गोड्डा। संवाददाता। झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश का पालन करते हुए जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बासुदेव सोरेन की अगुवाई में शुक्रवार को केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल के साथ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों के सहयोग के लिए बसंतराय प्रखंड के बाघाकोल पंचायत शिविर, बसंतराय प्रखंड झामुमो समिति के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। शिविर में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित लाभुकों को सहयोग किया। शिविर को संबोधित करते राजेश मंडल ने कहा कि झारखंड में ऐसी सरकार है जो सिर्फ राज्य की जनता के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रही है, जिसका नाम हेमंत सरकार है। लेकिन विरोधी लोगों को जनता का विकास हजम नहीं हो रहा है। जिसके कारण गलत बयानबाजी करते फिर रहे हैं। लेकिन जनता असली हिमायती कौन है उसे पहचानती है। शिविर में बीडीओ और सीओ को जनसेवा के लिए सबों ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सुल्तान अहमद, किंकर चौहान, मंगलानंद झा, इरफान आलम, ऐहतियातन हक, गफ्फार अहमद, बिट्टू यादव, मुखिया शंभू मांझी उपस्थित थे।
कल्याणकारी योजनाओं के तहत आमजनों को किया गया लाभान्वित
हनवारा। संवाददाता । महागामा प्रखंड के खोरद पंचायत के सिरसी स्कूल में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन महागामा प्रमुख अफसाना बानो, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, बीस सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कल्याणकारी योजनाओं के तहत आमजनों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सबों के द्वारा आमजनों को शिविर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य स्टॉल लगाए गए। जहां कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उनकी शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए और ज्यादातर आवेदनों का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित कर लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का वितरण किया गया। इसके अलावा आज के कार्यक्रम में लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित व परिसम्पतियों के वितरण के साथ आवेदन भी प्राप्त किए गये। जिनमें से ज्यादातर मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। साथ ही लाभुकों के बीच सोना-सोबरन, धोती-साड़ी योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया। मौके पर महागामा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, खोरद पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य कनकलता सिंह इत्यादि मौजूद थे।