तीन बालू घाट जेएसएमडीसी व एक एजेन्सी करेगी संचालित
जामताड़ा। संवाददाता। जिला में बालू की किल्लत समाप्त होने जा रहा है। जेएसएमडीसी की ओर से जिला में चार बालू घाट संचालित होने जा रहा है, जिसकी सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है, जिसमें से तीन बालू घाट जेएसएमडीसी के अंदर संचालित है। वही एक बालू घाट को हाई कोर्ट के आदेश पर 30 सितंबर को पूर्व के एजेंसी को एक्सटेंशन दिया गया है, जिनका एग्रीमेंट जिला प्रशासन से हो चुका है।
बता दें की बालू घाट के टेंडर की प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण जिला में बालू की किल्लत हो गई थी। वहीं दूसरी ओर अवैध तरीके से बालू घाटों से ट्रैक्टर के माध्यम से उठाव किया जा रहा था। हालांकि प्रशासनिक कार्रवाई के कारण उस पर कुछ हद तक अंकुश लगा। उसके बाद एनजीटी लागू हो जाने के कारण बालू घाटों से बालू के उठाव पर रोक लगा दी गई थी। एनजीटी के समाप्त होते ही 2024 विधानसभा आम चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से भी कागजी प्रक्रियाएं धीमी पड़ गई थी, जिसके वजह से भी लोगों को बालू के लिए काफी परेशानी उठाना पड़ रहा था। लेकिन तमाम चीजों और परेशानियों से लोगों को निजात मिलने जा रहा है। बता दें कि आसानचुआं, अमलाचातर तथा बनखेत बालू घाट की तमाम कागजी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है और अब यहां से बालू का उठाव प्रारंभ होने जा रहा है। इसकी तैयारी भी लगभग हो चुकी है। वहीं बालू घाटों के नियंत्रण को लेकर जेएसएमडीसी के कर्मी भी जिला में पदस्थापित कर दिए गए हैं।
वही चौथा गोपालपुर का बालूघाट स्वस्तिक ट्रेडर्स को एक्सटेंशन दिया गया है। बता दें की कुछ तकनीकी करणों के कारण मामला फंस गया था, जिसके वजह से एजेंसी को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बीते 30 सितंबर को लगभग 10 माह के लिए एक्सटेंशन दिया गया है। लिहाजा अब जिले में बालू की किल्लत जैसी समस्या समाप्त होने जा रही है।
वहीं दूसरी और जिले में बालू की दिक्कत ना हो इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर ने गोपालपुर बालूघाट का निरीक्षण किया साथ। इस क्रम में उन्होंने सड़कों पर भी औचक निरीक्षण कर जांच अभियान चलाया, जिसमें एक ट्रैक्टर पर अवैध बालू लदा जब्त किया गया है। उसके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की बात डीएमओ ने कही।
सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन
नाला। संवाददाता। गेड़िया शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालुका में सोमवार को सड़क सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद तांती ने की। इस मौके पर सहायक अध्यापक नैनी प्रसाद गोराई ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह जीवन अनमोल है। हमेशा संभलकर कदम बढ़ाने की जरूरत है। इसे सुरक्षित रखना हर आदमी का परम कर्तव्य है। आए दिन अक्सर देखा जाता है कि कुछ युवा ओवरटेक कर वाहन चलाते हैं जिससे खतरे की संभावना बढ़ जाती है। दुर्घटना का प्रमुख कारण साबित होता है। चर्चा के दौरान बताया गया कि अस्पताल एवं स्कूल के सामने हार्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सभी वाहन चालक को थ्री सी पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पहला सी यानी चाईल्ड बच्चा अर्थात बच्चों के सामने वाहन धीरे-धीरे चलाना चाहिए। दूसरा सी अर्थात यानी पालतु पशु के सामने एवं तीसरा सी यानी घुमावदार रास्ते पर वाहन धीरे चलाना चाहिए। इससे बहुत हद तक दुर्घटना से बचा जा सकता है। श्री गोराई ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना एवं तेज गति से वाहन चलाकर लोग अपने अनमोल जीवन गंवाते हैं और दूसरे को भी जोखिम में डालते हैं। कहा कि दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। साइकिल और पैदल चलने के लिए यातायात नियमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है। इस मौके पर रासमणि हेंब्रम, राजेन गोराई, मंजुड़ा गोराई सहित छात्र छात्रा काफी संख्या में उपस्थित थे।
