सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। थाना क्षेत्र के झांझी के समीप बहियार से एक 14 किलोग्राम का अजगर सांप मिला। इसको लेकर आसपास के ग्रामीणों में काफी दहशत है। सांप को देखने वालों का हुजूम लग गया। लोगों तब पता चला जब एक चरवाहे वहां पशु चरा रहा था। इसकी सूचना पंचायत के पूर्व मुखिया जयनारायण राउत ने प्रभारी वनपाल को दिया। सूचना पाकर वनपाल आशुतोष कुमार दल-बल के साथ पहुंचा व सांप का रेस्क्यू किया। इसके पश्चात सांप को डकाय जंगल मेँ सुरक्षित छोड़ दिया। इस मौके पर पशुरक्षक विनोद यादव मौजूद थे।
पार्टी दो दिनों में लें निर्णय नहीं तो लेंगे अपना फैसला : राज पलिवार
- कहा, राजनीतिक के क्षेत्र में मधुपुर मेरा और आखिरी प्यार
- टिकट कटने के बाद बागी तेवर में दिख रहे हैं पूर्व मंत्री
मधुपुर/संवाददाता। बुधवार को शहर के शेखपुरा स्थित पूर्व मंत्री राज पलिवार के आवास में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यकर्ता व समर्थक पूर्व मंत्री राज पलिवार के नई घोषणा की आशा को लेकर जमा हो गये।
मौके पर समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राज पलिवार ने कहा कि बदले हुए राजनीतिक हालात षड्यंत्र रचकर किया गया। 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद मधुपुर से चुनाव जीतने के लिए सारे राजनीतिक प्रयोग किए गए लेकिन सभी प्रकार का प्रयोग असफल रहा था। वर्ष 2004-05 के चुनाव में मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने मधुपुर से उम्मीदवार बनाया। सभी के प्रयास और जनता के आशीर्वाद से मधुपुर में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने का काम किया। मेरे जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी को लगा कि मधुपुर से कोई भी चुनाव जीत सकता है। वर्ष 2009 में मेरा टिकट काटा गया तो भारतीय जनता पार्टी तीसरे स्थान पर चली गई। वर्ष 2014 में पुन: मुझे प्रत्याशी बनाया फिर भाजपा का परचम लहराया। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में षड्यंत्र रचा गया। कुछ लोगों को राज पलिवार नागवार लगने लगा। हिंदू वोटों का विभाजन करा दिया गया, मैं चुनाव हार गया। विडंबना देखिए 2020-21 में मधुपुर उपचुनाव की घोषणा हुई जो दुर्भाग्यपूर्ण था नहीं होना चाहिए था। इस चुनाव में जिस साजिशकर्ता ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हारने का काम किया उसे ही पार्टी में लाकर भाजपा का प्रत्याशी बना दिया गया। साजिश करने वालों की मंशा विफल हुई और भाजपा फिर हार गई। जब-जब मधुपुर से भाजपा जीती है तब-तब राज्य में पार्टी की सरकार बनी है। कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन राम जाने क्या होगा? राजनीति के क्षेत्र में मधुपुर मेरा पहला और आखिरी प्यार है। फिर से मुझे टिकट से वंचित कर धनी को टिकट दे दिया गया।
पूर्व मंत्री ने कहा की दौलत की तराजू पर राजनीति को तौला जाएगा उस दिन राजनीति बदनाम हो जाएगी। इस संबंध में ज्यादा बोलना अपना जुबान खराब करना है। झारखंड प्रदेश प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मेरी बात हुई है मैंने साफ कह दिया है कि मधुपुर से किसी समर्पित पार्टी कार्यकर्ता को टिकट दीजिए उसे जीताकर हम सब भेजने का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी दो दिन के अंदर निर्णय ले अन्यथा वे अपना फैसला लेंगे। मधुपुर की जनता के सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा संघर्ष करने के लिए तैयार रहूंगा और मैं कार्यकर्ताओं को निराश करना नही चाहता हूं।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
मोहनपुर। संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की अहले सुबह डुमरिया गांव निवासी बालेश्वर यादव के 22 वर्षीय पुत्र राजेश यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आठ दिन से पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा चल रहा था। मंगलवार रात को राजेश यादव अपनी गाड़ी चलाकर वापस घर लौटने के बाद सो गया। मृतक की मां ने पुत्र को खाना खाने को कहा तो उसने कहा कि होटल से खाना खाकर आये हैं और सोने चला गया। सुबह जब परिवार वाले सो कर उठे और अपने-अपने काम में चले गए। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर मृतक की मां ने दरवाजा पीटा जब दरवाजा नहीं खोला तो दीवार के छेद से देखने पर बेटे को फांसी से लटकता हुआ पाया। हल्ला होने पर काफी संख्या में लोग जमा हो गये। उसके बाद घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी गयी। सूचना मिलने पर मोहनपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस परिवारवालों के सहयोग से फांसी के फंदे से शव को नीचे उतारा गया। पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर चल बसे। पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव को दाह संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है।
