नोनीहाट/निज संवाददाता। दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के खसिया गांव के पास सोमवार को पॉम ऑयल ले जा रहा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही कई जगहों से तेल बाहर निकलने लगा। स्थानीय लोगों को टैंकर पलटने की सूचना मिली तो लोग बाल्टी लेकर तेल लूटने लगे जिससे अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ऑयल टैंकर कोलकाता से नेपाल जा रहा था। टैंकर में 20 टन पॉम ऑयल लोड था। खसिया गांव के समीप बीच सड़क पर टैंकर पलट गया। जानकारी के मुताबिक टैंकर कोलकाता से नेपाल जा रही थी। इसी क्रम में खसिया गांव के समीप टैंकर चालक नशे में धुत रहने के कारण अत्यधिक रफ्तार में चला रहा था। चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और टैंकर बीच रोड में पलट गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बाल्टी, बोतल, डब्बा से जमकर पाम आयल लूटने में मशगूल रहे। ग्रामीण पुलिस प्रशासन के सामने आयल ले कर भाग रहे थे। हंसडीहा थाना अतिरिक्त पुलिस बल को भेजकर तत्काल मामला को शांत कराया तथा टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर एस आई उत्तम पासवान, शत्रुघ्न महतो पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
सड़क हादसे में बालक की मौत
दुमका/निज संवाददाता। मसलिया थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक बांस लदे ट्रैक्टर पलट गया। वाहन के नीचे दब जाने से 12 वर्षीय बालक आनंद टुडू की मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक घर के दो सदस्य हरा बांस लेने के लिए ट्रैक्टर से मसलिया गए थे। बालक भी उनके साथ चला गया। शाम को सभी लोग घर लौट रहे थे तो रास्ते में ट्रैक्टर पलट गया और बांस के नीचे दब जाने से आनंद बुरी तरह घायल हो गया। चाचा रमेश टुडू उसे बाइक से लेकर इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद मां बीलिया बास्की और घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां का कहना था कि उसने बेटे को जाने से मना किया था, लेकिन जिद की वजह से रोक नहीं सकी। चालक नशे में वाहन चला रहा था। तेज गति के कारण ट्रैक्टर पलट गया। हादसे के बाद चालक भाग गया। नगर थाना की पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
दुर्घटना में बाल-बाल बचा बाइक सवार
शिकारीपाड़ा/निज संवाददाता। दुमका रामपुरहाट के मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जलेबी मोड़ के समीप स्टोन चिप्स ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसे चालक को आंशिक चोट है। ट्रक चालक ने बताया कि अचानक बाइक सामने आ गया जिससे यह दुर्घटना हो गयी। बाइक सवार बाल बाल बच गया। स्टोन चिप्स लेकर शिकारीपाड़ा पत्थर उद्योग क्षेत्र से लेकर बिहार जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस और घायल चालक को इलाज के लिए शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
पूजा करने जा रहे युवक को कार ने मारा धक्का
सरैयाहाट/निज संवाददाता। नेशनल हाईवे 133 पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा दुर्गा मंदिर के समीप तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हंसडीहा निवासी मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के विषय में जानकारी के अनुसार मनीष पगवारा स्थित दुर्गा मंदिर पूजा करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। घटना के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैयाहाट पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे देवघर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। बताया जाता हैं कि कार विद्युत विभाग में कार्यरत किसी कनीय अभियंता की हैं। मामले में खबर लिखें जाने तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई थी