कुंडहित। संवाददाता। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को कुंडहित में राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिलेगी। जानकारी के अनुसार, विगत विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की कुंडहित इकाई की ओर से प्रखंड मुख्यालय में विजय जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत पार्टी की ओर से पत्र जारी कर पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन करने के लिए मंगलवार को कुंडहित में बैठक करेगी। बैठक के बाबत पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है। बैठक में पार्टी हार के कारणों की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करेगी। बहरहाल मतगणना के बाद छाई राजनीतिक शांति अब समाप्त होने वाली है। क्षेत्र में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई ने दिया जीत की बधाई
जामताड़ा। संवाददाता। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा जिला इकाई ने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के विजयी उम्मीदवार इरफान अंसारी, नाला विधानसभा क्षेत्र के विजयी उम्मीदवार रविन्द्रनाथ महतो एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र के विजयी उम्मीदवार उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को शानदार जीत के लिए बधाई दिया है।
साथ ही, झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा निर्वाचन में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत के लिए बधाई संदेश दिया है। अजप्टा के प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार एवं जामताड़ा जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार ने झारखंड प्रदेश के कर्मचारियों का पुराना पेंशन लागू कर और नवचयनित प्रारंभिक शिक्षकों का स्थानांतरण उनके गृह जिला में करके शिक्षकों का दिल जीत लिया है। अब पुन: हेमन्त सोरेन की सरकार से शिक्षकों की उम्मीद बंधी है कि राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह उन्हें भी एमएसीपी का लाभ मिलेगा। मौके पर जिला अध्यक्ष महेश्वर घोष, जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम, संयुक्त सचिव अमरनाथ दास, जिला प्रवक्ता दिनेश करमाली, पूर्व जिला संगठन मंत्री विद्या सागर मौजूद थे।
बादुरमारा गांव से घायल जंगली लंगूर का वन विभाग ने किया रेस्क्यू
नाला। संवाददाता। वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान के निर्देश पर वन वनरक्षक जफर मियां के नेतृत्व में विभाग की रेस्क्यू टीम फुटबेड़िया पंचायत अंतर्गत बादुरमारा गांव पहुंचकर घायल पेड़ से गिरकर घायल लंगूर का रेस्क्यू किया। वहीं रेस्क्यू टीम की ओर से घायल लंगूर को नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित चतुर्थ वर्गीकरण पशु चिकित्सालय नाला में इलाज कराया गया। इस दौरान प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर जियाउल हसन ने प्राथमिक इलाज किया। उन्होंने बताया कि पोस्टीरियर पैरेसिस है। कुछ घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा, तत्पश्चात बेहतर इलाज के लिए भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी रांची भेजा जाएगा। मालूम हो कि पिछले दिन पेड़ से गिरकर एक जंगली लंगूर गिरकर घायल अवस्था में पेड़ के नीचे रह रहा था। ग्रामीणों की ओर से उसकी देखभाल की जा रही थी। ग्रामीण दुलाल चंद्र राय, दिनेश राय तथा समाजसेवी संजय सिंह आदि सबों के दिए गए सूचना पर वन विभाग की ओर से पहल की गई। इस अवसर पर वनरक्षक जफर मियां, राजकुमार दास, लाइट हेम्ब्रम, संजीव माजी, रामकृष्ण बाउरी, हेमंत सोरेन, उत्पल वाद्यकर, विभीषण मुर्मू, छीमंत घोष के अलावा पशु चिकित्सालय के कर्मी एवं अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
एटीक सेंटर में कृषक मित्रों की हुई मासिक बैठक
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित एटीक सेंटर में कृषक मित्रों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीटीएम गंगाघर मंडल ने की। इस दौरान बीटीएम गंगाधर मंडल ने सभी किसान मित्रों को रवि फसल से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी। इस दौरान रवि फसल के अंतर्गत सरसों, गेहूं, मकई आदि फसलों के लगाने की विधि के बारे में भी जानकारी दी तथा उसके रखरखाव को लेकर भी चर्चा की गई। वही बताया गया कि नाला प्रखंड मुख्यालय के लेंस में गेहूं बीज उपलब्ध हो गया है, जो कि किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान फसल बीमा, फसलों को संरक्षण के लिए कीटनाशक दवाओं का प्रयोग तथा उचित देखभाल को लेकर भी आवश्यक परामर्श दिए। इसके अलावे विभाग की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी किसानों को उचित परामर्श एवं वैज्ञानिक तकनीकी से कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए भी ग्रामीण किसानों को जागरूक करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अजय कुमार मंडल, मंत्री राम मंडल, पवन पाल, जयदेव मंडल, पार्वती मरांडी, कार्तिक राय, जगन्नाथ गोरांई, सच्चिनंदन पाल, पूर्ण चंद्र मंडल, सपन मंडल, तापस मंडल, निरामय मंडल, जगबंधु पांडे, परितोष राणा, विधान राय सहित अन्य मौजूद थे।