रिखिया थाने में गुमशुदगी का आवेदन
मोहनपुर। संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर के अलकापुरी तारणीडीह मोहल्ला निवासी माया शंकर मिश्र ने थाना में अपने साढ़ू के लड़के का गुमशुदगी का आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि बिहार के सिवान जिला के गुठनी थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी आयुष मिश्रा वर्तमान में पीड़ित के घर में रह रहा है। छह दिन पूर्व घर से कॉलेज की बात कहकर निकाला है, लेकिन अभी तक घर वापस नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
एक वारंटी को पुलिस ने भेजा जेल
मोहनपुर। संवाददाता। रिखिया थाना की पुलिस ने बुधवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जेल जाने वाले वारंटी बिहार के कुरूमटांड़ मनोकामना गांव निवासी विजयंत गौतम उर्फ गौतम झा रहने वाला है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंटी जारी किया गया था।
मधुपुर थाना में दो लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। बिजली आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता मोहम्मद सिय्याउद्दीन ने दो लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने का मामला मधुपुर थाना में दर्ज कराया है। कनीय अभियंता की शिकायत पर मधुपुर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभियंता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कनीय अभियंता विभाग के कर्मी के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण को निकले थे। इसी दौरान डंगालपाड़ा मोहल्ला के दो घर में जांच की गई। जिसमें अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने बुधवार दोपहर करीब एक बजे बताया गया कि उनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को हजारों रुपए का राजस्व का क्षति पहुंचा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चांदमारी में ताला तोड़कर 20 हजार नगदी समेत अन्य समानों की हुई चोरी
मधुपुर/संवाददाता। शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी मोहम्मद अफताब अंसारी के घर बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर इंवर्टर, बैटरी, एलइडी टीवी समेत 20 हजार रुपए नगद की चोरी कर लिया। पीडित ने बुधवार को थाना पहुंच कर पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वह बगल के कमरे में सो रहे थे। जगने पर देखा वहां लाइट नहीं जल रही है। छानबीन करने पर इंवर्टर, बैटरी, एलइडी, टीवी समेत 20 हजार रुपए गायब पाया। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पूर्व प्रमुख 26 अक्टूबर को भरेंगी नामांकन पर्चा
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के पूर्व प्रमुख ममता वर्मा जरमुंडी विधानसभा के लिये निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन का पर्चा 26 अक्टूबर को दुमका में चुनाव कार्यालय में दाखिल करेंगी। इसकी जानकारी देते पूर्व प्रमुख ने कहा कि दोनों गठबंधन दलों ने जरमुंडी विधानसभा की जनता को ठगा है। विकास की बात करें तो विधानसभा क्षेत्र 70 के दशक का लगता है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत बदतर है। जरमुंडी विधानसभा को एक नई दिशा देने की अपील की है। इस अवसर पर उनके पति सुनील वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रात्रि में अभियान चलाकर किया रक्त पट्ट संग्रह
सारवां/संवाददाता। जिले के निर्देश पर फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सारवां प्रखंड के दलीरायडीह एचएससी अंतर्गत बीचगढ़ा गांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में नाइट ब्लड सैंपल कलेक्शन शिविर का आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन जिला भीबीडी सलाहाकार गणेश प्रसाद यादव व मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे ने किया। मौके पर ग्रामीणों से फाइलेरिया से बचाव को लेकर टीम के सदस्यों द्वारा रक्त पट्ट संग्रह किया गया। मनोज पांडे ने बताया कि कुल 187 लोगों का रक्त पट्ट संग्रह किया गया। संचालन में प्रयोगशला प्रावैधिकी राहुल कुमार, एमपीडब्ल्यू सर्वेश्वर सिंह, अजय चौधरी, जयकांत तांती, विरेंद्र विक्रम, सहिया साथी अराधना देवी आदि के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
भाई की हत्या की शिकायत
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के सिकटिया निवासी चरकू मुर्मू ने गांव के ही इरफान अंसारी पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किया है।
