मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय पंच मंदिर रोड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में परंपरागत ढंग से श्रद्धापूर्वक झूलन एकादशी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर श्री कृष्ण-राधा के मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा भगवान श्री कृष्णा और राधा के लिए झूला भी लगाया गया। मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आज के दिन परंपरागत ढंग से भगवान श्री कृष्णा और राधा के लिए झूला लगाया जाता है । यहाँ जो भी भक्त आते है वह झूला झूलाते हैं। भगवान के लिए लगाया गया यह झूला श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि तक लगा रहेगा।
आज प्रात: काल से ही भगवान श्री कृष्ण को झूलाने के लिए भक्त समय-समय पर आते रहे। संध्या समय तक यह क्रम जारी रहा। भगवान श्री कृष्ण और राधा की विशेष आरती भी हुई और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
पॉलिटेक्निक कॉलेज में शान से लहराया तिरंगा
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के राजाभिठा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राएं शिक्षक और अन्य कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ इस आजादी के महापर्व को मनाया। कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर आलोक कुमार सिंह और डॉ जयप्रकाश केसरी ने छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागियों को कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गया। मौके पर कॉलेज के डीन डॉ कन्हैया प्रसाद सभी विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षक आदि मौजूद थे।
घटना के विरोध में मधुपुर के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी रहे हड़ताल पर
- ओपीडी सेवा ठप, मरीज परेशान
मधुपुर/संवाददाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर रहे। चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा बंद कर घटना का विरोध किया। लेकिन आकस्मिक सेवा चालू रही। इधर शहर के सरकारी व निजी प्राइवेट नर्सिंग होम में भी मेडिकल सेवा पूर्णत: बाधित रही। हडताल से मरीज को भारी परेशानी हुई।
मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मो. शाहिद ने कहा कि अगर उनकी सुरक्षा का भरोसा नहीं मिलता है तो वह आगे और भी उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्रा के साथ शर्मनाक अमानवीय दरिंदगी के विरोध में मजबूरन ओपीडी सेवा बंद करनी पड़ी। घटना को एक सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक दोषियों को सजा नहीं मिलना कई प्रश्न खड़ा करता है। इससे साफ पता चलता है कि सरकार चिकित्सकों के प्रति गंभीर नहीं है। घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने का भी चिकित्सकों ने विरोध किया। मौके पर डॉ आशा, डॉ सुनील मरांडी, डॉ इकबाल अंसारी, डॉ सुमति, डॉ अविजा निगार समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
ओपीडी सेवा रही बंद
सारवां/संवाददाता। कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिये जाने पर झांसा के निर्देश पर चिकित्सकों द्वारा विरोध को लेकर सामूहिक हड़ताल पर रहे। ओपीडी सेवा ठप रही। केवल इमरजेंसी सेवा ही मरीजों को उपलब्ध कराई गई।
अभाविप ने बंगाल के सीएम का पुतला फूंका
मधुपुर/संवाददाता। कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध मंे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को मधुपुर कॉलेज के मुख्य गेट के समीप पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंका।
मौके पर देवघर-जामताड़ा के विभाग संयोजक अंकित सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लगातार जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही है। भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का संरक्षण दिया जा रहा हैं। पश्चिम बंगाल में तुष्टीकरण की नीति से आम जनमानस त्रस्त है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव ने कहा की पश्चिम बंगाल में हो रही ज्यादतियों का विरोध देश के प्रत्येक कोने में परिषद करेगी। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल मे महिला छात्रा सुरक्षित नही है। मौके पर पुर्व कॉलेज अध्यक्ष सूरज मिश्रा, घनश्याम, इरशाद, रिया अंजली, प्रिया, जिनात, कुंदन, पुरुषोत्तम, सुमित, विक्की, शुभम राहुल भैया, राहुल अजय, सोहित, प्रिया, अंजली और महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनीता जायसवाल भाजपा नेता अशोक गोंड आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
करौं से बुढ़वाटांड़ तक सड़क मजबूतीकरण का मंत्री ने किया शिलान्यास
