पाकुड़/संवाददाता। दुमका में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर रविवार को जिला भर में चहल-पहल देखी गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विभिन्न वाहनों के माध्यम से दुमका की ओर रवाना होते देखे गए। लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस दौरान निजी वाहनों से दुमका की ओर कूच करते देखे गए। यहां बता दें कि स्थापना दिवस को लेकर पिछले कई दिनों से कार्यकर्ताओं की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर उन्हें दुमका ले जाने का आह्वान किया। कार्यकर्ता रविवार सुबह से ही दुमका जाने को लेकर उत्साहित देखे गए। झारखंड मुक्ति मोर्चा के अजीजुल इस्लाम, श्याम यादव, समद अली, हबीबुर रहमान, मसिलुद्दीन शेख, मुकेश सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दुमका रवाना हुए।
दो दिन सरस्वती पूजा होने के कारण लोगों में बनी असमंजस की स्थिति
पाकुड़/संवाददाता। विद्या की देवी सरस्वती पूजा इस वर्ष दो दिनों तक मनाए जाने को लेकर छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है। जिला में कई स्थानों में रविवार को सरस्वती पूजा हुई तो वहीं कई स्थान में पंडाल का निर्माण करवाया गया लेकिन प्रतिमा सोमवार को स्थापित की जाएगी। बाजार में रविवार को फल और पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी गई। ग्रामीण क्षेत्र में भी सरस्वती पूजा को लेकर खासा उल्लास देखा गया। लोग पूजा की तैयारी में जुटे रहे। लिट्टीपाड़ा में रविवार को विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से की गई। पूजा में शामिल हुए अभिभावक और ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या की देवी की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से की गई। वहीं सोमवार को भी कई जगहों में सरस्वती पूजा की जाएगी।
केंद्र सरकार की ओर से पेश बजट की भाजपा नेताओं ने की सराहना
पाकुड़/संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट की सराहना भाजपा नेताओं ने की। वहीं रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में विशेष रूप से मौजूद अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट से मध्यम वर्गीय परिवार को लाभ मिलेगा। मिसफिका हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की दृढ़ इच्छाशक्ति को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025 पेश किया। जिसमें मध्यम वर्ग पर खासा ध्यान दिया गया। इस बजट में गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट पेश किया है। नई कर व्यवस्था के अंतर्गत 12 लख रुपए तक की आय पर कोई आय कर देय नहीं होगा। वेतन भोगी करदाताओं के लिए यह सीमा 75000 की मानक कटौती के कारण 12 लाख, 75000 होगी। यह नयी कर संरचना मध्यम वर्ग के लिए लाभदायक होगी। इस बजट में सब्जियों और फलों के लिए व्यापक कार्यक्रम लिए गए हैं। उत्पादन प्रभावित आपूर्तियों पर संस्करण और किसानों के लिए लाभकारी मूल्य को बढ़ावा देने के लिए राज्यों की भागीदारी से एक व्यापक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस बजट में किसानों का भी खासा ध्यान रखा गया है और किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिए जाने वाले ऋणों के लिए ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ कर 05 लाख कर दी गई है। प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में अगले 5 वर्षों में 75,000 और सीट बढ़ाने के लक्ष्य की दिशा में अगले वर्ष 10,000 अतिरिक्त सीट बढ़ाए जाएंगे। अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी। मौके पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला महामंत्री रूपेश भगत, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पा साहा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय मौजूद थे।
मारपीट की घटना को लेकर थाना में दो अलग-अलग केस दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। रद्दीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पलसा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना को लेकर थाना में दो अलग-अलग केस दर्ज की गई है। यह घटना 29 जनवरी की है। घटना को लेकर प्रथम पक्ष के वादी नजरुल शेख ने गांव के ही नामजद आरोपी अब्दुल बारीक, अमीर शेख, मिनी शेख, नकीबुल शेख, रॉकी शेख, हारून रशीद, साधु शेख एवं एदुल शेख के खिलाफ एकमत होकर जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है तो वहीं दूसरे पक्ष के वादी यादुल शेख ने भी गांव के ही 15 नामजद आरोपी समीर शेख, जहांनारा बीबी, रब्बेकुल शेख, नजू शेख, मनी शेख, बुधू शेख, शबराती शेख, रमजान शेख, सादेकुल शेख, नोबेल शेख, सोनू शेख, जहीदुल शेख, आलमगीर शेख, सलीम खातून एवं इस्माइल शेख के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने और रुपया एवं सोने का जेवर छीन लेने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। पुलिस दोनों पक्ष की ओर से दिये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
कुष्ठ जागरूकता अभियान को लेकर निकाली गयी रैली
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत रविवार को प्रखंड के हाथीबथान गांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा के नेतृत्व में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। डॉ. मुकेश बेसरा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बीते 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर प्रतिदिन गांव-गांव में जाकर कुष्ठ बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करना और इस बीमारी से जुड़े मिथकों और भ्रांतियों को दूर करना है।
अभाविप के जिला संयोजक ने केंद्रीय बजट का किया स्वागत