उसने पुलिस को बताया कि गांव और बाजार में यह हल्ला सुनाई दिया कि तुम्हारे भाई राजेश मुर्मू को दुलमपुर जंगल में मार कर फेंक दिया है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ जंगल में खोजबीन किया तभी पता चला कि दुलमपुर बांध के पास मेरा भाई बेहोशी की हालत में पड़ा है। उसे तत्काल उठाकर सदर अस्पताल देवघर इलाज के लिए भेजा। जहां इलाज के दौरान इसकी मृत्यु हो गई। पता करने पर मालूम हुआ कि बुढ़ई थाना के ही सिकटिया निवासी इरफान अंसारी ने अपने मोटरसाइकिल से उसे ले गया था। उसे आशंका है कि इरफान अंसारी एवं उसके गिरोह का काम है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
मारगोमुंडा/संवाददाता। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी तरुण बाखला, एसआई शशि कपूर, एएसआई नागेंद्र राम, दशरथ उरांव आदि सशस्त्र बल के साथ मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव के कोरियाटांड़ टोला में जमशेद अंसारी के घर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने उनके 19 वर्षीय पुत्र नवाब अंसारी को 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा। उसके बाद पुलिस ने उक्त युवक पर मामला दर्ज करते हुए ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए युवक को बुधवार को जेल भेज दिया।
सारठ विस सीट पर दो दिग्गजों में होगी सीधी भिंड़त
- भाजपा से रणधीर सिंह और झामुमो से उदयशंकर सिंह चुनावी मैदान में
सारठ/संवाददाता। सारठ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तपिश बढ़ गयी है। इस सीट से दो बार से विधायक रहे भाजपा के रणधीर कुमार सिंह की उम्मीदवारी तीन पहले ही तय हो चुकी थी लेकिन महागठबंधन के घटक दल झामुमो से प्रत्याशी की घोषणा बीती रात को हुई। काफी मशक्कत के बाद पूर्व विधायक सह क्षेत्र के कद्दावर नेता उदयशंकर उर्फ चुन्ना सिंह को झामुमो ने अपना प्रत्याशी बनाया है। चुन्ना सिंह को टिकट मिलते ही क्षेत्र में उनके समर्थकों में काफी खुशी देखी गयी। क्षेत्र में इस बात को खूब चर्चा है कि इस बार दोनों दिग्गजों में सीधी भिंड़त होगी।
वर्ष 2019 के विस चुनाव में भाजपा ने लहराया था परचम : बता दें कि वर्ष 2019 के चुनाव में सारठ विस सीट से भाजपा के उम्मीदवार रणधीर कुमार सिंह ने झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के उम्मीदवार उदयशंकर उर्फ चुन्ना सिंह को 29 हजार मतों से हराया था। भाजपा के रणधीर सिंह को कुल 90895 एवं उदयशंकर सिंह को 62175 मत मिले थे। इस बार भी दोनों में कांटे की टक्कर का अनुमान विधानसभा क्षेत्र की जनता लगा रही है।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम को ले हुई बैठक
सारठ/संवाददाता। सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में बुधवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ. जियाउल हक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम को ले बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला के भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय यादव बतौर मुख्य रूप से उपस्थित थे। डॉ. यादव और डॉ. हक द्वारा उपस्थित सभी सहिया साथी, सहिया और एमपीडब्ल्यू को भीबीडी से संबंधित उन्मुखीकरण को लेकर विशेेष प्रशिक्षण दिया गया। एमटीएस अनिकेत तिवारी द्वारा सभी सहिया साथी, सहिया को बताया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी के साथ-साथ साफ-सफाई एवं लोगों के बीच जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करें, ताकि ग्रामीण जागरूक होकर मच्छर जनित बीमारियों से अपनी रक्षा कर सकें। वहीं डॉ. यादव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, जापानिज इंसेफेलाइटिस के बारे में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मलेरिया रक्त पट्ट संग्रह की जांच का विधि पर भी प्रकाश डाला गया ताकि बुखार पीड़ित व्यक्तियों का रक्त पट्ट संग्रह ससमय किया जा सके। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के अलावे प्रयोगशाला प्रावैधिकी भी मौजूद थे।
गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों की बैठक 27 को सारठ में
सारठ/संवाददाता। गायत्री परिवार शक्तिपीठ के जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन कि अनुसार सारठ प्रखंड के डिंडाकोली स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सांस्कृतिक कक्ष में आगामी 27 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों की आवश्यक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें गायत्री परिवार के राष्ट्रव्यापी युग निर्माण योजना के तहत प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल को सक्रिय और सुदृढ़ करने के लिए सारठ प्रखंड समन्वय समिति का पुनर्गठन किया जायेगा। समिति सदस्य अग्रदूत बनकर जन-जागरण के माध्यम से सनातन धर्म व सनातनी देवसंस्कृति को प्रखंड में जन-जन तक पहुंचाने का उत्तरदायित्व को निभायेंगे। इसी उद्देश्य को लेकर गायत्री परिवार का यह विशाल आध्यात्मिक संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है।