-आन स्पॉट दर्जनों मामलों का हुआ निष्पादन
पाकुड़/संवाददाता। जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ की अगुवाई में आन स्पॉट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के दादपुर, नरोतमपुर पंचायत, हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया पंचायत, अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा पंचायत, महेशपुर प्रखंड के बाबुदाहा पंचायत, पाकुड़िया प्रखंड के फुलझिंझरी पंचायत, नगर परिषद के वार्ड संख्या 02 में किया गया। वरीय पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गये। जिन्हें क्रमवार अहर्ता अनुरूप निष्पादित करने की बात कही गयी।
मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। साहेबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर डहरलंगी के समीप एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सं. जेएच 16 सी 4714 पर सवार होकर तीन व्यक्ति धरमपुर से लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहा था कि डहरलंगी के समीप मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क किनारे झाड़ी में जाकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया। गंभीर रूप से सुन्दपहाड़ी निवासी नंदलाल कर्मकार (30), का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है जो बेहोश है। जबकि दो व्यक्ति बिना प्राथमिक उपचार कराये ही अस्पताल से भाग गये। प्रभारी चिकित्सक एहतेशामउद्दीन ने बताया नंदलाल का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया जाएगा।
पुलिस ने एक ट्रैक्टर किया जब्त
पाकुड़/संवाददाता। बीती रात करीब 2:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी सिरसाटोला मुख्य सड़क पर अवैध कोयला परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को मुफस्सिल थाना की गश्ती टीम ने ने ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन सं. जेएचएस 17पी -1138, महिंद्रा 475 डीआई 221901 को किया है। वहीं मामले को लेकर चालक एवं मालिक के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 255/22 दर्ज करते हुए पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है।