-जन कल्याणकारी योजना का लाभ समय पर लोगों को मिले, इसे लेकर जिला प्रशासन कर रही हर संभव प्रयास
पाकुड़/संवाददाता। जिला भर में केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहर के रविंद्र भवन में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी महेश संथाली के साथ-साथ मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में जिला स्तरीय विभिन्न विभाग के अधिकारी, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव व अभियंता मौजूद थे। उन्मुखीकरण कार्यशाला में सबसे पहले विभिन्न विभाग के पदाधिकारी ने उनके विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बाबत विस्तार से जानकारी दी साथ ही यह योजना धरातल पर कैसे उतारें और इसमें मुखिया किस प्रकार सहयोग करेंगे, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आमजनों के लिए योजनाएं तैयार की जाती है। इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार आमजन उठा सके, इसमें मुखिया और पंचायत सचिव का दायित्व सबसे प्रमुख होता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ आमलोगों को प्राप्त हो, इसे लेकर सबसे पहले पंचायत सचिवालय का क्रियाशील होना जरूरी है और इसके लिए प्रत्येक कार्य दिवस के दिन पंचायत सचिवालय खुले, इसका प्रयास किया जाए। इसके साथ-साथ पंचायत सचिवालय से आमलोगों का जुड़ाव हो, इसका प्रयास होना चाहिए। वहीं डीडीसी ने कई अहम विषयों की जानकारी देते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन में सभी विभागों का समन्वय रहे। इसे लेकर ही कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आगे भी हर माह इस प्रकार का कार्यशाला का आयोजन होगा और उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया और पंचायत सचिव को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजना का लाभ समय पर लोगों को मिले, इसे लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। मौके पर एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस विभाग के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने जिला में साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर मुखियाओं का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि लोगों को इस और जागरुक होना जरूरी है और सब मुखिया अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को इसके लिए जागरुक करें। उन्होंने लिंक रोड पर कोयला चोरी किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस पर लगाम लगाने का प्रयास उस क्षेत्र के मुखिया को करना चाहिए और इसके साथ-साथ गांव के विकास में मुखिया अहम भूमिका निभाये। वहीं छोटी-छोटी जो विवाद की घटनाएं हैं, उसे मुखिया अपने स्तर पर सुलझाने का प्रयास करे। डीसी मनीष कुमार ने सबसे पहले संपन्न हुए चुनाव कार्य में जिला की उपलब्धियों को सामने रखते हुए चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव संपन्न हो चुका है और अब केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आमलोगों को मिले, इसे लेकर मुखिया और पंचायत सचिव को अहम भूमिका अदा करनी है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना में जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देनी है। व्यक्तिगत लाभ से ऊपर उठकर आमजनों को सरकारी योजना से लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले हमें खुद बदलना है और उसके बाद लोगों को बदलना है ताकि विकास व कल्याणकारी योजना धरातल पर उतर सके। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्म और जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, मुखिया समेत अन्य उपस्थित थे।
पल्स पोलियो प्रचार वाहन को डीसी और एसपी ने झंडी दिखाकर किया रवाना
पाकुड़/संवाददाता। आठ दिसंबर, 2024 से जिला में प्रारंभ हो रहे पोलियो अभियान को जिला भर में सफल बनाने के लिए रविन्द्र भवन टाउन हॉल परिसर से बुधवार को डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रुप से दो प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में भ्रमण करेगी। प्रचार के माध्यम से 0 से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रचार वाहन सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत के गली, मोहल्ले में भ्रमण कर लोगों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरुक करेगा।
अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल प्रशासन ने मुख्य सड़क की करायी मापी
हिरणपुर/संवाददाता। अतिक्रमण हटाने को लेकर लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन ने बुधवार को हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क की भूमि की सघन मापी की। सीओ संजय कुमार के निर्देश पर अंचल निरीक्षक अनिल पहाड़िया, राजस्व कर्मचारी लक्ष्मी देहरिन, सरकारी अमीन एम हुसैन की ओर से मापी कार्य किया गया। नामोपाड़ा वन विभाग कार्यालय से बाजार के मुख्य सड़क होते हुए सुभाष चौक तक मापी की गई। जहां सड़क के दोनों ओर स्थित दुकान व आवासीय स्थलों पर मापी के बाद निर्धारित भूमि को चिन्हित करते हुए अंकित किया गया। बाजार के मुख्य सड़क किनारे काफी संख्या में दुकानें हैं जो वषोंर् से जस की तस स्थिति में है। इसके अलावा भी कई नई दुकानें भी बनी है। अंचल कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार बाजार के सड़क की चौड़ाई अधिकांश जगहों पर करीब 80 फीट है। इससे सहज ही आंकलन किया जा सकता है कि बाजार में दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण किया गया है। उधर बाजार के मुख्य सड़क के दोनों ओर वर्षों पूर्व निर्मित पक्की नाली जर्जर होने के कारण सड़क में ही पानी बह रहा है। जिससे सड़क की स्थिति जर्जर बन चुकी है। इस संबंध में अंचल निरीक्षक ने कहा कि बाजार के दोनों ओर की नाली जर्जर स्थिति में है, जिसका निर्माण कार्य भी होना है। इसे लेकर बाजार के मुख्य सड़क की मापी की जा रही है। अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को नोटिस की जाएगी। इसके बाद ही अतिक्रमण मुक्त को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल अतिक्रमण को लेकर इसके पूर्व भी कई बार कागजी कार्रवाई हो चुकी है। पर अभी तक इसको लेकर धरातल में ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
हटिया स्थित किराना दुकान में लगी आग
