सारठ/संवाददाता। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के युवा नेता रघुनंदन प्रसाद सिंह ने सारठ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए एक अभियान चलाकर सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कई युवाओं को पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाने में लगातार जुटे हुए हैं। बताया कि 14 जुलाई को जिला कमेटी का विस्तार देवघर में किया जाएगा। सारठ विधानसभा क्षेत्र के सारठ, पालोजोरी और करमाटांड के जनप्रतिनिधियों और युवाओं से पार्टी में जुड़ने के लिए इन्होंने अपील भी की है। इन्होंनेे बताया कि पार्टी में सदस्यता अभियान जारी रहेगा तथा पार्टी एक बूथ पर 100 यूथ की तर्ज पर पार्टी का विस्तार किया जाएगा।
विपदतारिणी पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी में विवाहिताओं ने शनिवार को दूसरे चरण के विपदतारिणी व्रत की पूजा ब्लॉक रोड स्थित काली मंदिर में की। रथयात्रा के बाद पड़ने वाले मंगलवार और शनिवार को विपदतारिणी व्रत की पूजा की जाती है। परिवार की खुशहाली के लिए विवाहिताएँ विपदतारिणी व्रत की पूजा करती हैं। बंगाली समुदाय की महिलाओं द्वारा इस व्रत की पूजा की जाती रही है, लेकिन अब अन्य समुदाय की महिलाएं भी उत्साह के साथ विपदतारिणी व्रत की पूजा करने लगी हैं। विपदतारिणी को मां दुर्गा का ही एक रूप माना जाता है। पालोजोरी के विभिन्न मंदिरों में इसकी पूजा की जाती है। विपदतारिणी व्रत की पूजा में लाल डोरी का विशेष महत्व है। पूजा के बाद लाल डोरी को व्रत करने वाली विवाहिता सहित परिवार के अन्य लोग बांह पर बांधते हैं। इसे रक्षा सूत्र के तौर पर बांधा जाता है। विपदतारिणी व्रत की पूजा में तेरह किस्म की मिठाइयाँ पूजा में चढ़ाई जाती हैं, इसको लेकर बाजार में मिठाई की बिक्री जोरों पर रही।
मोबाइल व इंटरनेट का दुरुपयोग कर बच्चें भविष्य नहीं करें बर्बाद : हफीजुल
- मंत्री ने विभिन्न स्कूलों के 229 विद्यार्थियों के बीच किया साइकिल का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को स्थानीय अंची देवी बालिका प्लस टू विद्यालय परिसर में कल्याण विभाग द्वारा उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के वर्ग आठ के 229 छात्र-छात्राओं के बीच समारोहपूर्वक साइकिल वितरण किया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए मंत्री हफीजुल ने कहा की सरकार का प्रयास है की उन्नति का पहिया के माध्यम से प्रगति की ओर आप निरंतर बढ़ते रहें। बच्चों को मोबाइल व इंटरनेट से दूर रहने का सलाह दिया। इस योजना से छात्र एवं छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए राज्य सरकार यह योजना चला रही है। 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। जिले मंे कुल 25 हजार बच्चो को साइकिल देने की योजना है। शिक्षकों को बच्चे की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
क्षेत्र मे कई विकास योजनाओ पर तेजी से काम चल रहा है।
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे, बीडीओ संजय कुमार, बीइइओ कैलाश मरांडी, फैयाज कैसर, दिनेश्वर किस्कू, आबूतालिब अंसारी, अल्ताफ हुसैन, समीर आलम, प्रकाश दास समेत विद्यालय शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
एक पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता मो. सिहाउद्दीन ने एक व्यक्ति पर बिजली चोरी का प्राथमिकी थाना मंे दर्ज कराया है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार शहर की विभिन्न मुहल्लो का निरीक्षण किया। इस बीच खलासी मोहल्ला में एक व्यक्ति को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। बताया कि बिजली चोरी से विभाग को करीब 10 हजार की राजस्व का क्षति पहुंचा है। शिकायत पर पुलिस मामल दर्ज कर जांच कर रही है।
