आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में झामुमो नेताओं ने निभाई भागीदारी
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से राज्य भर में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने की योजना है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल का लाभ जरूरतमंदों को सुनिश्चित करने के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। शिविर के पहले दिन झामुमो के जिला अध्यक्ष वासुदेव सोरेन एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने विभिन्न शिविरों का दौरा किया। झारखंड की हेमन्त सरकार के द्वारा दोबारा आम जनता के लिए शुरू की गई आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के शुभारंभ के दिन बुधवार को संपूर्ण जिले के कार्यक्रम में जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष वासुदेव सोरेन के निर्देश पर पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने श्रेत्र में जनता को लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित शिविर में काफी सक्रियता दिखाई। जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कड़ी में जिला झामुमो के अध्यक्ष बासुदेव सोरेन के साथ झामुमो के केन्द्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने जिला भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत महागामा प्रखंड के घाट गम्हरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डलावर के शिविर में पहुंच कर महागामा प्रखंड झामुमो समिति के सचिव सुरेन्द्र सोरेन, मनोरंजन पासवान, देवीलाल सोरेन, कृष्ण मोहन चौबे, जहांगीर, जिला कोषाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, जिला सचिव अलीमुद्दीन के साथ मिल कर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सीओ रंजन यादव को सहयोग किया। झामुमो के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ने बसंतराय प्रखंड के धपरा पंचायत के शिविर में भी पहुंच कर प्रखंड अध्यक्ष सुलतान अहमद, सचिव किंकर चौहान, मुखिया आलमगीर आलम, जिला परिषद सदस्य अरशद वहाब, शिव नारायण सिंह, मंगलानंद झा, इरफान आलम के साथ उपस्थित जन समूह को हेमंत सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी देते हुए बीडीओ प्रभाषचन्द्र दास को सहयोग करते हुए सांगठनिक जिम्मेदारी एवं पार्टी के केन्द्रीय समिति की ओर से जारी निर्देश का पालन किया।