झामुमो ने निकाला विजय जुलूस
जामताड़ा। संवाददाता। हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला। जिला कमेटी के नेतृत्व में दुमका रोड स्थित पार्टी कार्यालय से विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें शामिल कार्यकर्ता बस स्टैंड चंचला मंदिर चौक मुख्य बाजार टावर चौक सुभाष चौक, स्टेशन रोड होते हुए पुन: झामुमो ऑफिस पहुंचे। जहां पर विजय जुलूस का समापन किया गया। जुलूस में शामिल पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा तथा बैनर लिए चल रहे थे। झामुमो जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। वही आदिवासी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ा डुगडुगी बजाते हुए चल रहे थे। इस दौरान आदिवासी नृत्य की टोली नृत्य करते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर झामुमो के कार्यकर्ता आतिशबाजी भी कर रहे थे। मौके पर रविंद्र नाथ दूबे ने कहा कि झामुमो की जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हेमंत सरकार ने गरीबों का बिजली बिल माफ किया, मैया सम्मान योजना का लाभ दिया, उस राज्य की जनता ने खुश होकर हेमंत सोरेन पर न सिर्फ प्यार लुटाया बल्कि विरोधियों की छुट्टी कर दी। इसलिए पूरे राज्य के झामुमो कार्यकर्ता खुश हैं और जुलूस निकालकर खुशियां मना रहे हैं। प्रदीप मंडल ने कहा कि हेमंत सरकार ने यह दिखा दिया कि जो जनता के लिए काम करता है, जनता उसी को सत्ता में रखती है अन्यथा उसे उखाड़ फेंकती है। इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। विजय जुलूस में प्रोफेसर कैलाश साव, इम्तियाज अंसारी, देवाशीष मिश्रा, लालू अंसारी जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिला परिषद की शिकायत पर हरकत में आया पेयजल विभाग
मौके पर पहुंचे इंजीनियर
कुंडहित। संवाददाता। पेयजल विभाग के वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कुंडहित मुख्यालय में बनाया गया बड़ा जल मीनार पिछले 6 महीने से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है। कुंडहित की जिला परिषद सदस्य ने पत्र लिखकर खराब पड़े जलमीनार की शिकायत करते हुए दुरुस्त करने की मांग की थी। जिला परिषद की शिकायत पर पेयजल विभाग हरकत में आया है। सोमवार को पेयजल विभाग के इंजीनियर अमन कुमार और शुभम कुमार कुंडहित पहुंचे और मुख्यालय के हटिया परिसर स्थित जल मीनार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि जल मीनार में दरार आ चुकी है। जल पंप भी खराब हो चुका है। इंजीनियरों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही जलमीनर की खराबियों को दुरुस्त कर पेयजलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। भूतपूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने बताया कि कुंडहित मुख्यालय का यह जलमीनार पिछले 6 महीने से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है। इससे मुख्यालय के 60 से अधिक घरों को पेयजल की आपूर्ति होती है। जलमीनार खराब रहने से इन परिवारों को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर बनाए गए जलमीनार से भी लोगों को कनेक्शन नहीं मिल पाया है, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ती है।
आइओसीएल पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाला दो वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार
नाला एसडीपीओं के नेतृत्व में छापामारी के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जामताड़ा। संवाददाता। पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब की ओर से हल्दिया बरौनी तेल पाइपलाइन से तेल चोरी करने के मामले में नाला थाना पुलिस को विशेष रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। आईओसीएल अन्तर्गत पाइपलाइन से तेल चोरी के कांडों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने सख्त निर्देश दिए थे। निर्देश के आलोक में नाला थाना कांड सं 58/24 में संलिप्त अपराधी के गिरफ्तारी के लिए निरंतर नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी की जा रही थी। लगातार हो रही छापामारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और मामले से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी एहतेशाम वकारिब ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस बाबत खुलासा किया। बताया कि इस कांड में संलिप्त अरविंद यादव, जौनपुर उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी रविवार को की गई है। उल्लेखनीय है कि अरविंद यादव तेल पाइपलाइन से चोरी करने वाला प्रमुख तकनिकी अपराधी है। यह नाला, आसनसोल, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश इत्यादि क्षेत्रों के पाइपलाइन से तेल चोरी करने में प्रमुख तकनिकी सहयोग प्रदान करता रहा है। पूर्व में भी यह पाइपलाइन से तेल चोरी करने के आरोप में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। वर्तमान समय में यह पुन: जेल से निकलकर तेल चोरी करने के लिए बंगाल एवं नाला क्षेत्र में रेकी कर रहा था। इसी क्रम में नाला पुलिस ने रविवार को विधिवत उसके एक सहयोगी शेख नसरूद्दीन, पाण्डेश्वर पश्चिम बंगाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद किये गए सामानों में पाइप में लगने वाले भल्व 2 इंच का 02 पीस, नट बॉल्ट कुल 12 पीस, जीओ कम्पनी का एक कीपैड मोबाइल, एक वीवो कम्पनी का एंड्राइड मोबाईल, एक्सीस बैंक का पांच एटीएम कार्ड, यूनियन बैंक का एक एटीएम कार्ड, एयरटेल कम्पनी का चार सीम कार्ड, जीयो कम्पनी का 03 सीम कार्ड शामिल है।
गाजे बाजे के साथ हुआ मां काली प्रतिमा का विसर्जन
कुंडहित। संवाददाता। अग्रहणी पूजा संपन्न होने के बाद रविवार की रात को प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में स्थापित काली प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। पूजा कमिटी की ओर से गाजे बाजे के साथ प्रतिमा को तालाबों में विसर्जित किया गया। रविवार को प्रखंड मुख्यालय में विसर्जन जुलूस निकालकर देवी की प्रतिमा का गाजे बाजे आबिर गुलाल के साथ बाजार में परिभ्रमण कराया गया। मां के भक्तों ने नम: आंखों से मां की विदाई देते हुए आसते बोछोर आबार होबे के नारे लगाए।
वहीं प्रखंड के अंबा गांव में भी विसर्जन जुलूस निकालकर प्रतिमा का धूमधाम के साथ विसर्जित किया गया। पंचायत मुख्यालय में निकाल गए जुलूस के दौरान स्थानीय लोग विशेष कर महिलाएं अपने अपने घरो से बाहर निकल मां काली को भावभीनी विदाई दी। विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों के साथ पूजा कमिटियों की ओर से जयघ्वनी के उद्घोष किया जा रहे थे। मौके पर पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय भक्तगण उपस्थित थे।
प्लस पोलियो अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
नारायणपुर। संवाददाता। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद जिले के डब्ल्यूएचओ मुनिटर विश्वदीपन बासुली, सीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह एवं बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने सुपरभाइजर एवं भेक्सीनेटर को प्रशिक्षण दिया, जिसमें उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 8 दिसंबर से होगा, जिसमें इस अभियान के तहत 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना है, जिसमें 8 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दवा पिलाने का काम करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सरल बनाने के लिए सुपरभाइजर एवं भेक्सीनेटर पहला दिन 8 दिसंबर को 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों को बूथ पर ही पोलियो का दवा पिलाने का काम करें तथा दुसरे एवं तीसरे दिन 9 एवं 10 दिसंबर को छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर डोर टू डोर पोलियो का दवा पिला कर अभियान को सफल बनाना है। इसके अलावे प्रशिक्षकों ने पोलियो का दवा पिलाने के बाद घर में एक्स और पी का मार्किंग करने के बारे में जानकरी देकर प्रशिक्षण दिया। मौके पर सुधा मिंज, बसंती मुर्मू, बेबी पुष्पा, नूर मोहम्मद, कुमारी अनुपम, सरोदी हेंब्रम, जोसफीना टुडू, फुलकुमारी हेंब्रम, आसमुन निशा आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
इग्नू की दिसंबर 24 की सत्रांत परीक्षा प्रारंभ
मिहिजाम। संवाददाता। सोमवार को जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 के केंद्राधीक्षक डॉ पूनम कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिसंबर 24 की सत्रांत परीक्षा प्रारंभ हो गई है। सोमवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 47 परीक्षार्थियों में 40 उपस्थित रहे जबकि 7 अनुपस्थित थे। परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई। मौके पर प्राचार्य कृष्ण मोहन साह सहित संजय कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, कुमारी रेखा शर्मा, राज कुमार मिस्त्री, उत्तम कुमार दत्ता आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
चिरेका में वेल्डरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र स्थित बधवार हॉल में सोमवार को को चिरेका के 360 वेल्डरों को वेल्डिंग के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चिरेका की ओर से मेसर्स ब्रेथवेट कंपनी लिमिटेड के साथ संयुक्त तत्वावधान में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने किया। मौके पर विभाग के प्रधान अध्यक्ष, वरीय अधिकारी, कर्मचारी गण तथा ट्रेनी वेल्डर्स इस सत्र में मौजूद थे। ब्रेथवेट कंपनी लिमिटेड के निदेशक (उत्पादन) संजीव रस्तोगी भी इस सत्र में मौजूद थे।
18 बैचों में 360 वेल्डरों के लिए यह प्रशिक्षण छह महीने तक जारी रहेगा, जिसके तहत सोमवार को पहले सत्र के प्रथम बैच में 20 वेल्डरों को प्रशिक्षण शुरु किया गया। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वेल्डरों को प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे।
आशा है कि, प्रशिक्षण से वेल्डरों के कौशल में वृद्धि होगी और इलेक्ट्रिक लोको फेब्रिकेशन में वेल्डिंग की गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे लोको की विश्वसनीयता में और सुधार होगा।
करोड़ों की लागत बना जल टंकी बनी महज शोभा की वस्तु
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के कई गावों के लोगों को इन दिनों जल संकट के दौर से गुजर रहे हैं। पिछले पांच महीने से यहां जल टंकी महज शोभा की वस्तु बनी हुई है। लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों रूपये की लगात से बना टंकी केवल के शोभा बढ़ा रही है और लोग जल से वंचित है।
इस संबंध में मीना देवी, अनीता कुमारी, रामा देवी ने बताया की पिछले पांच माह से जल टंकी से पानी नहीं आ रहा है। जिस वजह से पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों का कहना है की घर घर नल जल में जल नहीं मिलने से हम लोगों को पीने के लिये पानी, नहाने, बर्तन धोने, कपड़ा धोने, जानवर को पानी पिलाने आदि कार्यों के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नल में पानी आने से पानी के लिए भटकना नहीं पड़ता था लेकिन अब पिछले पांच महीने से हमलोगों को चापाकल पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है।
वहीं इस संबंध विभागीय कनीय अभियंता शेखर सुमन से बात करने पर बताया कि जल एवं स्वच्छता समिति को हेंड ओवर कर दिया गया है।
समिति में फतेहपुर पंचायत के मुखिया एवं सिमलाडंगाल पंचायत के मुखिया सहित जल सहिया को इसका संचालन करना है।
इस संबंध में जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष से बात करने पर बताया की एक जगह पाइप लीकेज हो जाने के कारण पानी आपूर्ति बंद है, जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा।