-मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आक्रोश यात्रा हुई समाप्त
गोड्डा। संवाददाता। जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति की ओर से मंगलवार को जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन की अगुवाई में गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के यूनियन टेरिटरी षड्यंत्र के खिलाफ आक्रोश यात्रा जिला मुख्यालय के रौतारा चौक स्थित सुभाषचंद्र बोस प्रतिमा से शुरू होकर अशनबनी चौक स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रतिमा स्थल तक निकाला गया। सर्वप्रथम सुभाषचंद्र बोस प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन और अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष क्यूम अंसारी ने माल्यार्पण कर आक्रोश यात्रा की शुरुआत की। वहीं लोगों ने आक्रोश यात्रा में शामिल होकर हेमंत जिंदाबाद, शिबू जिंदाबाद, कल्पना सोरेन जिंदाबाद, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद का नारा लगाते हुए बीजेपी हाय-हाय, नरेंद्र मोदी हाय-हाय, गोड्डा सांसद हाय-हाय और यूनियन टेरिटरी का षड्यंत्र नहीं चलेगा, नहीं चलेगा का नारा लगाया। संपूर्ण मुख्य बाजार, हटिया चौक, कारगिल चौक, बस स्टैंड टाउन थाना होते हुए अशनबनी चौक स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समाप्त किया। जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने कहा संथालपरगना प्रमंडल झारखंड राज्य का अभिन्न अंग है। इसे किसी सूरत में अलग करने की बीजेपी मानसिकता को कामयाब होने नहीं देंगे। केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता राजेश मंडल ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा से कहा है चुनाव से पहले भी और चुनाव के बाद भी बीजेपी का देश और राज्य के विकाश से कुछ लेना देना नहीं है। बीजेपी का मकसद सिर्फ धर्म, जाति की राजनीति कर बहुसंख्यक वोट को अपनी तरफ प्रभावित कर, सत्ता सुख भोग कर अपने चहेते कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाना है। आक्रोश यात्रा समाप्ति के बाद झामुमो जिला प्रतिनिधिमंडल डीसी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता राजेश मंडल, जिला सचिव अजीमुद्दीन, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, केंद्रीय समिति सदस्य कुशलेंद्र टुडू समेत दर्जनाधिक लोग शामिल थे।
झारोटेफ के बोआरीजोर प्रखंड अध्यक्ष निर्मल और सचिव बने अब्दुल्लाह
गोड्डा। संवाददाता कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत बोआरीजोर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बोआरीजोर (बालक) में चुनावी पर्यवेक्षक मुरारी प्रसाद शर्मा, संयुक्त सचिव सह महगामा अनुमंडल प्रभारी की देखरेख में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में झारोटेफ के जिला सचिव सुभाषचंद्र और झारोटेफ के जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद तथा राजेंद्र पंडित उपस्थित रहे। इस कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन में बोआरीजोर प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार भगत, प्रखंड सचिव अब्दुल्लाह अंसारी, प्रखंड कोषाध्यक्ष सुदीप चंद्र ठाकुर का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। इसके साथ साथ प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में उषा कुजुर, हेमलाल हांसदा, संजीव आनंद तथा प्रखंड संयुक्त सचिव के रूप में सुकुला गोराय, जितेंद्र मुर्मू, सुहागिनी किस्कू, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों में अनुपम मिश्रा, निकोलस हेंब्रम, प्रद्युम्न कुमार, जयप्रकाश यादव, राजेश कुमार गुप्ता, गणेश कुमार, जैनुद्दीन अंसारी, पुलिस राम हेंब्रम का भी मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। प्रखंड कमेटी के गठन के उपरांत कर्मियों को संबोधित करते हुए झारोटेफ जिला सचिव सुभाषचंद्र ने कहा कि एनपीएस में जमा राशि को वापस लाना, राज्य कर्मियों के सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष कराना, अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिलाना, चार बड़े शहरों की भांति राज्य के सभी जिलों में परिवहन भत्ता लागू कराना, राज्यकर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा दिलाना समेत 11 सूत्री मांगों के लिए जल्द ही आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। उपर्युक्त जानकारी झारोटेफ के सोशल मीडिया प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने दी।
स्वैच्छिक संगठन साथी ने उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए एक समग्र एंटी ट्रैफिकिंग कानून की मांग की : कालेश्वर
-ग्रामीण क्षेत्रों में मानव दुर्व्यापार (ट्रैफिकिंग) के खिलाफ समुदाय स्तर पर
चलाया जा रहा है जागरुकता कार्यक्रम