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने पथ निर्माण विभाग से होने वाले सड़क मजबूतीकरण व मरम्मती का शिलान्यास करौं में किया। उक्त सड़क करौं से ढ़िबावाया रुसीओ, बारबो, टेलीपांडुवा, बुढ़वाटांड़ तक जिसकी लंबाई नौ किलोमीटर है। उक्त सड़क का मजबूतीकरण किया जाना है। इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि अपने कार्यकाल में आम जनता से जो वादा किया था उसे हरसंभव पूरा करने का प्रयास किया है। विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में विकास की गंगा बहाया और आने वाले दिनों में बाकी पड़े विकास कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा बाइपास सड़क 6 लाख 80 हजार की लागत से निर्माण कराया जाएगा। जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगा। कहा विधायक के रूप में उन्हें बहुत ही कम समय मिला। उसके बावजूद भी वह हरसंभव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किया जो जनता खुद देख रही है। मंत्री बनने के बाद वह एक दिन भी चैन से नहीं बैठे और जनता के हित को प्राथमिकता दिया। मौके पर जिला परिषद ललन कुमार सिंह, गुलाम अशरफ, समीर आलम, भागीरथ गोस्वामी मुरारी चौधरी, दीपक चौधरी, जितेंद्र कुमार यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, रफीक अंसारी, रविंद्र हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।
एक सितंबर को सहायक अध्यापकों का मधुपुर में होगा विस सम्मेलन
- सरकार की वादाखिलाफी का होगा विरोध
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उच्च विद्यालय पाथरोल में सहायक अध्यापकों का जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता किशोर कुमार यादव ने किया। बैठक जिला अध्यक्ष अरुण कुमार झा की देखरेख में किया गया। जिसमें जिले के सभी प्रखंड और संकुल के अगुआ साथी एवं सभी क्रांतिकारी साथियों ने भाग लिया। बैठक का खास महत्व 20 जुलाई रांची में पारा शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान सरकार द्वारा जान-बूझकर पारा शिक्षकों को बेवकूफ बनाया गया। पहली वार्ता 25 जुलाई, दूसरी वार्ता 5 अगस्त, पुन: 12 अगस्त के वार्ता को रद्द कर 14 अगस्त किया गया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। सिर्फ बैठक के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। बैठक स्थल के आसपास से ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी का काफिला सारठ की ओर जा रहा था जिसे देखकर लगभग 400 सहायक अध्यापक रोड पर आए शिक्षकों ने बड़े आशा से अपनी मांगों को लेकर मंत्री को रोकने का प्रयास किया और अपनी समस्या को अवगत कराने की कोशिश की लेकिन मंत्री जी बिना समस्या सुने गाड़ी लेकर निकल गए। जिससे तमाम सहायक अध्यापकों में आक्रोश देखने को मिला। बैठक में उपस्थित सभी सहायक अध्यापकों ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि 1 सितम्बर को मधुपुर में विधानसभा सम्मेलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। एक मत से पारा शिक्षकों ने कहा जितना ताकत इस सरकार को बनाने में लगाया अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में इस सरकार को हराने में चौगुना ताकत लगाएंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार झा, जिला संयुक्त सचिव सत्यनारायण पोद्दार, विनय यादव, किशोर झा, दिनेश चौधरी, पवन तिवारी, गोपाल सिंह, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सचिव शमशेर, किशोर कुमार यादव, धीरेंद्र राय, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष भीम यादव, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष बासुकी सिंह, सारवां प्रखंड अध्यक्ष सुमन राय, देवीपुर प्रखंड सचिव मकसूद शेख, देवघर प्रखंड के अगुआ साथी लियाकत, मारगोमुंडा की महिला साथी दीपिका कुमारी, सुनीता, करौं प्रखंड के साथी हारुन अंसारी, शहादत अंसारी, सुरेश टुडू, भीम टुडू, रूपन हांसदा, मोहम्मद इदरीश मियां, मोहम्मद अनवर अंसारी, रुस्तम अली, साजिद अंसारी, मधुपुर के साथी इंदु टुडू, बड़का मरांडी, छोटेलाल हांसदा, राजेंद्र मुर्मू, मालती सोरेन, देवीपुर के साथी आफताब आलम, मुख्तार शेख, छोटका किस्कू, सुशील मरांडी, बबलू हांसदा, करौं प्रखंड के साथी रासु मुनि सोरेन, कुसुम किस्कू, पुष्पा देवी, अनिता टुडू, मनोरमा दास, पंचानंद दास, बैद्यनाथ मंडल, राजेश कुमार यादव, रजाउल अंसारी, विश्वास मंडल समेत सैंकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।
बाबा दूबे की पूजा 26 को
सारवां/संवाददाता। सारवां के बंदाजोरी मंें बाबा दूबे की वार्षिक पूजा 26 अगस्त को होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति सदस्य जयराम सिंह ने कहा पहले 19 अगस्त को पूजा तय की गई थी, लेकिन मंदिर के बगल के गांव में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के कारण समिति द्वारा तिथि को परिवर्तन कर 26 का निर्धारण किया गया है।
प्रखंड में धूमधाम से आजादी का पर्व
सारवां/संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर सारवां प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में हर्षोल्लासपूर्वक पूर्वक आजादी का पर्व मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख फुकनी देवी, सारवां थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती, सारवां राजस्व कचहरी सीओ राजेश साहा, पुलिस अंचल कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर मनीलाल राणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डेन रिक्ता चंद, बाबा हंसदेव स्कूल मंे डॉ अतनु चक्रवर्ती, संत जेलो पब्लिक स्कूल में अजय कुमार सिंह, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय उपेंद्र राय, बीजेपी कार्यालय गौतम राय, सरस्वती शिशु मंदिर, मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय के अलावा पंचायत सचिवालयों में तिरंगा फहराया गया। इस दौरान केजीबीए सारवां में छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी। मौके पर जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह, उप प्रमुख काजल कुमारी, विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव, डॉ हर्ष आर्यन, डॉ देवानंद तिवारी, डॉ जैकी शेखर, नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल कुमार, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, वरीय नागरिक जयराम सिंह, वशिष्ठ झा, जिला भाजपा मंत्री बलराम पोद्दार, मुखिया मुबारक अंसारी, खुशबू कुमारी, सुलेखा देवी समेत कई मुखिया ने पंचायत सचिवालय में झंडोत्तोलन किया।
सचिवालय में पंचायत सचिव के अवसान नहीं करने से लोगों की परेशानी बढ़ी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड के पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव के अवासान नही करने पर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है की पंचायत सचिव के नहीं रहने से आम लोगों का कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है। रोजाना गरीब गुरबा अपने-अपने कामों को लेकर पंचायत सचिवालय पहुंचते हैं। कभी उन्हें मुखिया से मुलाकात होता है तो कभी पंचायत सचिव से जिसके कारण उनका कार्य समय पर नहीं हो पता है। उन्हें बैरंग अपने घरों को वापस लौटना पड़ता है। कमोबेश यही स्थिति प्रखंड के अन्य पंचायत सचिवालयों का है। पंचायत सचिव देवघर, मधुपुर एवं अन्य जगहों में आवास रखकर अपने मन के मुताबिक पंचायत सचिवालय आते हैं’ जबकि उपायुक्त का सख्त आदेश है कि पंचायत सचिव सचिवालय में ही अवसान करें। लोगों ने जिले के उपायुक्त से मामले की जांचकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहते हैं बीडीओ : पंचायत सचिव के आवासन नहीं करने के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव से पूछे जाने पर बताया कि सभी पंचायत सचिव को मुख्यालय में अवसान करने का निर्देश दिया गया है। अगर अवसान नहीं करते हंै तो जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
डीएवी के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक राखी बनाकर मोहा मन
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा यूकेजी से दूसरी तक के बच्चों ने ‘राखी निर्माण प्रतियोगिता’ में आकर्षक राखी बनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में काव्या राय, अप्रीता पांडेय, जानवी कुमारी, अभिषेक मुर्मू, निधि कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, मिष्टी कुमारी, राजनंदिनी, कृति कुमारी, सानवी सिंह, रत्नेश कुमार, खुशी ठाकुर, आयरा खान, लक्ष्मी कुमारी एवं अर्श जयां का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि ‘रक्षाबंधन’ का मतलब रक्षा करने वाला बंधन है। यह भाई-बहन का आपसी प्रेम का प्रतीक है। इसमें भाई, जीवन भर अपने बहन की सुरक्षा करने का वचन देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ईसीएल महाप्रबंधक ओ पी चौबे हमे इस तरह के आयोजन करने को प्रेरित करते रहते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण अर्चना सिंह, ऋचा कुमारी, अंजलि कुमारी, कोमल कुमारी एवं कुमारी पूजा ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी।
स्वतंत्रता दिवस पर आकर्षक झांकी का हुआ प्रदर्शन
- द फोरमोस्ट मेकर एकेडमी के बच्चों की खूब हुई प्रशंसा
