साहिबगंज। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को जिले भर के 1557 स्कूलों, कॉलेजों व 1688 आंगनबाड़ी केंद्रों में कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गयी। इस क्रम में डीआरसीएचओ डॉ. रंजन कुमार, अर्बन एमओ डॉ. अमित कुमार, डीपीएम अनिमा किस्कू, अमित कुमार ने संत जेवियर स्कूल में बच्चों को दवा खिलाई। इधर मध्य विद्यालय तालाब में कृमि दिवस पर बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गयी। मौके पर अशोक कुमार साह, जितेंद्र हरी, शैलेंद्र हरी, सान्तना पाल, अशोक प्रमाणिक, रुबी देवी, सुचिता कुमारी एवं प्रभारी मनोज कुमार राय व अन्य मौजूद थे। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग ने 1 से 19 वर्ष के 6,19, 864 बच्चे व किशोर-किशोरी को कृमि की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा था। वहीं छूटे हुए बच्चों व अन्य को मोपअप राउंड में 20 अक्टूबर को कृमि की दवा खिलाई जाएगी।
गुवाहाटी से 10 चक्का हाइवा बरामद
साहिबगंज/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा निवासी शोएब इकबाल को धोखा देकर गुवाहाटी ले जाए गए 10 चक्का हाइवा पुलिस ने गुवाहाटी के बयहाटा, सरायली थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। शोएब ने शिकायत की थी कि गुवाहाटी के सरयाली गांव के बायहटा थाना निवासी किशोर कुमार डेका ने वर्ष 2018 में एक लाख, तीस हजार रुपया प्रति माह पर हाइवा ट्रक संख्या जेएच 17जे 0384 को उससे किराए पर लिया था। किशोर कुमार डेका ने 2 महीने तक निर्धारित किराया दिया। इसके बाद रुपये न देने के लिए टालमटौल व बहानाबाजी करने लगा। कुछ दिन बाद किशोर ने बातचीत बंद कर दी तब शोएब इकबाल ने नगर थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की थी। नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने बताया कि पुलिस को ट्रक के गुवाहाटी में खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद नगर थाना से एएसआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त करके साहिबगंज लाया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
पीड़िता ने न्याय की लगायी गुहार
बरहरवा/संवाददाता। बरहरवा थाना में दर्ज यौन शोषण के एक मामले में अनुसंधान में हो रही देरी से क्षुब्ध पीड़िता ने अब राजभवन व पीएमओ कार्यालय में इसकी शिकायत की है। जिसमें पीड़िता ने बताया है कि कांड संख्या 82/22 में अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। पीड़िता ने मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
राजमहल विधायक ने देखा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण
साहिबगंज। सदर प्रखंड के महादेवगंज, श्रीराम चौकी स्थित
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में सोमवार को मैटिक्स फटीर्लाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड एवं सुकृत फॉरवडिंर्ग एजेंसी के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खतों में 16 हजार करोड़ से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त सीधा किसानों बैंक खतों में हस्तांतरित करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने शिरकत की। इस दौरान सभी प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव, प्रदर्शनी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्र के उद्घाटन के साक्षी बने। पीएम ने एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना का शुभारंभ किया। वहीं भारत यूरिया बैग लॉन्च किया। मौके पर आत्मा उपनिदेशक अजय कुमार पूरी, सुकृत फॉरवडिंर्ग एजेंसी के प्रोपराइटर सुमित कुमार सिंघानिया, मैटिक्स फटीर्लाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रभारी आकांक्ष सिरोही, मनोज यादव, गौतम पंडित, सुरेश निर्मल, बास्की यादव, किसान मो शहाबुद्दीन, श्रीकृष्ण यादव, नारद यादव, गोपी कृष्ण ठाकुर, संतोष, भोला, परशुराम सिंह, प्रदीप, अनमोल, जय नारायण मंडल सहित कई किसान मौजूद थे।