योग्य लाभुकों को ऑन द स्पॉट योजना से किया जायेगा आच्छादित : उपायुक्त
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा दो चरणों में
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर जामताड़ा जिले के सभी 118 पंचायतों एवं नगर निकायों के सभी वार्डों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 02 चरणों में किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण में 12 से 22 अक्टूबर तक एवं द्वितीय चरण में 1 से 14 नवम्बर तक विभिन्न पंचायतों एवं वार्डो में शेड्यूल के अनुसार शिविर लगाकर आम लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। योग्य लाभुकों को उन्हें ऑन द स्पॉट योजना से आच्छादित किया जायेगा, जिसके लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आयोजन से लेकर आवश्यक जानकारी ली एवं इसका वृहत प्रचार प्रसार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार राम, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी आकांक्षा कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
डीसी की अध्यक्षता में हुई डीआरडीए की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में डीआरडीए की मासिक समीक्षा बैठक किया गया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए टारगेट को भी पूर्ण करेंगे। मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में 5.5 योजनाऐं संचालित करें एवं ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों का पलायन ना हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि दिए गए लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें। साथ ही, निर्देश दिया कि जो पीएम आवास योजना पूर्ण हो गई हो, उसकी देय राशि लंबित नहीं रखें। मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, डीआरडीए डायरेक्टर जावेद अनवर इदरीसी, मनरेगा पीओ पूनम कुमारी, पीएम आवास पीओ एवलिन हांसदा, एपीओ रानी झा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।