गोड्डा। संवाददाता मानव दुर्व्यापार (ट्रैफिकिंग) विरोधी दिवस पर जहां वैश्विक समुदाय मनुष्यों के दुर्व्यपार के खिलाफ एकजुट होकर अपनी लड़ाई को विस्तार देने की शपथ ले रहा है वहीं, झारखंड के गोड्डा के गैर सरकारी संगठन साथी ने इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में मानव दुर्व्यापार (ट्रैफिकिंग) के खिलाफ समुदाय स्तर पर जिला के लगभग दर्जनों गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया और ट्रैफिकिंग के उभरते तौर तरीकों की रोकथाम के लिए एक समग्र और मजबूत एंटी ट्रैफिकिंग कानून की मांग करते हुए कहा कि उसने पिछले वर्ष ट्रैफिकिंग के पीड़ित चार लड़के और सात लड़कियों को मुक्त कराया है। साथी न्याय तक पहुंच कार्यक्रम के गठबंधन सहयोगी के तौर पर जिला में बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है। न्याय तक पहुंच कानूनी हस्तक्षेपों के माध्यम से बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसके 180 से भी ज्यादा राष्ट्रीय और स्थानीय सहयोगी गैर सरकारी संगठन 400 से ज्यादा जिलों में जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। बताते चलें कि मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी के बाद मानव दुर्व्यापार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है और इसके सबसे ज्यादा पीड़ित बच्चे होते हैं। ट्रैफिकिंग के खिलाफ अभियान में आने वाली चुनौतियों की चर्चा करते हुए साथी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालेश्वर मंडल ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान उन्होंने विभिन्न स्तरों पर प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद और उनकी कार्रवाईयों के नतीजे में ट्रैफिकिंग के पीड़ित 11 बच्चों को मुक्त कराया है और साथी की टीम अभी भी इस मुहिम में लगी हुई है ताकि गोड्डा को ट्रैफिकिंग मुक्त जिला बनाया जा सके। पिछले कुछ वर्षों के दौरान काफी बदलाव देखने को मिले हैं और यह सुखद है कि प्रत्येक बच्चे को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की इस लड़ाई में राज्य और जिला स्तर के सरकारी अधिकारी हर कदम पर हमारे साथ हैं। भारतीय न्याय संहिता के नए खंड में ट्रैफिकिंग को एक अपराध के रूप में शामिल करना स्वागत योग्य है। इसके बावजूद देश को एक सख्त ट्रैफिकिंग विरोधी कानून की जरूरत है, ताकि ट्रैफिकिंग गिरोहों के खिलाफ अंतरराज्यीय समन्वय और ट्रैफिकिंग के पीड़ितों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके। ट्रैफिकिंग पर नवीनतम रिपोर्ट बताती है कि किस तरह ट्रैफिकर (दुर्व्यापारी) रोजाना नए और आधुनिक तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी हितधारक दुर्व्यापारियों की धर पकड़ के लिए नए तौर तरीके अपनाएं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बंधुआ मजदूरी, जबरन विवाह, यौन शोषण, बच्चों से घरेलू सहायक का काम लेने या अन्य किसी भी तरह के उनके शोषण और उत्पीड़न पर रोक लगाई जा सके। न्याय तक पहुंच कार्यक्रम देश के उन 400 जिलों में काम कर रहा है जहां बच्चों के खिलाफ अपराध और शोषण की दर ज्यादा है।
प्लस पोलियो कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
-अभियान में 0-5 वर्ष तक का एक भी बच्चा ना छूटे
गोड्डा। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में आगामी 25 से 27 अगस्त, 2024 तक प्लस पोलियो कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। डीसी कमर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रचार-प्रसार और जागरूकता को प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश दिया। इस अभियान में 0-5 वर्ष तक का एक भी बच्चा ना छूटे, उसके लिए बेहतर माइक्रो प्लानिंग एवं कार्य संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहयोग लिए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं, इसलिए उन्हें सभी तरह की जानकारी होती है। इसलिए हर हाल में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अवश्य हो ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उक्त बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर की ओर से सभी विषयों पर आधारित पीपीटी के माध्यम से बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। मौके पर डीडीसी स्मिता टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा, डीईओ सह डीएसई मिथिला टुडू, डीपीएम जेएसएलपीएस सोमेश कुमार, संबंधित प्रखंडों के एमओआईसी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जिले में सफल संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर डीसी ने बुलायी समीक्षात्मक बैठक
-21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह एक हजार रुपए सरकार देगी
