- झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, बसंतराय की छात्राओं ने दिखाया जलवा
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता 24वें झारखंड राज्य सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप 05 से 07 जुलाई तक आइडियल इंटरनेशनल स्कूल, दलादली रांची में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोड्डा जिला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। गोड्डा जिले को कुल 12 पदक मिले। जिसमें छह पदक झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, बसंतराय की छात्राओं ने हासिल किया। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में तस्लीमा, यास्मीन, जास्मीन, नीलकंठ कुमार महतो, राम कुमार महतो, उदय कुमार महतो ने स्वर्ण पदक जीता। दिलकश परवीन, छोटू कुमार, सहजादी, गौरी कुमारी, संगीता कुमारी, बुधीया कुमारी एवं छोटू कुमार ने रजत पदक अपने नाम किया। गोड्डा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला खेल पदाधिकारी प्राण कुमार महतो, बांके बिहारी, सोनू कुमार, बलदेव ठाकुर, राखी कुमारी, गौतम कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, गोड्डा जिला ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन आचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय सह संयोजक शैलेश कुमार, निदेशक एवं संयोजक दीपक सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से ग्रामीण परेशान
- पंचायत के मुखिया की उदासीनता से मोहल्लेवासी परेशान
मेहरमा। संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड के ग्राम-पंचायत रूंजी में नाली का पानी सड़क पर बहने और जमा रहने से लोगों को आने-जाने में मुसीबत झेलनी पड़ रही है। नाली जाम एवं सड़क गड्ढा रहने से टोला में वर्षों पूर्व बनी पीसीसी सड़क के ऊपर भी गंदा पानी बहता रहता है। गंदा पानी बहने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। बरसात होने पर लोगों को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय सुधीर साह, मुर्शीद मंसूर, उत्तम साह, सिकंदर साह, गुलाम रसूल, देवी साह, विनोद साह समेत दर्जनों लोगों ने मीडिया को बताया कि इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान हैं। उक्त मोहल्ले के बुद्धिजीवी लोगों ने बताया कि पंचायत के मुखिया की उदासीनता से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं। गुहार लगाने के बाद भी न सफाई कराया जा रहा है और न कोई उचित पहल किया जा रहा है। गंदा पानी सड़क पर जमा होने से बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
ठेकेदार की मनमानी से स्कूल प्रबंधक परेशान
- मनमाने ढंग से संवेदक करा रहा स्कूल का मरम्मत कार्य
- ग्रामीणों ने की जांच की मांग
मेहरमा। संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड के ग्राम-पंचायत मानिकपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भगैया का स्कूल भवन मरम्मत कार्य ठेकेदार की ओर से किया जा रहा है। बताते चलें कि ठेकेदार की मनमानी के कारण मिट्टी युक्त बालू एवं घटिया किस्म के निर्माण सामग्री का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार मनमानीपूर्ण ढंग से जैसे-तैसे भवन का मरम्मत करवा रहा है। रविवार को इसकी सूचना जेई कलामुद्दीन को मोबाइल फोन पर दी गई तो उन्होंने कार्य स्थल पर मौजूद मुंशी को फर्श की ढलाई कार्य पर रोक लगा दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को जब तक स्थल का निरीक्षण वे नहीं कर लेते हैं, तब तक आगे कार्य नहीं करना है। जेई की मनाही के बावजूद मिट्टीयुक्त बालू एवं घटित निर्माण सामग्री से मिश्रित मसाला का उपयोग स्कूल के छत में कर दिया गया। इस संबंध में जेई ने बताया कि कार्य करने का दिशा निर्देश कार्य स्थल पर रहने वाले मुंशी को एस्टीमेट के अनुसार दिया गया था। इधर स्कूल भवन का चल रहे मरम्मत कार्य को देखकर स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं स्कूल के प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने चिंता जाहिर की है। स्कूल के कमरे का फर्श तोड़ कर जिस तरह से ढलाई किया जा रहा है, देखकर जैसा प्रतीत होता है कि कुछ माह बाद ही टूट-फूट जाएगा। आखिर सरकार का लाखों रुपए खर्च कर किया जा रहा मरम्मत कार्य से स्कूल को क्या विशेष फायदा होगा, यह चिंता का विषय है।
कदमा के आदिवासी ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर
-वर्षो से खराब पड़ा है गांव का सोलर जलमीनार