बाल मजदूरी कराने का लगा आरोप, होटल संचालक पर मामला दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। शहर के कुम्हार टोली रोड स्थित आनंद होटल के संचालक राजेश पंडित पर देवधर के श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह ने बाल मजदूर निषेध अधिनियम के तहत थाना मे मामला दर्ज कराया गया है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले महीने होटल में श्रम विभाग की गठित टीम ने होटल में छापेमारी किया था। इस दौरान होटल में एक बाल किशोर को काम करते हुए पकड़ा गया था। विभाग के द्वारा होटल से बच्चंे को मुक्त कराया गया। उसे चाइल्ड हेल्पलाइन देवघर को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि होटल संचालक पर श्रम विभाग ने जुर्माना भी किया था। इसके बावजूद भी वह बाल श्रम का उल्लंघन करता रहा। पुलिस ने होटल संचालक पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
गुरु गोष्ठी में बीडीओ ने दिये कई निर्देश
मारगोमुंडा/संवाददाता। मध्य विद्यालय मार्गोमुंडा में शनिवार को बीइइओ राबिन चंद्र मंडल की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान बीइइओ ने विद्यालयों में संचालित योजनाओं का बारी-बारी से समीक्षा की। साथ ही सभी सचिवों को यूसीओ क्लब की बैठक करने, विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रखने, सिविल वर्क का उपयोगिता प्रमाण पत्र, एसएमसी की बैठक नियमित करने, मिड डे मिल नियमित रखने, दिव्यांग छात्रों का सर्वे करने आदि का दिशा निर्देश दिया। कहा विद्यालयों में मध्याह्न भोजन किसी भी स्थिति में बंद ना अन्यथा संबंधित विद्यालय के सचिव पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोज कुमार शर्मा, कनीय अभियंता परवेज आलम, मुजाहिद अंसारी, छोटेलाल किस्कू, मकसूद अंसारी आदि मौजूद थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 3.56 करोड़ की वसूली
मधुपुर/संवाददाता। व्यवहार न्यायलय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत मे सुलह समझौता के आधार पर 812 मामले सलटाए गए। जिससे 3 करोड 55 लाख 83 हजार 336 रुपये की रिकार्ड वसूली की गई। जिसमें क्रिमिनल कंपाउंड के 755 मामले सलटाए गए जिससे 109600, बैंक के 42 मामलो का निष्पादन हुआ जिससे 3409766 का रिकवरी हुआ । एमभी के एक मामला सलटाया गया जिससे 470000 की वसूली हुई। इधर मधुपुर और जसीडीह के रेलवे एक्ट मे सबसे अधिक 49894 मामला सलटाए गए जिससे 3 करोड 16 लाख की वसूली हुई। लोक अदालत में कुल चार बेंच बनाए गए थे। जिसमें जिला एडिशनल सेशन जज -1 श्याम नंदन तिवारी, सिविल जज सीनियर डिवीजन -1 रवि नारायण, रेलवे मजिस्ट्रेट जूलियन आनंद टोप्पो, एसडीएम सुचिता निधि तिग्गा शामिल थी। मौके पर अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा, विनोद कुमार सिन्हा, राजकुमार भगत, दीपक कुमार, संजय सिंह, कौशल किशोर दुबे, सरिता कुमारी समेत कोर्ट कर्मी मौजूद थे।
किसानों के बीच मछली जीरा का वितरण
सारवां/संवाददाता। पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पहल सारवां के मछली उत्पादक किसानों को स्वावलंबी बनाने को लेकर रक्ति एवं दोंदिया पंचायत में मछली जीरा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मत्स्य विभाग द्वारा पिकअप में लाये गये मछली जीरा का वितरण समाजसेवी सह पूर्व मुखिया जयप्रकाश राय, टीम बादल के लालू यादव, सुबोध झा, दिनेश कोल, संजय कोल द्वारा मछली उत्पादन को बढावा देने के लिये विभिन्न प्रजातियों के मछली जीरा का वितरण किया गया। मौके पर बताया कि दोंदिया में 160 पेटी व रक्ति में 130 पेटी मछली जिसमें प्रत्येक पेटी में 50 हजार मछली जीरा किसानों को प्रदान किया गया। इस दौरान मौके पर जयकांत झा, बाबूकांत झा, पुरुषोत्तम साह, छोटे साह, जयप्रकाश राय पूर्व मुखिया, प्रमोद राय, पप्पू सिंह, गेनालाल पंडित, शिवन यादव, पिंअु हाजरा, विनोद यादव,किशोर यादव, दशरथ यादव, रामभजू साह, बलराम साह, कुमरमनी यादव, अनंत झा, सुशील झा, शुभंकर झा सहित लाभुक किसान उपस्थित थे।
बाइक चोरी की शिकायत
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के डकाय गांव निवासी राजेंद्र राणा ने थाना में थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी की शिकायत की है। बताया कि वह डकाय के जियाखाड़ा में शादी समारोह में शामिल होने बाइक संख्या जेएच 15 एम 4562 से गया था। गाड़ी बाहर लगाकर अंदर गया और वापस आया तो बाइक गायब पाया। पुलिस आवेदन के आधार शिकायत दर्ज कर छानबीन कर रही है।
बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक
सारवां/संवाददाता। बीडीओ रजनीश कुमार के द्वारा मतदाता सूची पूनरिक्षण को लेकर प्रखंड सभागार मंे बीएलओ की विशेष समीक्षा बैठक की गई.समीक्षा के क्रम में 24 जून से चल रहे मतदाता सूची सर्वे कार्यक्रम को लेकर 85 बूथों के बीएलओ को पूर्व में दिये गये निर्देश मतदाता सूची में 18 वर्ष पूरा करने वाले लोगों को नाम जोडने, मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने, स्थानांतरण करने वाले लोगों को हटाने आदि की समीक्षा की गई. इस दौरान 49 बूथों पर पांच से कम प्रपत्र भरने ,10 बीएलओ को टारगेट के अनुरूप जीरो रहने पर सख्त हिदायत दी गई .कहा 24 घंटे में अपने अपने तय लक्ष्य को पायें और सभी प्रपत्रों को आन लाइन करें. कहा अगर किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो संपर्क करें समाधान किया जायेगा. सुपरवाइजर सुनील कुमार झा, वसंत ठाकुर, मनोज द्वारी, आशिष कुमार दुबे, प्रेम कुमार, प्रमीला यादव, गीता कुमारी सिंह, मीना कुमारी, सुमित्रा वर्मा, रीता कुमारी, बेबी कुमारी, बीपी कुमारी, आशा देवी, रिंकू देवी आदि प्रखंड के 85 बूथों के बीएलओ ने बैठक में भाग लिया.
सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंत्री इरफान से मिले दुमदुमी मुखिया
- सौंपा मांग पत्र
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुमदुमी पंचायत के मुखिया शमीम अंसारी सड़क निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी से उनके आवास पर मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। साथ ही अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि देवघर जिला को जामताड़ा जिला से जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण शेरडीह-बरमसिया मुख्य सड़क वर्तमान में काफी जर्जर हो गई है, जिससे आवागमन करने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि खासकर बारिश के मौसम में उक्त जर्जर सड़क पर नर्क जैसी हालात पैदा हो जाती है। साथ ही मुखिया शमीम ने मंत्री को मांग पत्र के माध्यम बताया कि यह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है। यह सड़क निर्माण हो जाय तो जामताड़ा जाने के लिए सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों के लिए दूरी काफी कम हो जायेगी। उन्होंने मांग किया कि 25 प्रतिशत आबादी वाले मुस्लिम बहुल गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण होना चाहिए। जिससे पिछड़ा, आदिवासी व अल्पसंख्यक लोगों को लाभ मिल सके। मुखिया ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाई जायेगी। मौके पर रामरतन मंडल, इम्तियाज अंसारी, रियाज अंसारी, अख्तर अंसारी, महफूज आलम, मुजफ्फर हुसैन, साबिर हुसैन, हबीब अंसारी, जहन मियां, मकसूद आलम, संजय यादव आदि साथ में थे।
कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही मधुपुर में होगी जीत : रवीन्द्र राय
- भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने संगठन को लिया धारदार बनाने का संकल्प
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय स्टेशन रोड स्थित रेलवे बैडमिंटन हॉल में शनिवार को भाजपा अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के पूर्व सांसद रविन्द्र राय, पूर्व मंत्री राज पलिवार, जिला प्रभारी सत्येन्द्रनाथ सिंह मौजूद थे। अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय ने विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मधुपुर की धरती पर जनसंघ के समय में डॉ अजीत बनर्जी ने जीत की शुरुआत की थी। उन्होंने यहां से तीन बार चुनाव जीता है। आप पार्टी के विचारधारा को जिंदा रख हुए हैं। लोकसभा में मधुपुर विधानसभा से लगातार भाजपा के पिछड़ने को लेकर कहा कि इतने बड़े पंचायत जहां 409 बूथ हो, वहां इतने कम अंतरों से क्यों पिछड़ रहे हैं, इसके कारण को समझना होगा और उस पर सभी कार्यकर्ताओं को काम करना होगा। प्रदेश की सरकार सिर्फ आदिवसियों को लूटने व बरगलाने का काम किया है।
