देवघर/वरीय संवाददाता। गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात:कालीन सभा में विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार एवं प्राचार्य बलराम कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। कहा कि शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच बने संबंध को जीने का एवं गुरु के प्रति शिष्य की कृतज्ञता अर्पित करने का दिवस है। हमें शिक्षक दिवस के दिन ही शिक्षक का सम्मान नहीं करना चाहिए बल्कि जीवन भर उनका सम्मान करना चाहिए।
फ्रेंड्स कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में मना शिक्षक दिवस
देवघर/वरीय संवाददाता। फ्रेंड्स कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्थान ने शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करने के लिए एक भव्य समारोह आयोजित किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और कविता पाठ के माध्यम से अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके साथ ही शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर उनकी सेवाओं की सराहना की गई। संस्थान के निदेशक जावेद अनवर ने शिक्षकों की मेहनत और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के निर्माता होते हैं और उनके बिना कोई भी विकास संभव नहीं है। समारोह का समापन शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच मिठाइयों का वितरण और सामूहिक भोज के साथ हुआ। समारोह में शशिकांत दास, अनिल, सन्नी, रोशन, रोहित समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे।
पुनासी विस्थापित समन्वय समिति की हुई बैठक
- विस्थापित परिवारों की समस्याओं को शीघ्र हो निष्पादन : डीसी
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में पुनासी जलाशय योजना हेतु गठित विस्थापित समन्वय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विस्थापित परिवार को आ रही समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए किए गए कार्यों एवं किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पुनासी परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा के अलावा शेष बचे लोगों को नई पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जो भी विस्थापितों की जायज मांग है, उसे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण ससमय कराया जाय। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किस नीति के तहत कितने लोगों को लाभ मिलना है या अब तक कितनों को किस नीति के तहत लाभ मिला है उसे सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय, डैम डिवीजन, पुनासी समन्वय समिति के सदस्य सुरेश पासवान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
सारठ/संवाददाता। सारठ थाना क्षेत्र के बगडबरा पंचायत के बामनडीहा हटिया के समीप बाराटांड़ से फतेहनाथ जाने वाले मुख्य सड़क पर गुरुवार को सुबह समय युवक का शव पड़ा रहने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना बगडबरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार मंडल ने सारठ थाने को दी। सूचना मिलते ही सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार, एएसआई विश्वम्भर विश्वकर्मा पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया। शव की पहचान खागा थाना क्षेत्र के सिमला गांव के मंटू यादव के रूप में की गयी है। मृतक के पुत्र मुन्ना यादव ने सारठ थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई।
टावाघाट और गिधनी पंचायत में लगा शिविर
जसीडीह/संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार झा के देखरेख में देवघर प्रखंड के टावाघाट पंचायत के घाघी मैदान एवं गिधनी पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त शिविर में 1616 लाभुकों के आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मधु देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, उपाध्यक्ष विपिन यादव,समाज सेवी मनोज यादव आदि उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लाभुकों को योजनाओं का लाभ मुहैया कराने के लिए आवेदन लिए गए। बीडीओ श्री झा ने बताया कि दोनों पंचायतों के शिविर में कुल 1616 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 1058 अबुआ आवास के आवेदन प्राप्त हुए। 265 आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के लक्ष्मी नारायण राउत, आशीष रंजन, सोनल, बेवी, माधुरी कुमारी, रामाधार सिंह, ऋषिकांत राय, साजन पांडेय, सुनील कुमार, राहुल कुमार, उमेश, प्रदीप, राजा शशिकांत पाठक, अजय कुमार, सुधांशु कुमार, इमरान अंसारी, डॉक्टर धनीलाल मंडल, मेडिकल टीम, जसीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
संदीपनी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
देवघर/वरीय संवाददाता। संदीपनी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान शिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद भी हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यालय की प्रगति और भविष्य के लक्ष्यों पर भी चर्चा की, जिससे शिक्षा और भी बेहतर दिशा में आगे बढ़ सके।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने छात्रों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी के जमनीटांड़ स्थित आर्या पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य संगीत भी प्रस्तुत की गई। प्राचार्य सुनील कुमार दांगी ने कहा कि शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस से जुड़ी है। कहा कि उनके जीवन से सभी छात्र छात्राओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर संचालक संजय कुमार सिंह, कार्यकारी प्रबंधक रकेश कुमार सिंह, शिक्षक अमित कुमार, मुकेश सेन, युगल वर्मा, दिनेश दास, साधन चक्रवर्ती, पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी, जय प्रकाश महतो, शंभू दास, पुष्पा देवी, प्रदीप कुमार मंडल, नवल वर्मा, कलर्क बलदेव हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी प्रखण्ड में गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। सन रेज हाई स्कूल, विकास हाई स्कूल सहित क्षेत्र के अन्य स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को सम्मान दिया गया। सनरेज में महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर निदेशक और सचिव ओम प्रकाश सिंह व प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान से सांस्कृतिक कार्यक्रम को शुरू किया गया। विभिन्न नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकृष्ट कराया। ओप्पो और गौरी की प्रस्तुति आरम्भ है प्रचण्ड है. “नारी शक्ति “के जीवंत प्रस्तुति ने व्यापक संदेश दिया। नेहा दास के भरतनाट्यम के साथ ही कथक की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद गीत संगीत और नृत्य का अंतहीन सिलसिला चलता रहा। सचिव प्रवीण कुमार ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षक और शिक्षार्थियों के कर्तव्य, जिम्मेदारियों पर विस्तृत की।