गोड्डा। संवाददाता समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में राज्य सरकार की ओर से 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह एक हजार रुपए प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जिले में सफल संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर उक्त योजनाओं के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। इस दौरान डीसी ने सभी सीडीपीओ, पर्यवेक्षक एवं सहिया के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे करने तथा सर्वे के दौरान इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी योग्य लाभुक इस योजना के जानकारी के अभाव में वंचित ना रह जाए। इसके साथ ही महिला पर्यवेक्षक एवं सहिया के द्वारा किए गए हाउस टू हाउस सर्वे का रैंडम 10 घर का सर्वेक्षण करने का निर्देश सभी सीडीपीओ को दिया गया। आगे डीसी ने सभी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि झारखंड मंईया सम्मान योजना का आवेदन नि:शुल्क उपलब्ध है। किसी भी क्षेत्र से बिचौलिए की ओर से आवेदन खरीद-बिक्री की जा रही हो तो इसकी सूचना यथाशीघ्र दिए जाएं ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को योजना का संचालन सफलता पूर्वक सुनिश्चित करने में गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।
मौके पर डीएसडब्ल्यूओ आलोक वरण केसरी, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मोनिका बास्की, पर्यवेक्षिका सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति के साथ करता है कार्य : अभाविप
मेहरमा। संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान मंगलवार को उच्च विद्यालय कसबा में विधिवत शुभारंभ मेहरमा नगर इकाई के प्रदेश मंत्री झारखंड सौरभ कुमार झा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार, कार्तिक कुमार की उपस्थिति में किया गया। बताया कि परिषद का सदस्यता अभियान हर वर्ष चलाया जाता है, जिसमें इस वर्ष जिले में पांच हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। सदस्यता अभियान उच्च विद्यालय, कोचिंग संस्था एवं महाविद्यालयों में अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार की अगुआई में सदस्यता अभियान चलाया गया। सौरभ झा ने परिषद के कार्य पद्धति और उद्देश पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी की। बताया कि यह अभियान सभी शिक्षण संस्थानों में चलाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार ने कहा कि परिषद से जुड़ कर राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित होकर युवा समाज हित के साथ-साथ राष्ट्र हित में कार्य करेंगे तभी अपना स्वर्णिम स्वप्न साकार होगा। कार्तिक कुमार ने सभी नूतन सदस्यों का परिषद में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर सृष्टि कुमारी, स्वाति कुमारी, नेहा कुमारी, जुली कुमारी, तान्या कुमारी, रूप कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सदर एसडीओ ने शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए आमजनों से की अपील
गोड्डा। संवाददाता। डीसी जिशान कमर के निर्देशानुसार मंगलवार को स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद की तरफ से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। विशेष सफाई अभियान अंतर्गत कारगिल चौक से गोड्डा कॉलेज गोड्डा सड़क के दोनों ओर गंदगियों को साफ किया गया। सदर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने शहर को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के लिए आमजनों से अपील की। उन्होंने कहा शहरी क्षेत्र अंतर्गत सड़कों की निरंतर साफ-सफाई कर स्वच्छ रखे जाएं। इस दौरान लोगों को शहरी क्षेत्र अंतर्गत सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को समझाया गया कि कूड़ा डालने के लिए वह कूड़ेदान का प्रयोग करें। डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्राली में ही कूड़ा डालें। नालियों में घरों का कचरा ना फेंके। स्वच्छता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि जगह-जगह बिखरे पड़े कूड़े-करकट को एकत्रित कर उनका निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की। इस दौरान नगर परिषद के पदाधिकारी गण, कर्मीगण एवं सफाई कर्मीगण मौजूद रहे।
मुकेश सभापति और शाहिद हुए सचिव निर्वाचित
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। रेडक्रॉस सोसाइटी के पदेन जिला उपाध्यक्ष सह गोड्डा के अनुमंडल पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव के आवासीय कार्यालय कक्ष में सोसाइटी के नव निर्वाचित प्रबंध समिति के चुनाव में मुकेश गाडिया सभापति, उपसभापति साक्षी कुमारी, सचिव शाहिद इकबाल एवं कोषाध्यक्ष कुमार निशिकांत सर्वसम्मति से चुने गए। यह जानकारी रेडक्रॉस सोसाइटी के मीडिया प्रभारी सनोज कुमार ने दी। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्य शिव कुमार यादव, डॉ. विपिन कुमार शाह, तनवीर अहमद इरफानी, प्रकाश अग्रवाल, उज्ज्वल झा, सनोज कुमार उपस्थित थे। चुनाव के बाद प्रस्ताव पारित कर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में 03 अगस्त को हेल्थ कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पियरलेस हॉस्पीटेक्स हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर,कोलकाता की ओर से 03 अगस्त को मध्याह्न 01 बजे से संध्या 04 बजे तक कार्डियोलॉजी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन अग्रसेन भवन, गोड्डा में किया जाएगा।