राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत शोभापुर सरकंडा निवासी ओम प्रकाश मंडल ने थाना को आवेदन देकर ठनका गिरने के कारण 15 लाख रुपए का पटसन जल जाने की जानकारी दी है। पुलिस को दिये आवेदन के माध्यम से बताया है कि बीते सोमवार को संध्या 6:20 बजे जोरदार बारिश हो रही थी। इसी दौरान ठनका गिरने से उसके पटसन गोदाम में आग लग गई और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिससे गोदाम में रखा लगभग 250 क्विंटल पटसन जल कर राख हो गया। घटना में लगभग 15 लाख रुपये की क्षति हुई है। आग से 25 हजार रुपये की लागत से निर्मित गोदाम भी जल कर राख हो गया है। पीड़ित ने प्रशासन से आपदा के तहत क्षतिपूर्ति की मांग की है।