सरैयाहाट/निज संवाददाता। अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने हंसडीहा चार हाईवा व ट्रक को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी फिल्बीयूस बारला ने हंसडीहा पुलिस के सहयोग से रविवार को हंसडीहा चौक पर मालवाहक वाहनों की जाँच शुरू की। इस दौरान गिट्टी लोड हाईवा जेएच15के/8999, जेएच15एम/6999 और ट्रक बीआर43जी/9792 को जब रोका गया तो वाहन चालकों ने परिवहन से संबंधित कागजात दिखाने में असमर्थता जताई। इसी दौरान एक अन्य कपड़ा लोड ट्रक बीआर06जीडी/1161 को भी रोका गया तो संबंधित ट्रक के चालक ने भी किसी भी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया। डीटीओ ने चारों ट्रकों को जब्त करके हंसडीहा पुलिस को सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही का निर्देश दिया। हंसडीहा से होकर रोजाना सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से ट्रक बिहार की सीमा में प्रवेश करती हैं। डीटीओ के कार्यवाही के बाद अवैध परिवहन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
जिले में सक्रिय है पासिंग गिरोह
जिले में अवैध परिवहन के लिए एक पासिंग गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय हैं। जिसका नेटवर्क जिले के शिकारीपाड़ा, रानेश्वर से लेकर सीमावर्ती हंसडीहा तक फैला है। जिले में सक्रिय पासिंग ग्रुप ही यहां से होने वाले अवैध परिवहन को संचालित करता है। पासिंग गिरोह के सिंडिकेट के द्वारा बकायदा जिले में कई जगहों पर अपना ऑफिस भी खोल दिया गया है। इसके साथ ही हंसडीहा से लेकर शिकारीपाड़ा तक रास्ते के कई लाइन होटलों से भी इनका कारोबार चलाया जा रहा है। पासिंग गिरोह के द्वारा निर्धारित राशि लेकर वाहन को जिला से बाहर सुरक्षित निकलवाने की जिम्मेवारी ली जाती हैं।
पुलिस के सामने से गुजरते हैं ओवरलोड वाहन
दुमका/निज संवाददाता। दुमका जिले में सक्रिय पासिंग गिरोह का खेल काठीकुंड और गोपीकांदर सहित रामगढ़ थाना क्षेत्र में चलता है। खबर छपने के बाद एकाध ट्रकों को पकड़ कर कार्रवाई के नाम पर पुलिस खानापूर्ति कर देती है। उसके बाद धड़ल्ले से यह खेल जारी है। प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मुफस्सिल थाना क्षेत्र और दिग्घी ओपी क्षेत्र से ओवरलोड वाहन गुजरते है। श्रीआमड़ा चौक पुलिस की उपस्थिति के बावजूद ये वाहन धड़ल्ले से गुजरते रहते है।