-आरोपी आलूबेड़ा गांव के रहने वाले बबलू मुर्मू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाकुड़/संवाददाता। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में डीबीएल कंपनी के एचआर प्रिंस कुमार को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को पुलिस ने तत्परता के साथ गिरफ्तार किया। वहीं इस बाबत बुधवार को एसडीपीओ डीएन आजाद ने प्रेसवार्ता करते बताया कि बीते दिनों रंगदारी मांगने की बात सामने आई थी। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी ने रंगदारी मांगने के आरोपी आलूबेड़ा गांव के रहने वाले बबलू मुर्मू को बरमसिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार बबलू ने घटना को स्वीकार करते हुए गांव में छुपा कर रखे गए हथियार, टाटा पंच कार और रंगदारी से वसूला गया 1,20,500 की जानकारी दी जिसे जब्त कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि बीते 15 जुलाई को इसने धमकी दी थी और 16 जुलाई को पीड़ित ने थाना में शिकायत किया था। पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में भी एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी के साथ-साथ सब इंस्पेक्टर अमित महतो, अरविंद कुमार मंडल समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभायी।
मोहर्रम पर लोगों ने दिखाया करतब
-ताजिया के साथ निकाला गया जुलूस, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
पाकुड़/संवाददाता। मुस्लिम धर्मावलंबियों का मोहर्रम जिला भर में शांति और भाईचारे के साथ मनाया गया। शहर स्थित हिरण चौक और हाटपाड़ा के ईमामबाड़े में मुस्लिम धर्मावलंबियों की भीड़ देखी गई। लोगों ने ईमामबाड़े में सज्जदा किया और पैकर चढ़ाया। ताजिया को लेकर जुलूस निकाला गया। युवाओं ने इस दौरान तलवार, लाठी, भाला लेकर खेल का प्रदर्शन भी किया। बुधवार अपराह्न ताजिया जुलूस निकाला गया। शहर के हरिणडंगा, हाटपाड़ा से अलग-अलग जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस में युवाओं की बड़ी तादाद मौजूद थी। युवा हाथों में पारंपरिक हथियार लेकर लहराते देखे गये। साथ ही करतब भी दिखाया। जुलूस शहर के हिरण चौक के ईमामबाड़े से निकल कर गांधी चौक, रेलवे फाटक, बायपास, हरिणडंगा बाजार, अंबेडकर चौक होते हुए शहर का भ्रमण किया। जुलूस में किसी प्रकार की अशांति ना फैले इसे लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया। जुलूस में दंडाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए हुड़दंग करने वाले युवकों पर खास नजर बनाया था। जुलूस देर रात बाद समाप्त किया गया। मोहर्रम कमेटी की ओर से इस दौरान एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ डीएन आजाद समेत अन्य अधिकारियों को सम्मानित भी किया। मौके पर कमेटी के तनवीर हाजी समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे। वहीं सदर प्रखंड के कोलाजोड़ा से भी ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस जिला मुख्यालय के कई स्थानों का भ्रमण किया। वहीं बस स्टैंड से भी जुलूस निकाला गया।
प्रखंड क्षेत्र के गांवों से भी निकला ताजिया जुलूस
महेशपुर/संवाददाता। मोहर्रम के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। ताजिया जुलूस के दौरान समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाया। साथ ही एक- दूसरे को बधाई भी दी। प्रखंड के कैराछातर, रोलाग्राम, छोटकेंदुआ, बलियाडंगाल, हाथीमारा, अभुवा, गायबथान समेत कई गांवों में ताजिया जुलूस निकाला गया। इधर विधि व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई थी। साथ ही थाना प्रभारी जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जायजा लेते रहे।
संस्था की ओर से शिव भक्तों के बीच नि:शुल्क पूजा सामग्री का होगा वितरण
