-सभी पदाधिकारियों और कर्मियों से गंभीर होकर कार्य करने का दिया निर्देश
गोड्डा। संवाददाता समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को डीसी जिशान कमर ने गोड्डा एवं बोआरीजोर प्रखंड में विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन, साइकिल वितरण, खाद्य आपूर्ति, सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, पंचायतीराज विभाग की समीक्षा की। डीसी कमर ने सभी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में सभी लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस का सृजन, पुरानी योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित बीडीओ को मनरेगा से जुड़ी योजनाओं तथा ग्रामीण स्तर पर चल रही कार्यों की नियमित निगरानी एवं पीडी जेनरेशन को भी बढ़ाने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में पोटो हो खेल योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायतों में खेल के मैदान का निर्माण कराया जाना है। शिक्षा विभाग से इसके लिए समन्वय स्थापित करने को कहा गया। खेल मैदान निर्माण के लिए जमीन चिन्हितीकरण के लिए बीडीओ को कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में स्थानीय श्रमिकों की ओर से निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कूपों का निर्माण पूर्ण किया जाना है। इस कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधे लगाने के साथ उसके रख-रखाव एवं संरक्षण की भी पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडलों और उससे संबंधित महिलाओं को सक्रिय कर बिरसा हरित ग्राम योजना से जोड़ने को कहा गया। डीसी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से गंभीर होकर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक की समीक्षा करते डीसी ने संबंधित बीडीओ को कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत पहले चरण में स्वीकृत किए गए आवास निर्माण को पहली किस्त की राशि अविलंब जारी किए जाएं। उन्होंने आवास निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन्हें अबुआ आवास आवंटित हो चुका है और उनके पहले चरण का कार्य संतोषजनक है तो उन्हें दूसरी किस्त की राशि जारी किए जाएं। साथ ही साथ योग्य लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कम प्रगति वाले प्रखंडों में जल्द से जल्द प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि हस्तांंतरित करने का निर्देश दिया।
अबुआ आवास में ग्रामीणों की ओर से पीलिंथ तक के कार्यों के जियो टैग फोटोग्राफ एवं डॉक्यूमेंट अपलोडिंग कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में पेंशन योजना सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने नए पेंशन की स्वीकृति, प्राप्त आवेदनों की संख्या की जानकारी ली। साथ ही पोर्टल पर एंट्री एवं प्राप्त आवेदनों से संबंधित लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में संबंधित बीडीओ को आपूर्ति, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रत्येक महीने में तीन बार बैठक आयोजित कर बैठक की कार्यवाही का प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को सौंपने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन, साइकिल वितरण , सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मोनिका बास्की, समाज कल्याण पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, सदर बीडीओ दयानंद जायसवाल, बोआरीजोर बीडीओ मिथिलेश कुमार सहित बीपीओ उपस्थित थे।
यूजी सेमेस्टर-एक की आंतरिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
हनवारा। संवाददाता सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन शनिवार को मिल्लत कॉलेज परसा में यूजी सेमेस्टर-एक की आंतरिक परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। वहीं केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ. तुषारकांत ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई। हिंदी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, संस्कृत विषय में 173 परीक्षार्थी उपस्थिति रहे जबकि 09 अनुपस्थित रहे। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. जावेद, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. रियाज, प्रो. नसीम, प्रो. मुजाहिद, प्रो. कपिल, प्रो. सरफराज, शाहनवाज, अब्दुल्लाह, नदीम कमर आदि का सहयोग रहा।
मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय, हर सप्ताह हो रही है दर्जनों मोबाइल की चोरी
मेहरमा। संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के अधिकतर साप्ताहिक हाट बाजार से मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस गश्त न होने और संदिग्धों पर नजर न रख पाने की वजह से इन घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बताते चलें कि मानिकपुर पंचायत के भगैया बाजार में लगने वाला प्रत्येक साप्ताहिक हाट से आधा दर्जन से अधिक मोबाइलों की पॉकेटमारी अज्ञात चोरों के द्वारा कर लेने का मामला प्रकाश में आ रहा है। भगैया शिव मंदिर प्रांगण में लगने वाले डेली बाजार से भी अब तक दर्जनों लोगों की मोबाइल पॉकेटमारी हो चुकी है। जबकि इलाके के अक्सर साप्ताहिक बाजार में भी ऐसी घटनाएं सामने आई है। पिछले कई वर्षों से लगातार साप्ताहिक बाजारों में ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। पूर्व में कई बार तो रंगे हाथ मोबाइल चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया जा चुका है। कई बार तो देखा गया है कि मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ कर बेरहमी से मारपीट कर अधमरा स्थिति में छोड़ दी जाती है। ऐसे वारदातों के बावजूद पुलिस बाजारों में न तो गश्त बढ़ा रही है और न ही संदिग्धों पर नजर बना पा रही है। जिसके कारण चोरी एवं पॉकेटमारी की वारदातें नहीं रुक पा रही है।
साहिबगंज के तीन पहाड़ से मोबाइल चोर गिरोह हुआ सक्रिय
मोबाइल चोरी की वारदातों के पीछे साहिबगंज जिले के तीन पहाड़, महाराजपुर मोबाइल चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय है। इलाके में मोबाइल पॉकेट मारी की वारदात में अधिकतर नाबालिग का उपयोग किया जाता है। और नाबालिग मोबाइल की पॉकेटमारी कर उसके साथ रहने वाले गिरोह के हाथों में सौंप दिया जाता है और दूसरे वारदात को अंजाम देने के लिए नाबालिग फिर जुट जाते हैं। इस गिरोह में नाबालिग के साथ-साथ चोरी और पॉकेटमारी का ट्रेनिंग देने वाले गिरोह के सदस्य भी साथ में रहते हैं। अक्सर चोरी की वारदातें उन मोबाइल धारकों के साथ होती है जो मोबाइल धारक अपना मोबाइल सामने की जेब में रखते हैं। मोबाइल चुराने एवं पॉकेटमारी के बाद यह गिरोह तीन पहाड़ एवं महाराजपुर लौट जाती है जहां मोबाइल का लॉक तोड़ कर मोबाइल के आईएमईआई नंबर तक बदल दी जाती है और ग्राहकों के पास बेच दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक चोरी के मोबाइल बेचने के लिए साहिबगंज के तीनपहाड़, महाराजपुर के साथ-साथ शहरी इलाकों में एक गिरोह की तरह काम करने वाला युवक लोग शामिल हैं। डिमांड के अनुसार चिन्हित स्थानों एवं दुकानों तक पहुंचा दिया जाता है। अक्सर देखा जाता है कि मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में भी चोरी का मोबाइल खपाया जाता है। गोड्डा पुलिस को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, यही नहीं उसे बाजार में संदिग्ध व्यक्ति की तलाश भी करनी चाहिए ताकि मोबाइल चोरी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।
पुलिस की कानूनी पेंच के कारण अधिकतर पीड़ित मामले में नही पहुंचते थाना
चोरी की इन वारदातों के बाद देखा जाता है कि पीड़ित सुदूर गांव देहात के साथ-साथ अनपढ़ एवं मजदूर तबके के लोग रहते हैं, जिसे कानून का कोई भी ज्ञान नहीं होता है। जिसके कारण पुलिस की कानूनी पेंच की वजह से पीड़ित स्थानीय थाना तक नहीं पहुंचते। अपनी दर्द और आर्थिक क्षति का नुकसान सहकर अफसोस करते रह जाते हैं। हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है कि जब पीड़ित थाना पहुंचता है तो पुलिस इसकी शिकायत भी दर्ज करने के लिए दर्जनों सवाल करती है। थाना का कई चक्कर लगाना पड़ता है इन सभी कारणों की वजह से भी कई पीड़ित थाने में आवेदन देना नहीं चाहते हैं। कई बार तो ऐसा देखा जाता है कि पुलिस से आवेदन देकर शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। जिससे पीड़ित को लगता है कि जितनी राशि की मोबाइल पॉकेट मारी हुई उससे अधिक कानूनी परेशानी है।