हिरणपुर/संवाददाता। जबरदहा सब्जी हटिया स्थित एक किराना दुकान में मंगलवार की रात आग लगने से सामान और खाद्यान्न जलकर राख हो गया। हटिया परिसर में पवन साहा का टिन से बना किराना दुकान है। शाम को दुकान बंद कर दुकानदार हिरणपुर स्थित आवास आ गया। इस बीच रात करीब 10.11 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान सहित वहां रखे खाद्यान्न व सभी सामान जलकर राख हो गया। मंगलवार को ही दुकानदार ने प्याज मंगाया था। आशंका जताई जा रही है कि दुकान निकट कुछ लोग ठंड के कारण आग जलाकर ताप रहा था, जिस कारण आग दुकान में लग गई। इसकी सूचना मिलते ही रात को सीओ मनोज कुमार और पुलिस पहुंची थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
एसडीपीओ ने बारी-बारी से लंबित और प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की
महेशपुर/संवाददाता। एसडीपीओ विजय कुमार ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांड, यूडी से संबंधित लंबित कांड और पूर्व से विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की। साथ ही त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं गोष्ठी में अवैध परिवहन, अवैध उत्खनन एवं अवैध धंधा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही अंतर्राज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही चेकपोस्ट पर लगातार गश्ती करने एवं संदिग्ध लोगों के ऊपर नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही फरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, नियमित रूप से रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। जेल से मुक्त हुए अपराधियों जिनमें आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती वाले अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत बनाने का निर्देश दिया। मासिक अपराध गोष्ठी में अमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनूप रोशन भैंगरा, महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार, पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार मौजूद थे।
ट्रैक्टर ट्रोली से टकरा कर पिकअप वैन हुआ क्षतिग्रस्त
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-आमड़ापाड़ा मुख्य सड़क स्थित सुरजबेड़ा के समीप बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रोली से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूबी 83-0813 दुमका की ओर से आ रहा था। घटना में किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त पिकअप वैन को कब्जे में लेकर थाना ले आई।
पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त हाइवा को किया जब्त
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोल माइंस सड़क गायबथान-गोविंदपुर के बीच कोयला लदा हाइवा पलटने से चालक डालिम शेख घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार माइंस सड़क पर चलने वाले हाइवा कोयला खदान से कोयला लोड कर पाकुड़ साइडिंग की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक चालक का संतुलन खो गया और हाइवा सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए पलट गया। आनन-फानन में घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच दुर्घटना ग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया।
ईस्टर्न रेलवे श्रमिक संगठनों की मान्यता के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू
-तीन दिनों तक चलेगी मतदान की प्रक्रिया
पाकुड़/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहर के प्लेटफार्म संख्या एक में ईस्टर्न रेलवे श्रमिक संगठनों की मान्यता के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव को लेकर रेल कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया। कर्मियों के लिए बनाए गए बूथ में रेल कर्मियों की लंबी कतारें देखी गई। लोग शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया। बताया गया कि उक्त मतदान केंद्र में पूर्व रेलवे अंतर्गत पश्चिम बंगाल के नालहाट्टी रेलवे स्टेशन से लेकर गुमानी तक के सभी रेल कर्मचारी भाग लेंगे। इस बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1209 है। वहीं मतदान केंद्र के आसपास विभिन्न रेल संगठनों की ओर से हेल्प डेस्क भी लगाया गया था। मौके पर संगठन सदस्यों की ओर से कर्मियों की आवश्यक मदद भी की जा रही थी। उक्त चुनाव में कुल पांच श्रमिक संगठन जिसमें ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्वी रेलवे तृणमूल वर्कर्स कांग्रेस एवं ईस्टर्न रेलवे एंप्लाई यूनियन शामिल है। बताया गया कि वर्तमान में पाकुड़ के बूथ नंबर 28 पर दो ही श्रमिक संगठन सक्रिय दिखे। इस अवसर पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में सहायक अभियंता विजय शंकर एवं उनके अन्य सहयोगी रेल प्रशासन की तरफ से सक्रिय दिखे। पूर्वी रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा की ओर से पोलिंग एजेंट के रूप में अमर कुमार मल्होत्रा एवं गौतम यादव शामिल हुए। ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से अजीत पाल शामिल हुए। बता दें कि तीन दिनों तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। प्रथम दिन सैकड़ों रेल कर्मियों ने मतदान में हिस्सा लिया। वहीं रेल कर्मियों ने मतदान के बाबत बताया कि ईस्टर्न रेलवे में श्रमिक संगठन के चुनाव की मान्यता के लिए भारत सरकार ने न्यूनतम 35 प्रतिशत वोट प्राप्त करने की सीमा निर्धारित की है। अर्थात जिस संगठन को 35 प्रतिशत वोट प्राप्त होगा, उसी श्रमिक संगठन की मान्यता रहेगी। वहीं चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
अवैध रूप से संग्रह किये गये बालू को किया गया जब्त
हिरणपुर/संवाददाता। रानीपुर के निकट अवैध रूप से संग्रह किए गए बालू को जिले के पदाधिकारियों ने छापेमारी कर जब्त किया। छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, एसडीपीओ डीएन आजाद, जिला खनन पदाधिकारी आदि शामिल हुए। डीसी को मिली गुप्त सूचना पर उनके निर्देश के आलोक में पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। सड़क किनारे संग्रह किए गए करीब 14-15 ट्रैक्टर बालू को तत्काल जब्त किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि संग्रह किए गए सभी बालू को जब्त किया गया। इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सर्व सनातन समाज की ओर से आज किया जाएगा धरना-प्रदर्शन
पाकुड़/संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के साथ-साथ धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध को लेकर गुरुवार को सर्व सनातन समाज की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सर्व सनातन समाज की ओर से शहर के रेलवे स्टेशन से सिद्धू-कान्हू पार्क तक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद धरना-प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जाएगा।