पाकुड़/संवाददाता। शहर के आरजे स्टेडियम में सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजित कुमार चौबे की अध्यक्षता में बैठक हुई। सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि संस्था प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के विभिन्न मंदिरों में शिविर लगाकर शिवभक्तों, श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क बेलपत्र, गंगा जल, कच्चा दूध, पुष्प इत्यादि का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि संस्था विगत छह वर्षों से निरंतर सेवा भाव से इस तरह का कार्य कर रही है। नगर के बिजली कॉलोनी में संस्था के संयुक्त सचिव अजय भगत के माध्यम से भगतपाड़ा शिव मंदिर में, सत्यम भगत, रवि भगत के माध्यम से बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर कुड़ापाड़ा में मिंटू गिरि, राहुल कुमार, भरत यादव के माध्यम से मुख्य सड़क स्थित दूधनाथ मंदिर में पुरोहित राहुल दास, प्रिंस भगत के माध्यम से रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में सानू रजक, अमित साहा, एवं अन्य के माध्यम से पवित्र सावन माह में शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क बेलपत्र, गंगा जल, कच्चा दूध व पुष्प का वितरण करेगा। बैठक में संस्था के सचिव चंदन प्रकाश, संयुक्त सचिव अजय भगत, अमित शाह, सत्यम भगत, विशाल भगत, हर्ष भगत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
टोटो पलटने से महिला घायल
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के जयपुर बोरुंगा सड़क पर बुधवार को टोटो पलटने से एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों की पहचान जयपुर गांव निवासी 30 वर्षीय अहमदुल्लाह शेख एवं 45 वर्षीय नादिरा बीबी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉ. अपूर्व हर्ष ने स्वास्थ्य कर्मी ज्योतिष पासवान के साथ मिलकर दोनों का प्राथमिक उपचार कर चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार टोटो चालक अहमदुल्लाह शेख सवारी लेकर महेशपुर आ रहा था। इसी दौरान मुख्य सड़क पर टोटो अचानक पलट गया, जिससे चालक सहित टोटो में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गया।
रेलवे सबवे में पानी भर जाने से लोगों को होती है परेशानी : आलमगीर
पाकुड़/संवाददाता। आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को स्थानीय रेल समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि पाकुड़ होते हुए सीधी ट्रेन दिल्ली के लिए एवं पाकुड़ रेलवे स्टेशन में मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए विशेष कर मांग रखी गयी है। आलमगीर आलम ने कहा कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन में दिल्ली के लिए ट्रेन एवं कुछ ट्रेनों का पाकुड़ में ठहराव हो, इसके लिए भी ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा कि रेलवे सब-वे में पानी भर जाने से भी लोगों को परेशानी होती है। इसका निराकरण करने की भी बात पार्टी सुप्रीमो से कही। उन्होंने समस्या सुनने के बाद इस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। मौके पर आजसू केंद्रीय सदस्य विजय कुमार साह, जिला प्रवक्ता शेकसादी, सादेक अली मौजूद थे।
मोटरसाइकिल की चोरी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया से बीते सोमवार को मोटरसाइकिल चोरी मामले में वाहन मालिक के लिखित शिकायत पर थाना में केस दर्ज कर लिया गया। वाहन मालिक गादपहाड़ी गांव निवासी चांदू पहाड़िया ने बताया कि सोमवार को मोटरसाइकिल संख्या जेएच16एफ 8641 लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हाट में सड़क किनारे खड़ी करके खरीदारी करने गया था। कुछ देर बाद आने पर मोटरसाइकिल नहीं मिली। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि वाहन मालिक की लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 31/24 के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
पति से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत रद्दीपुर ओपी क्षेत्र निमडंगा गांव के हिसा टोला की एक विवाहिता (40)ने पति से तंग आकर गांव से दूर बहियार स्थित अर्जुन पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाबत परिजनों को तब जानकारी मिली जब गांव के ही कुछ किसान हल लेकर खेत जोताई के लिए घटना स्थल की ओर जा रहे थे तभी अर्जुन पेड़ में झुलते महिला पर नजर पड़ी। खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पति चुनू सोरेन ने घटना स्थल पहुंच कर देखा तो उसकी पत्नी जितमुनी मुर्मू थी। पुलिस को सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी विवेक कुमार, एएसआई सुबल कुमार दे, स्थानीय चौकीदार को लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मृतका के पति से आवेदन प्राप्त हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।