मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण रात भर सड़क पर अड़े रहे
महेशपुर/ संवाददाता थाना क्षेत्र के महेशपुर-गुमा मोड़ मुख्य सड़क स्थित आंनदपुर गांव के समीप सुंदरपुर निवासी उमेश यादव (24) की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात बुधवार को महेशपुर- गुमा मोड सड़क को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश यादव सड़क पार कर घर आनंदपुर पैदल जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से रोलग्राम की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर संख्या जेएच16सी 0815 की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रितेश जायसवाल, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि समेत पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी लेते उग्र ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाने को कहा। परंतु ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर रात भर सड़क पर अड़े हुए थे। वहीं गुरुवार को सुबह सात बजे बीडीओ उमेश मंडल एवं थाना प्रभारी पुन: घटना स्थल पर पहुंच कर परिजन एवं ग्रामीणों से वार्ता कर आश्वासन देते हुए कहा कि मृतक के परिजन एवं उसके पत्नी को वृद्धापेंशन एवं विधवा पेंशन का लाभ दिये जाएंगे। साथ ही अंबेडकर आवास योजना का भी लाभ दिया जाएगा। इसी बात पर ग्रामीणों ने सड़क जाम को वापस लेते हुए हटा दिया। जबकि महेशपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है। परिजनों की ओर से आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।