जामताड़ा संवाददाता समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में सामाजिक कुरीति निवारण योजना के तहत आज समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से डायन प्रथा उन्मूलन कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि सामाजिक कुरीतियां जैसे डायन प्रथा, बाल विवाह, बाल श्रम, लिंग भेद, अशिक्षा, भ्रूण हत्या इत्यादि के कारण समाज में कई दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं, इन सभी से मुक्त होने एवं कराने के लिए समाज में जागरूकता के प्रसार की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही ये सब कुरीतियों को दूर किया जा सकता है।
उपायुक्त ने डायन कुप्रथा, बाल विवाह व भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। कहा कि डायन कुप्रथा के कारण आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ शोषण व दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वहीं उपायुक्त ने कहा कि महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी एवं सामाजिक विकास के लिए सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,फूलों झानो योजना सहित अन्य काफी अहम है। इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु उन्होंने सभी को प्रेरित किया। वहीं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने कहा कि चाहे डायन प्रथा, बाल विवाह हो या अन्य कोई भी समाजिक कुरीतियां, प्रशासन हमेशा तत्पर है, आप लोग संबंधित थाना, चाइल्ड हेल्पलाइन या डायल 112 अथवा सीधे मुझे तत्काल सूचना दे सकते हैं, हम उस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। समाजिक कुरीतियां के कारण कई प्रकार के दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं, ऐसे में इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी जरूरी है, साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों में भी ऐसे कुरीतियों को लेकर बने कानूनों, नियमों के बारे में अवगत रहना काफी अहम है, उन्होंने अपील किया कि समाज में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहें, अगर कहीं ऐसी कुरीतियां देखने को मिलती है, तो स्वयं भी उसका विरोध करें एवं प्रशासन को भी इसकी सूचना दें। वहीं इस दौरान कार्यशाला में सामाजिक कुरीतियों जैसे डायन प्रथा एवं इसके रोकथाम हेतु डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के क्रम में उन्हें जागरूक किया गया । डायन की पहचान यदि कोई भी व्यक्ति जो किसी अन्य व्यक्ति को ‘डायन’ के रूप में पहचान करता हो और उस पहचान के प्रति अपने किसी भी कार्य, शब्द या रीति से कोई कारवाई करे, तो इसके लिए उसे अधिकतम् तीन महीने तक कारावास की सजा अथवा एक हजार रुपये जुर्माने की सजा अथवा दोनों से दंडित किया जायेगा।
प्रताड़ित करने का हर्जाना-यदि कोई भी व्यक्ति जो किसी औरत को डायन के रूप में पहचान कर उसे शारीरिक या मानसिक यातना जानबूझ कर या अन्यथा प्रताड़ित करता है, तो उसे छ: माह की अवधि के लिए कारावास या सजा अथवा दो हजार रूपये तक जुर्माने अथवा दोनों सजा से दंडित किया जायेगा। ऐसे किसी भी व्यक्ति को जो किसी औरत को ‘डायन’ के रूप में पहचान करने के लिए साशय या अनवधानता से अन्य व्यक्ति को या समाज के लोगों को उकसाता हो, षडयंत्र रचता हो या उन्हें सहायता देता हो, जिससे उस औरत को हानि पहुँचे, तो तीन महीने तक का कारावास अथवा एक हजार रूपये के जुर्माने अथवा दोनों सजा से दंडित किया जायेगा । इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा राधा रानी सोरेन, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
डीसी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक
जामताड़ा संवाददाता उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई।
आहूत बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं नियम के तहत प्राप्त कुल 8 मामलों को समिति के समक्ष विचार विमर्श के लिए रखा गया। समिति के द्वारा सभी मामलों पर एक-एक कर समीक्षा की गई।
मौके पर उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। उन्होंने पीड़ितों को ससमय मुआवजा भुगतान करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा लंबित वादों में ससमय आरोप पत्र दाखिल करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार विधायक प्रतिनिधि परेश यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे.
फोटो- एससी एसटी अत्याचार निवारण बैठक डीसी एस पी एवं अन्य
स्कूल रूआर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन
फतेहपुर संवाददाता उत्क्रमित मध्य विधालय खजुरिया में स्कुल रुआर का प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष प्रखण्ड प्रमुख अरबिंद मुर्मू बीपीओ कृष्ण मनोहर सिह ने सयुंक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने कहा बैक टू स्कूल कैपन को सफल बनाने में प्राध्यापक विधालय प्रबंधन समिति की मुख्य भूमिका होती है. यह कार्यक्रम 16 से 31 जुलाई तक विधालय में चलाया जाएगा. इस के तहत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विधालय में दाखिला करना है. इसलिए हमको पुर्ण विशवास है फतेहपुर प्रखण्ड में यह कायर्क्रम शत प्रतिशत सफल होगा. प्रखण्ड प्रमुख अरबिंद मुर्मू ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माता है ग्रामीण क्षेत्र में गरीब बच्चों की शिक्षा आपके जिम्मे है . इसलिए बच्चों को विधालय में दाखिला करने का पुरा प्रयास करे. सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बच्चों के लिए अनेक कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं चला रही है. मोके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिह गौर यादव प्रदीप मडल आशिष सामन्त गोपाल सिंह सुषमा प्रियदर्शी उमेश कुमार मडल निर्मल मडल आदि सभी शिक्षक उपस्थित थे.
