साहिबगंज़ /संवाददाता । भारत निर्वाचन आयोग के बुजुर्ग मतदाताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाने के निर्णय के अनुसार शनिवार को डीसी रामनिवास यादव ने बुजुर्गों को सम्मानित किया। इसके पूर्व डीसी पदाधिकारियों के साथ लोहंडा स्थित बुज़ुर्ग लोचन मंडल (106) व खुटहरी स्थित वृद्धा भानु देवी (105) के घर पहुंचे। डीसी ने दोनों बुजुर्गों को लोकतंत्र में अहम भागीदारी निभाते रहने के लिए शॉल ओढ़ा कर व पुष्प देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने बुजुर्गों से उनका कुशल मंगल जाना और उनका आशीर्वाद भी लिया। मौके पर अपर समाहर्ता विनय मिश्र एवं अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी उपस्थित थे।
100 साल से अधिक उम्र के मतदाता को बीडीओ ने किया सम्मानित
राजमहल। संवाददाता प्रखंड अंतर्गत पूर्वी नारायणपुर पंचायत में बीडीओ कंचन सिंह ने 100 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता को सम्मानित किया। शनिवार को 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता पूर्वी जामनगर निवासी सुधीर राय को बीडीओ ने बुके एवं सम्मान स्वरूप मुंह मीठा करा कर उनको सम्मानित किया। मौके पर पूर्वी नारायणपुर पंचायत के पंचायत सचिव विशम्भर दास, मुखिया शिवानी सरकार, सुजीत राय, गौतम राय, उत्तम सरकार, चिरंजीव सरकार सहित अन्य अनुपस्थित थे।