कार्यकताओं के परिश्रम के बल पर परिणाम आएगा सुखद : पलिवार
पूर्व मंत्री राज परिवार के कहा कि आजाद भारत में इतिहास बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। जबकि इतिहास बनाने वाले पन्नों पर सुनहरे अक्षरों ने किसी ने हस्ताक्षर करने का काम किया है, तो वो भारतीय जनता पार्टी के कायकर्ताओं ने किया है। सामने विधानसभा चुनाव है, कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल ही परिणाम आने वाला है। कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर अपना मान सम्मान चाहते है, अपनी सुरक्षा चाहते हो तो सत्ता परिवर्तन करना होगा। इसके लिये सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से मैदान में उतारना होगा। कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व जिस किसी को भी टिकट देती है, हम सभी कार्यकर्ता उसे मधुपुर से कमल खिलाकर रांची भेजने का काम करेगें। पूर्व भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित होने से सभी का मनोबल बढा है। कहा कि विपक्ष का साजिश थी कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 60 हजार वोटों से हरायेंगे, लेकिन कार्यकर्ता के मेहनत से ऐसा नही हुआ। कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत का परिणाम है कि भाजपा ने विजयी हासिल किया। हमारी सोच भाजपा, हमारी सोच कमल फूल को जीतना है। सभी कार्यकर्ता का सम्मान बचाना है। किसी के बहकावे में नहीं आने की बात कही। पार्टी एक परिवार है, इसलिए सभी को एकत्रित होकर चुनाव लड़ना है।
मंच संचालन जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया व धन्यवाद ज्ञापन जिला किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ रवानी ने किया। मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, जिला मंत्री पप्पू यादव, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, जिप सदस्य संतोष पासवान, जिप सदस्य प्रतिनिधि बलबीर राय, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष विक्की भारद्वाज, करौं मंडल अध्यक्ष श्यामदेव चौधरी, मारगोमुंडा मंडल अध्यक्ष गुलाब मण्डल, हुसैनाबाद मण्डल अध्यक्ष मनोज झा, मधुपुर ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता, बुढ़ई मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सिमरा मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंह, नगर महामंत्री संतोष शर्मा, मोहन कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष गौपी बर्मन, अवनी भूषण, अवध भैया, रूपेश गुप्ता, गुड्डू दुबे, मनोज रवानी, सुनीता चौधरी, मोती सिंह, अजय सिंह, अशोक गोंड, एनुल होदा, सुशील सिंह, दिलीप यादव, अमिताभ गुप्ता, रोहित रंजन, भरत लाल भैया, सुबल यादव, किशोर झा, सुचिता घोष,पुष्पा कर्ण,प्रमोद विद्यार्थी, जय प्रकाश सिंह, कृष्णा पोद्दार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील
मारगोमुंडा/संवाददाता। मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को ले थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्य ग्रामीण और अखाड़ा समिति के सदस्य पहुंचे। इस दौरान मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर चर्चा किया। साथ ही पर्व शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा के साथ मिलजुलकर मानने की अपील की।ओर अखाड़ा मेला जिन जिन जगहों पर आयोजन किया जाएगा वहां के कमेटी को विशेष ध्यान रखते हुए सम्पन्न कराने को कहा। कहा कि पर्व के दौरान अशांति फेलाने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की विशेष नजर रहेगी। लोगों को कहीं भी किसी भी तरह की असामाजिक तत्वों की भनक लगे तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। मौके पर बिस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, बीपीओ सुनील मुर्मू, मुखिया सुधीर मंडल, तैयब अली, अनाउल अंसारी, तकबुल अंसारी, जयनारायण मंडल, नदीम आलम, मुजफ्फर खान, मुंताजिम खान, तारीख खान, मनोज तुरी, मुन्ना कुमार, कल्लू, परवेज आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।