झिलुआ और कैचुआबांक में हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के झिलुवा और कैचुआबांक पंचायतों में गुरुवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झिलुवा पंचायत में आपके द्वार कार्यक्रम में बीडीओ चंदन कुमार सिंह, जेएसएस मोहनलाल ठाकुर, मुखिया जुली कुमारी,द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कैचुआबांक पंचायत में सीओ कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा, 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, मुखिया सीमा बेगम द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। दोनों पंचायतों को मिलाकर कुल 2193 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 72 डिस्पोज्ड किया गया बाकि 2121 आवेदनों को प्रक्रिया के अन्तर्गत रखा गया तथा शिविरों में परिसम्पतियों का भी वितरण किया गया।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह तथा सीओ कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा और नॉडल पदाधिकाारी सह जेएसएस ने बारी-बारी से स्टॉल में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ले रहे थे।
विभिन्न विद्यालयों में मनाया गया शिक्षक दिवस
सारवां/संवाददाता। सारवां के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। संत जेलो पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। व्यवस्थापक अजय कुमार सिंह द्वारा रतन कुमार, नवल कुमार, दिपेश क्षेत्री, अरविंद पांडे, प्रेम विवेक, गौतम कुमार, हरेकृष्ण राउत, सुमित कुमार, ज्ञानानंद, हिमांशु कुमार ,सुनील राय, बीणा झा, बंदना मिश्रा, खुशबू कुमारी, रचना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नेहा झा, चांदनी कुमारी, सिंधु कुमारी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
फरार आरोपी गिरफ्तार
सारवां/संवाददाता। सारवां पुलिस ने थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी नरेश यादव को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
शिविर में लाभुकों के बीच हुआ परिसंपत्ति का वितरण
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के रक्ति पंचायत सचिवालय में अंचालाधिकारी राजेश साहा की देखरेख में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रमुख फुकनी देवी, मुखिया पाकिजा कुमारी द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। बीएओ विजय कुमार देव ने बताया अबुआ आवास के 778, पेंशन के 84, सावित्रीबाई फुले 101, केसीसी 20,पेयजल स्वच्छता 152,जेएसएलपीएस 150, जॉब कार्ड 11, साइकिल 84, पशुपालन 46 सहित अन्य कूल 1666 आवेदन ग्रामीणों ने दिये। मौके पर तीन ग्रुप के लोगों के बीच पांच लाख का चेक दिया गया। इस अवसर पर सीओ राजेश कुमार साहा, बीटीएम आशीष दुबे सहित सैकडों की संख्या में समाजसेवी के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।
पथरघटिया और धावा पंचायत में सरकार आपके द्वार
पालोजोरी/संवाददाता। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गुरूवार को पथरघटिया और धावा पंचायत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीडीओ अमीर हमजा ने पथरघटिया में विभिन्न स्टॉल का जायजा लिया और गोदभराई व अन्नप्राशन कराया। सीओ शिशुपाल आर्य ने कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए और लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। सबसे ज्यादा आवेदन आबुआ आवास के लिए दिए जा रहे थे। मुखिया, पंचायत सचिव और मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर रहने की वजह से पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, जनसेवक आदि मिलकर कार्यक्रम की देखरेख कर रहे थे। मौके पर बीडब्लूओ सुधीर कुमार, प्रभारी बीपीआरओ सुभाष राय, आयुष चिकित्सक स्मिता पुष्पांजलि, पंसस मुस्तफा आदि मौजूद थे।
अस्पताल प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक मे 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल सभागार में अस्पताल प्रबंधन समिति की समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल के निर्देशानुसार उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में गुरुवार को की गई ।
बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना पर 25 प्रस्ताव पारित किए गए । बैठक में शल्य कक्ष के लिए ओटी लाइट एवं दीवार लेखन हेतु चर्चा की गई । जिसे विभाग द्वारा पत्राचार कर जल्द से जल्द चालू करने का प्रस्ताव पारित हुआ । मेन गेट के पास नाली नहीं रहने के कारण मरीजों को आने जाने में होने वाली परेशानी पर भी चर्चा किया गया। अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन हेतु चिकित्सक एवं टेक्नीशियन की मांग करने का प्रस्ताव पारित हुआ। लेबोरेटरी में सभी प्रकार के खून जांच निर्धारित दर में होती है इसका प्रचार प्रसार करने का प्रस्ताव पारित हुआ। मरीज के लिए बैठने के लिए वेटिंग चेयर लेने हेतु जिला से पत्राचार करने की बात कही गई। ईसीजी मशीन के संचालन हेतु चिकित्सक और ईसीजी टेक्निशियन की मांग पर चर्चा हुई ताकि हृदय रोगियों का समुचित इलाज हो सके। एंबुलेंस के रिपेयरिंग का भी प्रस्ताव पारित हुआ। उपाधीक्षक ने बताया कि डेढ़ लाख तक के कार्य को सिविल सर्जन के स्तर से संपादित किया जाएगा । जबकि डेढ़ लाख से ऊपर के कार्य का संपादन उपायुक्त के स्तर से पूर्ण होगा। मौके पर डॉ इकबाल अंसारी, डा मयूर मयंक, स्थानीय विधायक सह मंत्री प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद उर्फ फेकू, अनुमंडल पदाधिकारी के प्रतिनिधि कृपा शंकर, प्रशांत सौरभ, मोहम्मद जावेद,बीपीएम रत्नेश कुमार, अजय कुमार दास, बीडीएम दामोदर वर्मा, बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक निवेदिता नटराजन और स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती ,सृष्टि, जुड़ाव के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।
- गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय..