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च विद्यालय सभागार में विधिक साक्षरता कक्षा का आयोजन
-नशा विकास का सबसे बड़ा बाधक : डालसा
गोड्डा। विधि संवाददाता झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट वात्सल्य के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से स्थानीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च विद्यालय सभागार में विधिक साक्षरता कक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान डालसा की टीम ने छात्र-छात्राओं को कानून का पाठ पढ़ाया। एलएडीसी अजीत कुमार ने कहा कि नशीले पदार्थ के सेवन से जीवन बर्बाद हो जाता है। वर्तमान सामाजिक परिवेश में बच्चों में भी नशा का लत बढ़ता जा रहा है जो भविष्य के लिए चिंता का सबब है। इसका प्रमुख कारण बच्चों का विद्यालय से कम जुड़ाव रहना, गलत संगत में पड़ कर नशा का आदि हो जाना प्रमुख है। इसलिए बच्चे को विद्यालय आने और जाने की दिशा में निगरानी रखने की जरुरत है। ऐसा देखा जाता है कि गंदी बस्ती या सड़क पर रहने वाले बच्चों में नशे करने की आदत हो जाती है। इस लत को छुड़ाने को लेकर सरकार एक अभियान चला रही है। इस दौरान उन्होंने कैसे बच्चे पतन की ओर जाते हैं। नशा कैसे बच्चे के विकास में बाधा बनती हैं। इन तथ्यों पर भी प्रकाश डाला। मध्यस्थ दिलीप कुमार झा ने कहा कि नशीले पदार्थ के सेवन से परिवार की सुख एवं शांति सदा के लिए खत्म हो जाती है। इससे बचाव को लेकर बच्चों का स्कूल से जुड़ाव करना, बराबर उस पर ध्यान रखना व रीन पास में सरकार द्वारा इलाज की व्यवस्था है। उसका लाभ लेकर नशा से छुटकारा दिलाना है ताकि उसका जीवन सुधर सके। एलएडीसी लीली कुमारी ने प्रोजेक्ट वात्सल्य के मुख्य उद्देश्य, सड़क पर रहने वाले बच्चों की मैपिंग, प्रायोजन, फोस्टर योजनाओं के साथ जुड़ाव, रीनपास में इलाज एवं काउंसिलिंग, ऐसे बच्चों का सरकारी विद्यालयों में दाखिला (अधिमानत: सरकारी आवासीय विद्यालय में) व्यक्तिगत बाल देखभाल, योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने, ऐसे बच्चे का पुनर्वास पूरा होने तक उचित निगरानी करना शामिल है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्रमजीवी सेवा ट्रस्ट के नवीन कुमार ने नालसा के ड्रग एब्यूज चेतना पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा पीएलवी धनंजय कुमार सहित विद्यालय के शिक्ष्कों ने भी विचार व्यक्त किए।
स्वास्थ्य कर्मी के निधन पर शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
गोड्डा। संवाददाता सदर अस्पताल गोड्डा के ओटी इंचार्ज व आमलोगों के बीच बेहद लोकप्रिय स्वास्थ्य कर्मी राजीव झा के असामयिक निधन पर शनिवार शाम स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व. झा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय गांधी मैदान के कला-संस्कृति मंच पर आहूत सभा में बड़ी संख्या में उनके प्रति कृतज्ञ समाज के लोग शामिल हुए। सभा में शामिल सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आकाश, वरिष्ठ समाजसेवी माधवचंद्र चौधरी, योगेश चन्द्र झा, समीर कुमार दुबे, अमित राय, सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा समेत अन्य ने स्व. झा की तस्वीर पर पुष्पांजलि के पश्चात अपनी शब्द श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन सुरजीत झा ने किया। सभा के अंत में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
परिवहन विभाग ने चलाया वाहन जांच अभियान
-दर्जनों वाहनों से वसूला जुर्माना
मेहरमा। संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर मेहरमा पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस जवान के सहयोग से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान दर्जनों से अधिक मोटरसाइकिल चालक का चालान काट कर हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया। वाहन जांच अभियान के दौरान मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मच गया। जुर्माना से बचने के लिए कई मोटरसाइकिल चालक दूसरे मार्ग के रास्ते भागते हुए नजर आए। मौके पर मेहरमा थाना के एसआई विधानचंद पटेल, परिवहन विभाग के मिठू कुमार उपस्थित थे।