूजा की तैयारी चल रही थी। गायसावड़ा के पूजा कमेटी की ओर से बताया गया कि गायसावड़ा में प्राचीन काल से ही बड़ी धूमधाम से देवी अन्नपूर्णा देवी माता की पूजा हो रही है। इस पूजा की नवान्न पर्व के नाम से भी जाना जाता है। मां अन्नपूर्णा की पूजा बांग्ला अग्रहण माह की 26वीं और 27वीं तारीख को होती है। 26 तारीख को देवी मां की विधिवत पूजा अर्चना के बाद 27 तारीख को प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। पूजा सोलहआना रैयतो की ओर से कराई जाती है, जिसमें गांव के युवा पीढ़ी से लेकर बड़े-बुजुर्ग हर्ष और उमंग के साथ शामिल होकर पूजा करते हैं। कोलाजोड़ा गांव के पूजा कमेटी ने कहा कि मानपूर्ण की पूजा हमारे लिए पारंपरिक पूजा होती है, पूजा के दौरान पूरे गांव में बड़े हर्षोल्लास का माहौल रहता है। पूजा के मौके पर 13 और 14 दिसंबर को बांग्ला यात्रा पाला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, पूजा के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मौके पर पूजा कमेटी सदस्य राकेश कुमार मंडल, मंतोष घोड़ई, सुबल घोड़ई, नीलकान्त दत्ता, निताई मंडल, सुजय घोष, संदीप घोड़़ई, निमाई घोड़़ई आदि मौजूद थे।
नारायणपुर के नए थाना प्रभारी बने मुराद हसन
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर थाना के नए थाना प्रभारी मुराद हसन ने गुरुवार को योगदान किया। थाना प्रभारी मुराद हसन ने सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार के उपस्थिति में प्रभार ग्रहण किया। मुराद हसन जो जिले के बिंदापाथर में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। उन्हें स्थानांतरित करते हुए नारायणपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी मुराद हसन ने थाना क्षेत्र से अपराध पर अंकुश लगाने तथा क्षेत्र में अमन और शांति बनाने को अपनी प्राथमिकता बताया। थाना क्षेत्र के हर एक गांव की गतिविधि से पुरी तरह से वाकिफ रहुंगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण वातावरण में काम करने का निर्देश दिया। ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित किया जा सके। बताते चलें कि निवर्तमान थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया था। मौके पर नारायणपुर के कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर संचालन समिति की हुई बैठक
नाला। संवाददाता। नाला नेताजी स्टेडियम में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य ने की। मालूम हो कि आगामी 26, 27, 28 दिसंबर को होने वाले तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर बैठक की गई। बैठक के दौरान इस तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर सभी सदस्यों को कार्य दायित्व सौंपा गया और सघन प्रचार प्रसार करते हुए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सदस्यों से अपील की गई। मौके पर प्रखंड सचिव जयधन हांसदा, भवसिंधु लायेक, गुपिन सोरेन, नाला पंचायत के मुखिया अजीत मुर्मू, धोबना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नूनुधन किस्कु, शिक्षक सुरजीत भट्टाचार्य, दयामय घोष, बिश्वनाथ सोरेन सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
उपायुक्त ने की संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख योजनाओं जैसे अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, केसीसी, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और पीएम जन मन योजना सहित अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को इन योजनाओं के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से अबुआ आवास योजना के तहत द्वितीय किस्त का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करने और आवास निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी आवासों का जियो टैगिंग किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को लाभ देने पर जोर दिया और कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही मनरेगा और बिरसा हरित ग्राम योजना जैसी अन्य योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार देने, जॉब कार्ड जारी करने और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत योग्य लाभार्थियों को योजना से जोड़ने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए। ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए, उपायुक्त ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी चौक-चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा पहाड़िया गांवों में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया और अधिकारियों से इसे सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी उपस्थित रहे।