-राजमहल एसडीपीओ ने की अपराध नियंत्रण गोष्ठी
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यज्ञ नारायण तिवारी की अध्यक्षता में राधा नगर थाना क्षेत्र के पतौड़ा झील स्थित लोहिया भवन में सोमवार को मासिक अपराध नियत्रंण गोष्ठी हुई। इस दौरान लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सहित अन्य दिशा-निर्देश दिये गये। प्रभारी एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि गोष्ठी में थाना वार आपराधिक कांडों की समीक्षा की गई। साथ ही कांडों के निष्पादन पर जोर दिया गया। क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आपराधिक छवि वाले लोगों पर पुलिस की खास नजर रखने को कहा गया। समय-समय पर एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश दिया गया। ठंड के मौसम में मुस्तैद रहने और रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी। साथ ही विधि- व्यवस्था का बेहतर ढंग से संधारण व नागरिक सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। अवैध उत्खनन के संबंध में चर्चा हुई। वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई एवं अपराध मुक्त क्षेत्र को प्राथमिकता देने को कहा गया। थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती पर विशेष बल देने तथा ससमय वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, राजमहल महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी, तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामणि रजक, राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू, रीडर दिनेश सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।