श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह भारत माता मेला का आयोजन
बिंदापाथर। संवाददाता। बिन्दापाथर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह भारत माता मेला के पहले दिन कथा श्रवण करने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रथम दिन में नवद्वीप धाम के मशहूर कथावाचक मुकुंद दास अधिकारी ने श्रीमद्भागवत महापुराण में कलियुग का आगमन का व्याख्यान करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण में श्री शुकदेवजी कहते हैं परीक्षित तुम बड़े भाग्यवान हो। भगवान के प्रेमी भक्तों में तुम्हारा स्थान श्रेष्ठ है। तभी तो तुमने इतना सुन्दर प्रश्न किया है। यों तो तुम्हें बार-बार भगवान की लीला कथाएं सुनने को मिलती हैं। फिर भी तुम उनके सम्बन्ध में प्रश्न करके उन्हें और भी सरस और भी नूतन बना देते हो। रसिक संतों की वाणी, कान और हृदय भगवान की लीला के गान, श्रवण और चिन्तन के लिये ही होते हैं। उनका यह स्वभाव ही होता है कि वे क्षण प्रतिक्षण भगवान की लीलाओं को अपूर्व रसमयी और नित्य-नूतन अनुभव करते रहें। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा मेरे प्यारे मित्रों तुम लोग भोजन करना बंद मत करो। मैं बछड़ों को लिये आता हुं। ग्वालबालों से इस प्रकार कहकर भगवान श्रीकृष्ण हाथ में दही-भात का कौर लिये ही पहाड़ों, गुफाओं, कुंजों एवं अन्यान्य भयंकर स्थानों में अपने तथा साथियों के बछड़ों को ढूंढने चल दिये। मौके पर क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य के भागीदार बनें।
डॉ इरफान अंसारी की जीत के जुलूस में दो समुदाय के बीच तकरार, पुलिस छावनी में तब्दील
मौके पर पहुंची पुलिस, संभाला स्थिति
विजय जुलूस में शामिल लड़कों ने किया महिलाओं के साथ छेड़खानी व गंदे इशारे
नारायणपुर। संवाददाता। रविवार रात नारायणपुर थाना क्षेत्र ललकी गांव डॉ इरफान अंसारी के विजय जुलूस को लेकर दो समुदाय में हुए विवाद में मामला गर्म होते दिखाई दे रहा है। घटना के बाद भाजपा नेत्री सीता सोरेन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को सुना एवं पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस अधीक्षक से की। बताते चलें कि रविवार रात 10 बजे कांग्रेस नेता डॉ इरफान अंसारी के विजय जुलूस तारासठिया गांव से निकालकर ललकी गांव पहुंचा था। गांव में एक लड़की की शादी थी। वही पर डीजे गाड़ी रोक कर डांस कर रहे थे। गांव के लक्खी चित्रकार ने बताई की मेरी बेटी की शादी की रस्म की जा रही थी। सोमवार को बारात आने वाले हैं। रात को विजय जुलूस मेरे घर के सामने आया और विजय जुलूस में शामिल लड़कों ने मेरे घर के सामने लाठी पटकना शुरू किया एवं घर आए मेहमानों के साथ छेड़खानी एवं गंदे इशारे करने लगे। जुलूस में आये लड़के शराब के नशे में धुत थे। हम लोग जब यहां से जाने के लिए बोले तो गंदी-गंदी गालियां देने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेत्री सीता सोरेन एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की ओर से छेड़खानी करने एवं गन्दे इशारे करने वाले लड़कों को गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
घटना के बाद घटनास्थल पर मामले को बढ़ते देख एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। सोमवार को अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। साथ ही, कार्रवाई का आश्वासन दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले को शान्त कराया। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
सड़क दुर्घटना में चाचा भतीजा घायल
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी, मुर्गाडीह जोरिया के समीप हुई सड़क दुर्घटना में चाचा भतीजा घायल हो गया। घटना बीते रात्रि रविवार की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह निवासी रमेश यादव अपने चाचा नवल महतो के साथ अपने घर बुधुडीह से निकल कर बाइक से देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव जा रहा था, तभी अचानक करमदहा भाया नारायणपुर करमाटांड़ मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी-मुर्गाडीह जोरिया के समीप घुमावदार सड़क मार्ग पर बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक से अनियंत्रित होकर चाचा-भतीजा दोनों सड़क मार्ग पर गिर कर घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल से उठाकर इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर भेज दिया। जहां सड़क दुर्घटना में घायल दोनों घायलों का इलाज किया गया।
एक वर्ष से जल टंकी है खराब, ग्रामीण पानी के लिये हैं परेशान