सेव शर्त नियमावली में सुधार कर सेवा स्थायीकरण तथा वेतनमान की मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों का हड़ताल
जामताड़ा संवाददाता सेव शर्त नियमावली में सुधार कर सेवा स्थायीकरण तथा वेतनमान का प्रविधान की मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने गुरुवार से समाहरणालय के सामने मैदान में तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है। इस आंदोलन का नाम वादा निभाओ रखा है। इस दौरान धरना में बैठे झारखंड राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने सरकार से मनरेगा कर्मियों के स्थायीकरण की मांग की है। 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने भी मनरेगा कर्मियों की सेवा स्थायी करने का वचन दिया था। चार साल से अधिक समय बीत गया पर वादा पूरा नहीं किया गया। इस लिए राज्य संघ ने मांग की पूर्ति के लिए दो जुलाई को मुख्यमंत्री का आवास घेराव, आठ जुलाई को झामुमो के केंद्रीय कार्यालय का घेराव व 10 जुलाई को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं संघ ने विभाग से कहा था यदि मनरेगा कर्मियों के साथ वार्ता कर स्थायीकरण का निर्णय नहीं लिया जाता है तो 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। बावजूद सरकार ने वार्ता नही की। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार हमारी मांगों की पूर्ति के लिए पहल नहीं कर रही है। इस लिए राज्य भर के मनरेगा कर्मी हड़ताल पर जाने के बाध्य हैं। और हम सभी कर्मी आज से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।
फोटो- हड़ताली मनरेगा कर्मी
संघ संगठन एवं मंच का बेहतर कार्य करने पर रांची में मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी को किया गया सम्मानित
जामताडा संवाददाता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का एक दिवसीय कार्यक्रम रांची के पुराना विधानसभा के समीप गाला बैंक्विट हॉल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक डा़ शाहिद अख्तर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक तनवीर अब्बास एवं हाजी एजाज ने किया। झारखंड प्रदेश में संघ संगठन एवं मंच का बेहतर कार्य करने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के उलेमा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक मौलाना जिया-उल-हक अशरफी एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उलेमा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी के नेतृत्व में दर्जनों उलेमा उपस्थित हुए।
बीमारी से जूझ रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी
कुंडहित संवाददाता गुरुवार की सुबह ने लायकापुर और कालीपाथर गांव के लोगों को गमजदा कर दिया। लाइकापुर के रहने वाले 60 वर्षीय चंडी चरण नंदी ने गोहाल घर में बकरियों को खोलने के बाद रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की अगले सुबह 5 बजे के आसपास घटी घटना की जानकारी मिलने के बाद कालीपाथर मोड़ स्थित चंडी चरण नंदी के मिठाई दुकान के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कालीपाथर मोड़ पर मिठाई दुकान कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब चंडी के आत्महत्या कर लेने से गांव के लोग काफी दुखी और गमगीन नजर आए। सूचना मिलने पर बागडेहरी थाना प्रभारी राम पुकार शर्मा मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भिजवाया। वहीं मृतक के बेटे के बयान के आधार पर अप्राकृतिक मृत्यु की प्राथमिकी दर्ज की। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने परिजनों के हवाले से बताया कि मृतक बीमारियों से ग्रसित था जिसके कारण वह पिछले कुछ समय से अवसाद में चल रहा था। इसी दौरान आज सुबह करीब 5 बजे उठा। उठने के बाद वह गुहाल गया वहां उसने बकरियों को खोल दिया उसके बाद इस रस्सी से गोहाल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चांदी की मृत्यु से उसके परिजन काफी गमगीन है परिजनों ने बताया कि मृतक के कमाई से ही उन लोगों का घर परिवार चलता था। घर वालों ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से अभी तक उसका इलाज नहीं हो पाया था हम लोग इलाज के लिए तैयारी कर ही रहे थे।
डेंगू एवं चिकनगुनिया को लेकर बाबूपुर उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ क्विज
कुंडहित, संवाददाता। गुरुवार को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के बाबूपुर उच्च विद्यालय में डेंगू और चिकनगुनिया बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ समीर गोराई एमपीडब्ल्यू सलीम खान, अशोक मंडल, निर्मल कुमार फौजदार, भीबीडी सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज, पिरामल हेल्थ के डीपीओ आबिद हुसैन प्रधानाध्यापक आशीष कुमार फौजदार मुख्य रूप से उपस्थित थे। डेंगू व चिकनगुनिया जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी का सबसे बड़ा बचाव जागरूकता है। उन्होंने कहा कि अपने घर व आसपास को साफ-सुथरा रखकर व अनावश्यक खुले में जल का भंडारण नहीं होने देने से इन गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला भीबीडी के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया