अनुदान राशि निर्धारण के लिए विचार-विमर्श
गोड्डा । संवाददाता समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को डीसी भोर सिंह यादव, एसपी नाथू सिंह मीना, डीडब्ल्यूओ अविनाश कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता और मॉनिटरी समिति की बैठक बुलायी गयी। बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गोड्डा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज एफआई आर के अंतर्गत पीड़ितों को राहत अनुदान उपलब्ध कराने के प्रावधान के आलोक में प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त अनुदान राशि निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसहमति से प्रथम किस्त की राशि 17 पीड़ितों में से 12 के लिए अनुशंसा की गई बाकी 5 मामलों में संबंधित थानों से आरोप पत्र दाखिल होने के बाद राहत अनुदान की राशि के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। 10 पीड़ितों के लिए द्वितीय किस्त की राशि के राहत अनुदान स्वीकृति के संबंध में समिति के द्वारा अनुशंसा की गई। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पोड़ैयाहाट, विधायक प्रतिनिधि महागामा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कुमुदनी टुडू, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
डीसी ने जेएसएलपीएस डीपीएम को पलाश मार्ट आउटपुट बढ़ाने के दिये निर्देश
-बैठक में बाल विवाह में कमी लाने पर विशेष जोर
गोड्डा। संवाददाता समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को डीसी भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस के द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। पिछली बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीसी ने जेएसएलपीएस के डीपीएम राहुल रंजन को जिले में पलाश मार्ट के एक बिजनेस मॉडल तैयार करते हुए उसे नए रूप में विकसित कर लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक पलाश मार्ट के आउटपुट को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ प्रखंड के सभी पलाश मार्ट में बांस से संबंधित बने उत्पाद को बिक्री करने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, दीदी बगिया योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना प्रगति की जानकारी प्राप्त कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। डीपीएम राहुल रंजन के द्वारा सखी मंडल (एसएचजी) और ग्राम संगठन के गठन की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष सखी मंडल गठन के कुल लक्ष्य 475 के विरुद्ध 69 सखी मंडल का गठन किया गया। वहीं 34 ग्राम संगठन के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 3 ग्राम संगठन का गठन हो चुका है। उनके द्वारा बताया गया कि एसएचजी समूह को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1709 के विरुद्ध 417 चक्रीय निधि राशि का संवितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के रूप में 1624 लक्ष्य के विरूद्ध 318 की उपलब्धि प्राप्त की गई है। डीपीएम के द्वारा वित्तीय वर्ष में फर्स्ट क्रेडिट लिंकेज के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि 3057 के विरुद्ध 163 समूहों का फर्स्ट क्रेडिट लिंकेज तथा 1863 के विरुद्ध 302 समूहों का द्वितीय क्रेडिट लिंकेज प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले के एसएचजी समूह से जुड़े 95,299 महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 84,407 महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 659 महिलाओं को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा 646 महिलाओं को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया है। एसएचजी से जुड़े महिलाओं को विभिन्न आजिविका कार्यो से जोड़ने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8083 लक्ष्य के विरुद्ध 4781 कृषक महिलाओं का पंजीकरण किया गया। जेएसएलपीएस डीपीएम ने बैठक में उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं साहयता समूह में भाग लेने वाली महिलाओं का क्षमता वर्धन कर किशोरियों के आकांक्षाओं को पूरा करने एवं बाल विवाह में कमी लाने पर विशेष जोर देने के लिए कहा गया।