साहिबगंज। संवाददाता मोहब्बत के परवान चढ़ने व लड़की के बालिग होने से पहले की आशिक ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को पश्चिम बंगाल के फरक्का बराज में फेंक आया। कोई सुराग, नहीं कोई गवाह नहीं। बस लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और एक महीने में अनोखे हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया।
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने रविवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी होपना मुर्मू ने तीनपहाड़ थाना में 16 दिसंबर 2021 को आवेदन दे कर बताया था कि उनकी 13 साल की बच्ची पिछले डेढ़ महीने से घर से लापता है। साथ ही उसके पिता ने मामले को लेकर स्थानीय रहमान अंसारी पर अपना शक जाहिर करते हुए बताया था कि उसी ने उनकी बच्ची को कहीं छुपा रखा है। मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए तीनपहाड़ थाना में कांड संख्या 84/21 दर्ज करते हुए राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। जिसके बाद पुलिस ने पेशेवर तरीके से तकनीक का इस्तेमाल कर रहमान अंसारी को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने पीड़िता के की-पैड मोबाइल, वारदात में प्रायुक्त वीवो कंपनी का मोबाइल व आरोपी का की-पैड मोबाइल बरामद किया है। एसपी ने बताया कि रहमान अंसारी ने पूछताछ में कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि लड़की शादी के लिए दबाव बनाने लगी थी। शादी नहीं करने पर केस कर फंसाने की धमकी दे रही थी। रहमान लड़की को 31 अक्टूबर 2021 को अपने साथ लेकर ट्रेन से फरक्का निकला था। इस दौरान रास्ते में ही उसकी हत्या कर शव को फरक्का बैराज में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि लड़की का शव अब तक बरामद नहीं किया जा सका है।फरक्का व निकटवर्ती थानों से संपर्क कर शव की तलाश करने की कोशिश जारी है। आरोपी से बरामद मोबाइल भी खंगाला जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में राजमहल एसडीपीओ अरविंद सिंह, तीनपहाड़ थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व अन्य मौजूद थे।