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत खामारवाद पंचायत के कालूपहाड़ी गांव में जल जीवन मिशन के तहत 8 हजार लीटर जल क्षमता वाले वर्ष 2022-23 में जल टंकी का निर्माण किया कराया गया है। फिलहाल ग्रामीणों को पेयजल के लिये काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। जल टंकी खराब होने के कारण पिछले लगभग 1 वर्ष से घरों में जल नहीं आ रहा है। ग्रामीण नल से पानी के इंतजार में हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी जल-नल योजना के तहत लोगों के घर-घर तक पानी पहुंचाने का उद्देश्य है, जिससे लोगों को पानी की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जल टंकी का निर्माण किया था। लेकिन अभी भी जल टंकी शोभा की वस्तु बन कर रह गया है। यह नल जल योजना फ्लॉप साबित हो रहा है। क्योंकि संवेदक की घोर लापरवाही की वजह से लोगों के घरों में पानी नहीं आने से ग्रामीणों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। फिलहाल लगभग 50 घरों की आबादी में से सिर्फ 20 घरों तक ही थोड़ा-थोड़ा करके पानी नल से निकलता है। बाकि घरों में एक बूंद भी नहीं निकलता है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। आज स्थिति यह है कि महिलाओं को दुर से पानी लाना पड़ रहा है। इस गांव में करीब 50 घरों में आबादी निवास करते है। सभी घरों में जल टंकी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध होता था।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 1 वर्ष से जल टंकी में लगा मोटर खराब होने के कारण घरों तक पानी सप्लाई बंद हो गया है। पिछले एक वर्ष से मोटर में तकनीकि खराबी के कारण पानी सप्लाई बाधित है। जबकि इस गांव के अधिकांश परिवार पानी टंकी के पानी से अपना काम चलाते हैं। इस गांव में कुल मिलाकर 4 चापाकल इसमें 1 चापाकल खराब एवं 3 चापाकल ठीक स्थिति में है। आर्थिक रुप से सम्पन्न लोगों के पास अपना घर में ही चापाकल होने से अपना काम चला लेते हैं, परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर परिवार पानी के लिए दिन का आधा समय बर्बाद कर देते हैं।
फतेहपुर प्रखंड के पेयजल विभाग के जेई सुमन शेखर ने बताया कि इसके बारे में जल सहिया ने सूचना नहीं दिया है। इसलिए जानकारी नहीं हुआ था। अब जल सहिया या ग्रामीण आवेदन दे तो जल्दी ही जल टंकी को चालू करा देंगे।
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
नारायणपुर। संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नारायणपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पुरनीघांटी में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर लगाए गए इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र पुरनीघांटी में 60 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया, जिसमें बालबाड़ी के 32 तथा पोषाहार के 28 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच के उपरांत चिकित्सकों ने आंगनबाड़ी केंद्र पुरनीघांटी के बच्चों को ठंडा के मौसम में गर्म कपड़ा पहन रहने, खानपान सहित आवश्यक सलाह देने के बाद खाने के लिए नि:शुल्क दवा दिया। वहीं इस स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच के बाद अस्वस्थ पाए गए 2 बच्चों को रेफर पर्ची उपलब्ध करवा कर बेहतर इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर रेफर कर अपने अभिभावक के साथ मिलकर इलाज कराने का सलाह दिया गया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप बराई, एएनएम रंजना कुमारी के अलावे आंगनबाड़ी केंद्र पुरनीघांटी की सेविका एवं सहायिका मौजूद थे।
आवारा कुत्ता के कांटने से कइ घायल
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर थाना क्षेत्र के सिंदरी, मुरलीपहाड़ी, टोपाटांड़, आशाडीह, शहरपुर, जेरूवा एवं लटैया गांव में सोमवार को आवारा कुत्ता ने करीब 12 लोगों को काटकर घायल कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किए जाने के बाद उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन देकर समय-समय पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने का सलाह देकर घर भेज दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के सिंदरी निवासी गुड्डू पंडित के पुत्र सोनू कुमार, मुरलीपहाड़ी निवासी मुर्तजा अंसारी के पुत्र ताकिर अंसारी, टोपाटांड़ निवासी फुरकान अंसारी के पुत्री आफना खातुन, आशाडीह निवासी कुर्बान अंसारी के पुत्र नियाज अंसारी, शहरपुर निवासी अब्दुल रज्जाक अंसारी, सनाऊल मियां की पुत्री बसीरन खातुन, शहादत अंसारी के पुत्र सोहेल अंसारी, जेरूवा निवासी मुस्तकीम मियां के पुत्र रियाज अंसारी, सहीद अंसारी की पत्नी अरूणा खातुन, सलामत अंसारी के पुत्री सकीना खातून, तथा लटैया निवासी बबलू मंडल के पुत्र विवेक मंडल, एवं अभय कुमार मंडल को अलग-अलग जगहों पर आवारा कुत्ता ने काट कर घायल कर दिया। घटना के सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किए जाने के बाद उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन देकर समय-समय पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने का सलाह देकर घर भेज दिया गया। बता दें कि इससे पूर्व बीते दिन रविवार को भी नारायणपुर प्रखंड के कमलपुर, लटैया, नंगराटांड़ आदि गांवों में आवारा कुत्ता के काटने से करीब 5 लोग घायल हो गया था, जिसका इलाज सीएचसी नारायणपुर में किया गया था, जिसके कारण नारायणपुर प्रखंड के लोग आवारा कुत्ता के आतंक से काफी परेशान है। जिसको लेकर लोगों ने विभाग से इस दिशा में पहल कर आवारा कुत्ता के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग किया है।