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दहीजोर गांव में द फोरमोस्ट मेकर एकेडमी बाल विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को समाजसेवी मनोज यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया। इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाकर झंडे को सलामी दी। विद्यालय से प्रभातफेरी निकालते हुए चोपा मोड़ चौक पर बच्चों ने देशभक्ति के गाने पर कला एवं नृत्य को दिखाया। इस दौरान बच्चों ने भारत के इतिहास में एक अहम भूमिका आजादी की लड़ाई में निभाना वाले भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को जिस प्रकार अंग्रेजों ने फांसी दी थी उसका जीवंत प्रदर्शन किया गया। जिसे देख लोगों के आंखों में आंसू आ गये। इसी बीच विद्यालय के छात्राओं ने देशभक्ति गाने पर भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति किया साथ ही छोटे-छोटे बच्चों ने नन्हे मुन्ने राही हूं देश का सिपाही हूं के गाने पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। बच्चों को मिठाइयां एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय संचालक प्रेम कुमार, शिक्षिका चांदनी राज, शशि वाला कुमारी ,शिक्षक अभय कुमार, संतोष कुमार यादव, मनोज पंडित, मंटू यादव समेत कई छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल थे।
प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई मां मनसा की पूजा
सारठ/संवाददाता। सारठ स्थित बाउरी पाड़ा में शनिवार मां मनसा की पूजा धूमधाम से हुई। पूजा के व्यवस्थापक धनेश्वर बाउरी ने बताया कि पूर्वजों के समय से माता मनसा की पूजा यहां हो रही है। बताया कि यह इलाका जंगलों से घिरा हुआ था। विषैले जीव-जन्तुओं का भय बहुत ज्यादा ही पूर्वजों को बना रहता था।त् ाब पूर्वजों ने माता मनसा का प्रतिमा बनाकर उनकी पूजा की। धीरे-धीरे यहां से विषैले जीव जंतुओं का भय खत्म होता गया। पूर्वजों द्वारा मां मनसा की प्रतिमा बनाकर यहां पूजा की जाती है। पूर्वजों के बाद मेरे पिता रामजी बाउरी द्वारा इनकी पूजा की जाती रही, उनके बाद अब उनके वंशजों द्वारा प्रतिमा बनाकर श्रद्धापूर्वक उनकी पूजा की जाती है। रात्रि मे पूजा के उपरांत पूर्व प्रथानुसार रक्षार्थ हेतु बकरे की बलि भी दी जाती है।
कुष्ठ रोगियों की खोज अभियान का दूसरे दिन भी मिला प्रशिक्षण
सारठ/संवाददाता। सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को कुष्ठ रोगियों की खोज को लेकर पहली पाली में चितरा, पलमा, ढीबा ओर दूसरी पाली में बामनडीहा, सबैजोर, सारठ, और बामनगामा कलस्टर के सहिया, वोलेंटियर्स और पर्यवेक्षकों को पीएमडब्ल्यू संजय कुमार, बीटीटी निरंजन प्रसाद राय और सागरिका तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। पीएमडब्ल्यू श्री कुमार ने बताया गया कि कुष्ठ रोग का पहला लक्षण अक्सर त्वचा पर बिना संवेदना वाले धब्बे का होना होता है, जो व्यक्ति की समग्र त्वचा के रंग से हल्के या गहरे रंग के होते है।कुष्ठ रोग का इलाज मल्टीर्ड्ग थेरेपी यानि एमडीटी से सम्भव है, जो नि:शुल्क दी जाती है।साथ ही बताया कि कुष्ठ रोग बहुत ज्यादा संक्रामक बीमारी नहंी है, समय पर निदान और उपचार से इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।
सफाईकर्मी लक्ष्मण को किया गया सम्मानित
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के द्वारा सफाईकर्मी लक्ष्मण को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण सारठ के हर संस्थानों की सफाई कर हमें स्वच्छता प्रदान करता है और ऐसे में हमें स्वच्छता प्रदान करने वालों को सम्मानित करने में गौरवान्वित महसूस हो रहा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन कुमार सिंह, प्रमुख गौतम कुमार रवानी, थाना प्रभारी सूरज कुमार, डॉ. जियाउल हक, 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, जिप सदस्य पिंकी कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक मोहन लाल ठाकुर समेत प्रखंड,अंचलकर्मी के अलावा अन्य कई समाजसेवी मौजूद थे।
मटियारा पंचायत के एक गांव में दर्जन भर से ज्यादा लोग बीमार
- मुखिया ने स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना, मेडिकल टीम ने किया इलाज
पालोजोरी/संवाददाता। ग्राम पंचायत मटियारा के सिमला गांव में एक दर्जन भर से ज्यादा लोग बीमार हैं। पंचायत के मुखिया नौशाद हक ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी है। मुखिया की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नित्यानंद चौधरी ने गांव में मेडिकल टीम भेजकर ग्रामीणों का इलाज कराया है। डॉक्टर नित्यानंद चौधरी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर सभी को बुखार है। दवाई दी गई है। स्थिति में नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ेगी, तो जांच कराई जाएगी।
एनएसयूआई ने निकाला कैडल मार्च
मधुपुर/संवाददाता। पश्चिम बंगाल कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक डॉक्टर मौमिता देवनाथ के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के विरोध में शनिवार की शाम एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने सुभाष चौक से कैंडल मार्च निकालकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। घटना के विरोध में नारे लगाए गए। कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष नसीम हुसैन ने किया।