विधायक ने अपने गुरु का लिया आशीर्वाद - उमेश बाबू के नाम का खौफ शिष्यों को अनुशासन और शिक्षा की याद दिलाता है : बादल
देवघर/नगर संवाददाता। गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय…कहावत को शिक्षक दिवस के मौके पर चरितार्थ करते हुए सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख अपने गुरु महतोडीह निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पैतृक घर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने छात्र जीवन के गुरू उमेश प्रसाद सिंह का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक लगभग एक सौ वर्ष पूरा करने वाले उमेश प्रसाद सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनका हालचाल जाना। साथ ही शिक्षक दिवस की शुभकामना दी। बता दें कि उमेश प्रसाद सिंह जिले के सारवां प्लस टू हाई स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक थे। जहां उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक बादल पत्रलेख, पश्चिम बंगाल में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार सिंह सहित कई छात्र छात्राओं शिक्षा दी है। आज उनके शिष्य कई उच्च पदों पर आसानी हो कर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं तो उनके कई शिष्य राजनीतिक और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने मुकाम को हासिल कर रहे हैं। मौके पर पूर्व मंत्री बादल ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश बाबू को शिक्षक दिवस पर मैं चरण स्पर्श करता हूं। छात्र जीवन में वह हम सबों के गुरु थे। वह मेरे लिए आज गुरु और मार्गदर्शक हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें उमेश सर का अहम योगदान है। वह हमेशा शिक्षा से जूड़े रहे और समाज को दिशा देने का काम किया है। इनकी उम्र का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके बड़े पुत्र शिक्षक की सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लगभग एक सौ वर्ष पूरा करने के बावजूद हाल के कुछ वर्षों तक वह कुदाल चलाया करते थे। आज भी उनकी स्मरण शक्ति उन्हें अपने शिष्यों को पहचान दिलाने का काम करता है। हांलाकि उनका शरीर का हाथ कांपने लगा है। आज भी उनके पढ़ाए शिष्य को उनका व्यवहार और पढ़ाई से जीवन सिख दिलाने की याद दिलाता है। अपने जमाने एक शिक्षक के रूप उन्होंने गुरु शिष्य परंपरा का बखूबी निर्वाह किया। एक शिक्षक के रूप में विद्यार्थियों का अभिभावक की भूमिका तो पढाई के कड़े शासक की भूमिका में रहते थे। आज भी उमेश बाबू के नाम का खौफ उनके शिष्यों को अनुशासन और शिक्षा की याद दिलाता है।
पालोजोरी में मिला मलेरिया का एक मरीज, स्थिति सामान्य
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी मुख्यालय के पोखरिया गांव में एक बीस वर्षीय युवक मलेरिया पॉजिटिव पाया गया है। पालोजोरी के एक निजी पैथोलॉजी से इसकी पुष्टि हुई है। युवक पिछले दो महीने से मुंबई में काम कर रहा था। बीते बुधवार को वह मुंबई से लौटा है। कुछ दिनों से तबीयत खराब रहने के कारण बुधवार की शाम को उसने जांच कराया, जिसमें वह मलेरिया पॉजिटिव पाया गया है। हांलांकि रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाते ही उसका इलाज निजी अस्पताल के जरिए शुरू हो गया है। मलेरिया पॉजिटिव युवक ने बताया कि उसकी स्थिति सामान्य है। दवाई लेने के साथ वह मच्छड़दानी का उपयोग कर रहा है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नित्यानंद चौधरी ने बताया कि आज शुक्रवार को मेडिकल टीम भेज आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।