जसीडीह/संवाददाता। महागठबंधन के द्वारा रुईया धर्मशाला जसीडीह में देवघर जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजा साहिल के अगुवाई में देवघर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का अभिनंदन समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। इस दौरान जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष-सह-कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय, जिला के सदस्य दिनेश कुमार मंडल एवं देवघर प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव को माला पहनाकर बधाई दी गयी। मौके पर महागठबंधन के नेताओं के अलावे शहर के प्रबुद्ध व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को रखा। जिस पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि आपके द्वारा हम सबों को सम्मान दिया गया, जिसके हम ऋणी रहेंगें। हम अपनों जिम्मेदारी अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे। झारखंड के लोकप्रिय महागठबंधन की सरकार आम जनों के हित में कार्य करते आ रही है। हर वर्ग एवं हर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए एक से बढ़कर एक महत्वाकांक्षी योजनाएं ला रही है। इसके लिए हर पंचायत और वार्ड स्तर पर जनसमस्याओं के समाधान के लिए,योजनाओं के निर्माण,रोजगार सृजन,कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एवं अन्य विषयों को लेकर आप की “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम लेकर आई है। जहॉं ऑन द स्पॉट आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निष्पादन किया जा रहा है।जसीडीह प्लास-टू विद्यालय नहीं है इसके लिए आपकी बातों को गंभीरता पूर्वक सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगें। इसके पश्चात वार्ड नंबर एक के निवासियों द्वारा गंदगी के अंबार से मुक्ति पाने के लिए धोबिया गली में एक नाला निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया गया।
मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह,कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष आदित्य सरोलिया, राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव मनोरंजन यादव, राहुल राज, गोपाल देव, कांग्रेस के रमेश कुमार ,रिशु राउत, अशोक राउत, मनोज सिंह, दिवाकर, रवेश, विक्की, राजू, सोनू, पंकज, बिरेंद्र, संतोष राउत, जेएमएम के शेखर राउत, उमेश यादव, इल्याश और आरजेडी की ओर से रणवीर निपेंद्र समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।