कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
मेहरमा । संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी क्षेत्र के जिप सदस्य निरंजन पोद्दार की जीत के खुशी में बुधवार को उनके निजी आवास पर कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान पूर्वक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद निरंजन पोद्दार ने सभी कार्यकर्ताओं के कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि उनकी जीत नहीं जनता की जीत हुई है। मौके पर मनमीत पोद्दार, निसार अहमद, श्याम रमानी, गुरुदेव राय, विष्णु राम, हलेन्द राम, गणेश मंडल, संतोष महतो, मनोज पोद्दार, बबलू मंडल, मांगन महतो, मदन रजक, मोनू कुमार राम, अशोक राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
दीवाल कट कर चोरों ने की तीन दुकानों में चोरी
बसंतराय। संवाददाता थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के सरारी पहाड़ी के समीप संचालित तीन दुकानों में चोरों ने देर रात दीवाल काट कर नगदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। दुकान संचालक सद्दाम हुसैन, जाहिद, फैजुद्दीन ने बताया कि हर दिन की तरह दुकान को मंगलवार देर रात बंद कर घर में सोने गए थे। इसी क्रम में चोरों ने तीन दुकानों का दीवाल काट कर नगदी और अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। बताया गया कि सुबह छह बजे जानकारी मिलने पर घटना की जानकारी बसंतराय थाना को दी गई। जहां इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, थाना प्रभारी ज्योतिष जायसवाल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। सभी दुकान संचालकों ने बताया कि चोरों ने एसबीआई के सीएसपी केंद्र से 20 हजार नगद की चोरी कर ली। वहीं साकिब वस्त्रालय से कीमती कपड़े की चोरी कर ली। वहीं मनिहारा दुकान से भी सामान की चोरी कर ली।