महेशपुर/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने केंद्रीय बजट 2025-26 का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस केंद्रीय बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 1,28, 650 करोड़ और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 1,98,000 करोड़ का महत्वपूर्ण आवंटन किया है। केंद्र सरकार की ओर से इन प्रमुख क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान देने से समग्र और व्यापक विकास को गति मिलेगी। भारत की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के साथ-साथ भारतीय मूल्यों को संरक्षित करने के उद्देश्य से सरकार ने कई दूरदर्शी और निर्णायक उपाय किए हैं। कुल बजट का 2.54 प्रतिशत शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है। यह बजट सशक्त भारत एवं समर्थ भारत के संकल्प का बजट शंखनाद है। उन्होंने कहा देश सशक्त भारत एवं समर्थ भारत के संकल्प के साथ झारखंड के युवाओं के समक्ष दूसरे राज्यों एवं देशों में जाकर मजदूरी करने की अपेक्षा सरकार की जन हितकारी योजनाओं के तहत मालिक बन कर काम करने का मार्ग प्रशस्त किया है। इससे लोगों को राहत मिलने लगेगी। साथ ही युवाओं के लिए यह बजट अच्छा है। 20 लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट कोर्स के माध्यम से स्टेट गवर्नमेंट और इंडस्ट्रीज में ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
डीसी ने प्रकृति विहार का किया मुआयना
-कहा, पार्क के विकास और निर्वहन के हर संभव किए जाएंगे प्रयास
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत प्राकृतिक विहार को और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल हुई है। डीसी मनीष कुमार ने रविवार को प्रकृति विहार का मुआयना किया। उनके साथ डीडीसी महेश कुमार संथालिया सहित बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता और सीओ औसफ अहमद खान मौजूद थे। मुआयना करने पहुंचे डीसी ने पार्क के डेवलपमेंट के लिए क्या किया जा सकता है, इसके तकनीकी पहलुओं के बाबत अधिकारियों से चर्चा भी की। डीसी ने प्रकृति विहार के बाहर और अंदर के संपूर्ण हिस्से को देखा। बीडीओ और सीओ से तमाम आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने हवा महल, सनराइज व सनसेट व्यू पॉइंट, पिकनिक स्पॉट, बंद पड़े कैफेटेरिया, अस्तित्व खो चुका लिली पोंड, वाटर व लाइट की व्यवस्था, बोटिंग के लिए प्रस्तावित तालाब, टॉयलेट, फूल-पौधों आदि का निरीक्षण किया। पार्क को कैसे विकसित किया जाए। कैसे इसे और बेहतर किया जा सके, इसका समुचित निर्वहन कैसे हो। इसके आकर्षण को कैसे बढ़ाया जाए आदि तमाम बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की। डीसी ने प्राकृतिक विहार से राजस्व की उगाही हो और पार्क की बेहतर देखरेख इसी से हो इसको लेकर मैरिज हॉल बनाने को लेकर भी चर्चा की। डीसी कुमार ने कहा कि प्रकृति विहार धरोहर है। जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि इसे बेहतर कैसे बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पार्क के विकास और निर्वहन के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
जॉब कार्ड धारियों और मेठ को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
महेशपुर/संवाददाता। महेशपुर बीडीओ की ओर से निर्गत पत्रांक संख्या 07 के तहत रविवार को सभी पंचायतों में मनरेगा दिवस मनाया गया। मनरेगा दिवस कार्यक्रम के दौरान पंचायत से संबंधित मुखिया ने मनरेगा मजदूरों के उत्साहवर्धन के लिए 100 दिन का कार्य पूर्ण किए परिवारों को और उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेठ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त इच्छुक जॉब कार्ड धारियों को जॉब कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही नए योजनाओं को प्रारंभ किया गया। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा प्रखंड के हर पंचायत में मनरेगा दिवस रविवार को मनाया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक सक्रिय रूप से मजदूरों को जागरूक करने का काम किया। वहीं जिला के अन्य प्रखंडों में भी मनरेगा दिवस मनाते हुए नई योजना को लेकर कई जानकारी दी गई।
डीसी ने पशुपालन विभाग और गव्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
-विभागीय कार्यों को त्वरित और प्रभाव पूर्ण क्रियान्वयन करने का दिया गया निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पशुपालन विभाग एवं गव्य विभाग के पदाधिकारियों, झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रतिनिधियों, जिले के सभी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, पशु टीका कर्मी, प्रगणक एवं पर्यवेक्षक पशुधन गणना, सूचीबद्ध पशु आपूर्तिकर्ता के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में डीसी ने सभी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और टीका कर्मियों को समर्पित भाव से कार्य करने का निर्देश दिया ताकि जिले में पशुरोग पर नियंत्रण, पशुओं के नस्ल में सुधार एवं उत्पादन में वृद्धि हो सके। साथ ही टीका पशुधन गणना के कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने और अन्य विभागीय कार्यों को त्वरित एवं प्रभाव पूर्ण क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। वहीं सूचीबद्ध पशु आपूर्तिकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण पशुधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया गया। इसके अलावा झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रतिनिधियों की ओर से जिले में दुग्ध सहकारी समितियों के गठन एवं सशक्तीकरण और फेडरेशन के उत्पादों को जिले में उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर मिल्क पार्लर अधिष्ठापन और दूध संग्रहण केंद्र (बीएमसी) अधिष्ठापन के विषय पर चर्चा की गई। इस संबंध में डीसी मनीष कुमार ने कहा कि जिले को दुग्ध उत्पादक का हब बनाने की दिशा में हमें कार्य करना है। इसके लिए जिला प्रशासन से आवश्यक सहयोग रहेगा।