मेहरमा। संवाददाता जिस राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री हों, उनके ही कार्यकाल में उस राज्य के आदिवासियों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिले, तो सरकार पर सवाल उठना लाजिमी है। हम बात कर रहे हैं ठाकुरगंगटी प्रखंड के रूंजी पंचायत अंतर्गत कदमा आदिवासी गांव की। उक्त गांव में लगभग 25 आदिवासी परिवार निवास करते हैं, जिनकी आबादी करीब डेढ़ सौ है। इस बस्ती के निवासी जल संकट से जूझ रहे हैं। गांव के लोग पीने या फिर खाना बनाने के दूषित पानी का ही उपयोग कर रहे हैं। गांव के लोग जहां से पानी लाकर उपयोग कर रहे हैं, वहा भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। गांव के लोगों ने बताया कि कदमा में लगाया गया सोलर जलमीनार कई वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। न कोई अधिकारी, न ही कोई जनप्रतिनिधि सुधि लेने के लिए आते हैं। ऐसा लगता है कि आदिवासी परिवारों की समस्या से किसी को कोई लेना देना नहीं है। उक्त गांव में अधिकतर लोग झोपड़ीनुमा फूस के घर में रहते हैं। गांव के लोग पीने का पानी दूसरे टोला से लाकर उपयोग करते हैं। गांव के गांधी टुडू नामक एक युवक ने मीडिया को बताया कि हमारे राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। लेकिन आदिवासी परिवार को ही सरकार का समुचित योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। बेशक यह चिंता का विषय है। प्रशासन भी इस गांव के आदिवासियों के प्रति संवेदनहीन बना हुआ है। आदिवासियों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इससे बरसात के मौसम में गांव के कई लोग तो बीमार भी पड़ जाते हैं। पेयजल की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को विरोध जताते हुए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गांव में खराब पड़े जलमीनार को ठीक कराने की मांग किया है। इस मौके पर माया सोरेन, संझली हेंब्रम, जमुना मुर्मू, मरांगमय हेंब्रम, तालामय हांसदा, गांधी टुडू, बबलू मुर्मू, संझला सोरेन समेत दर्जनों आदिवासी ग्रामीण उपस्थित थे। कई ग्रामीणों ने बताया कि 15 वें वित्त मद की राशि का उपयोग पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत के कारण जरूरतमंद योजनाओं में नहीं किया जाता है। जिसके कारण पंचायत के विभिन्न गांवों में जन समस्याओं का अंबार है।
जल जमाव की समस्या से निजात की हुई पहल
- प्रोफेसर कॉलोनी के नीचे टोले में नाला बनवाने पर बनी सहमति
- विधायक एवं नगर परिषद की पहल कदमी से जल जमाव से पीड़ित नागरिकों में जगी आस
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर-10 अंतर्गत पड़ने वाले प्रोफेसर कॉलोनी के नीचे टोले के नागरिकों को बरसात के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश होते ही नाली के अभाव में इस इलाके के लोगों को जल जमाव की समस्या का गंभीरता पूर्वक सामना करना पड़ता है। बीते चार-पांच दिनों से जल जमाव के कारण स्थिति नारकीय बन गई है। इस बीच स्थानीय विधायक अमित मंडल की पहल पर रविवार को नगर परिषद ने मोहल्ला वासियों के साथ बैठक कर नाला निर्माण एवं जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए आपसी सहमति बनाई। तत्काल जल निकासी के लिए अस्थाई नाली का निर्माण किया जाएगा। बरसात खत्म होने पर इस क्षेत्र में बड़ी नाली का निर्माण नगर परिषद की ओर से कराया जाएगा। वर्षा का मौसम आते ही वार्ड नंबर-10 में स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के नीचे टोले में नाले की समस्या के कारण जल जमाव की स्थिति गंभीर हो जाती है। यह स्थिति पिछले करीब 15 वर्षों से बनी हुई है। मोहल्ले वासियों ने जल जमाव की गंभीर समस्या से गोड्डा विधायक अमित मंडल को सूचना देकर समाधान के लिए अनुरोध किया। सूचना मिलते ही विधायक मंडल ने त्वरित संज्ञान लेकर समाधान के लिए अपने प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा को निर्देशित किया। समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण से बात की। कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर रविवार को नगर परिषद कर्मी भास्कर कुमार, सुमन कुमार, सीएलटीसी पप्पू महतो समस्या ग्रस्त इलाके में पहुंचे और निराकरण के लिए मोहल्ले वासियों के साथ वार्ता किया। वार्ता के दौरान रैयतों को भी मौके पर बुलाया गया। तत्काल जल निकासी का समाधान कराते हुए स्थायी समाधान के लिए रैयतों से अनुरोध किया गया। रैयतों ने भी नाला निर्माण में सहयोग के लिए सहमति दी है। जल जमाव की निकासी के लिए एक बड़ा नाला का निर्माण और एक छोटे नाला का निर्माण कराए जाने पर सहमति बनी है। तत्काल जल जमाव की निकासी के लिए रैयतों से सहमति लेकर निकासी कराई गई है। अस्थाई समाधान के बाद स्थाई समाधान के लिए सबों के द्वारा सहमति बनाते हुए लिखित रूप में कार्यालय में आवेदन पत्र देने को कहा गया है। जिसके उपरांत जल्द ही पक्के नाले का कार्य प्रारंभ किया कर दिया जाएगा और मोहल्ले वासियों को वर्षों की विकट जल जमाव और नाले की समस्या से निजात मिल पाएगी। इस मौके पर वार्ड नंबर-10 के पूर्व पार्षद शंभू झा, पप्पू भैया, रंजीत मोदी, रेशम झा, शंकर झा, बच्चू झा, मनीष रंजन, विकास यादव, सुभाष यादव, ललन तिवारी, अमन राउत समेत अनेकों मोहल्ले वासी भी उपस्थित थे।
नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, लड़की बरामद
गोड्डा। संवाददाता नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी अजहर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के प्रयास से अपहृत लड़की को भी बरामद कर लिया गया है। बोआरीजोर थाना में अपहरण से संबंधित कांड संख्या-12 /2024, 25 जून, 24 को भारतीय दंड विधान की धारा 366 ए एवं 4/ 6 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। प्राथमिकी अभियुक्त अजहर अंसारी, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-जलील अंसारी, ग्राम-गोरखपुर, थाना-ललमटिया को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
इग्नू की सत्रांत परीक्षा का किया निरीक्षण
गोड्डा। संवाददाता इग्नू की जून 2024 की चल रही सत्रांत परीक्षा का शनिवार को औचक निरीक्षण करने के लिए देवघर से इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सरोज कुमार मिश्रा एवं इग्नू की ओर से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. विश्वनाथ तिवारी गोड्डा कालेज, गोड्डा अध्ययन केंद्र पहुंचे। सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं पर्यवेक्षक की ओर से कक्षा में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया गया। एक -एक परीक्षार्थियों का इग्नू की ओर से प्रदत्त मूल पहचान पत्र चेक किया गया। सभी परीक्षार्थियों के पास इग्नू की ओर से प्रदत्त मूल पहचान पत्र पाया गया। पूर्व की तरह कदाचार मुक्त परीक्षा एवं परीक्षा व्यवस्था से दोनों काफी प्रभावित थे। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 121 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित। द्वितीय पाली में 311 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित। डॉ. विवेकानंद सिंह, केंद्राधीक्षक भी क्षेत्रीय निदेशक एवं पर्यवेक्षक के साथ थे।
रेडक्रॉस जिला प्रबंध समिति के लिए 21 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की गोड्डा जिला शाखा के अगले त्रिवर्षीय सत्र के लिए 18 जुलाई को प्रस्तावित 10 सदस्यीय जिला प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को 14 उम्मीदवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव के समक्ष पर्चा भरा। जिनमें निवर्तमान सभापति, उपसभापति एवं सचिव क्रमश: समीर कुमार दुबे, निरभ किशोर व सुरजीत झा सहित निवर्तमान जिला प्रबंध समिति सदस्यों में सर्वजीत झा, मुकेश कुमार गाडिया, मनोज कुमार पप्पू, तनवीर अहमद इरफानी एवं अमित राय के अलावा अन्य उम्मीदवारों में अखिल कुमार झा, सुभाष यादव, साक्षी कुमारी, सुभाष चंद्र दास, अमरेंद्र सिंह “बिट्टू” और उज्ज्वल कुमार झा के नाम शामिल हैं। स्क्रूटनी के लिए 08 जुलाई, जबकि नाम वापसी के लिए 09 एवं 10 जुलाई की तिथि मुकर्रर की गई है।
“दस बजे, दस मिनट पूर्वजों के नाम” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के वंशज व परिजनों ने प्रस्तावित देशव्यापी कार्यक्रम “दस बजे दस मिनट अपने पूर्वजों के नाम” के तहत रविवार को नियत समय पर स्थानीय शहीद स्तम्भ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ‘ उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व जमनी पहाड़पुर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. छेदी प्रसाद झा के पुत्र दिवाकांत झा ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल अंगप्रदेश के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित रणजीत झा के तृतीय पुत्र व अधिवक्ता सर्वजीत झा “अंतेवासी” तथा पंचम पुत्र व विभिन्न खेल संघों के सचिव सुरजीत झा, ग्राम महेशपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व. बरूची झा के पुत्र एवं ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी सह गोड्डा के प्रथम विधायक स्व. पंडित बुद्धिनाथ झा “कैरव” के नाती कुंतेश कुमार झा, ग्राम हिलावै के वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी नंदकिशोर मांझी के पुत्र ओम प्रकाश मांझी, स्वतंत्रता सेनानी स्व. कमला कांत झा के पौत्र अनित कुमार, ललमटिया कुसुमा के स्वतंत्रता सेनानी स्व भिट्ठा मुर्मू के पुत्र मोतीलाल मुर्मू व प्रपौत्र बिमल हांसदा, स्वतंत्रता सेनानी स्व हलधर वैद्य के पुत्र आशुतोष कुमार वैद्य, करमाटांड़ के स्वतंत्रता सेनानी स्व गंगा राम ठाकुर के पौत्र जीवकांत ठाकुर तथा ग्राम जगन्नाथपुर के टुनटुन यादव द्वारा राष्ट्रपिता बापू एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में जयकारे लगाकर अपने पूर्वजों के साथ-साथ देश की आजादी में शामिल सभी संग्रामियों के प्रति श्रद्धाभाव एवं आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का समापन परंपरानुसार राष्ट्रगान से हुआ।