बिंदापाथर। संवाददाता। शनिवार को बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से बाबा बैद्यनाथधाम में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। इससे पहले शिव भक्तों ने अपने गांव स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। बोल बम और हर हर महादेव की मंगल ध्वनि के साथ स्वजनों एवं साथियों ने कांवरिया को मंगलमय यात्रा के साथ रवाना किया। मालूम हो कि बाबा के भक्त सुल्तानगंज से आस्था की कांवर लिए पैदल यात्रा से लगभग 105 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाबा बैद्यनाथधाम एवं बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे। इस धार्मिक यात्रा के लिए सभी कांवरिया में बोल बम, बोल बम, चल पड़े बोल बम बोलते आदि स्लोगन गीत और मंगल ध्वनि के साथ अपार उत्साह देखने को मिला। मौके पर सुबल भंडारी, गदाधर दत्त, गणेश भंडारी, अरूप दत्त, तपन भंडारी, सागर दत्त, सौरभ भंडारी, जीत दत्त सहित अन्य उपस्थित थे।
जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से सरस्वती मंदिर में बैठक कर रविवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कार्यक्रम तय किया गया। बैठक की अध्यक्षता जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ टीचर राजेंद्र गोराई ने किया। आर्ट ऑफ लिविंग के जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर विजय भगत ने बताया कि बैठक में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 5.30 बजे प्रशिक्षक राजेंद्र गोराई के साथ गुरुदेव रविशंकर के आवाज में लांग सुदर्शन क्रिया कराया जाएगा तथा दिन में सदस्यों द्वारा पौधा रोपण किया जाएगा। संध्या 5 बजे गुरु पूजन के साथ सत्संग एवं फुल मून मेडिटेशन के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम कायस्थपाड़ा सरस्वती मंदिर में संपन्न होगा। बैठक में जामताड़ा वैदिक धर्म संस्थान प्रमुख वर्षा कश्यप, रीना द्विवेदी, अंजू भगत, अरुण चौधरी के अलावे रीता घोष, पूर्णिमा गोराई, चुमकी दास, माला गोराई, अंजू चौधरी, उषा किरण सिंह, शत्रुघन यादव सहित अन्य मौजूद थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
भवन निर्माण विभाग का कार्य संतोषप्रद न रहने पर कार्यपालक अभियंता को जमकर लगायी फटकार
समय पर योजना को पूर्ण करें ताकि सही समय पर लोगों को मिले लाभ : रविन्द्र
जामताड़ा। संवाददाता। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने जामताड़ा सर्किट हाउस में जिले के पदाधिकारी के साथ बैठक की और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, भवन सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। मौके पर भवन निर्माण विभाग की स्थिति संतोषप्रद नहीं रहने पर कार्यपालक अभियंता को जमकर फटकार लगाई। साथ ही, सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव तथा गर्भवती महिलाओं से अवैध उगाही की जाने की शिकायत पर उपायुक्त को जांच करने का निर्देश दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो योजनाएं चलाई जा रही है, उसकी समीक्षा की गई है। जिनकी स्थिति संतोषप्रद नहीं है उसे टाइमलाइन दिया गया है। कहा गया है कि समय पर योजना को पूर्ण करें। ताकि योजना समय पर पब्लिक को सुपुर्द किया जा सके और उन्हें इसका लाभ मिले। वही कम बारिश को देखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिया है। मौके पर उपायुक्त कुमुद सहाय, डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 117वां स्थापना दिवस
बैंक की ओर से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया गया खेल सामग्री का वितरण
जामताड़ा। संवाददाता। बैंक ऑफ बड़ौदा अपना 117वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा की मिहिजाम शाखा की ओर से कानगोई स्थित डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय में समारोह आयोजित कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा की मिहिजाम शाखा के शाखा प्रबंधक अभिषेक भारत, ज्वाइंट मैनेजर अभिषेक कुमार रॉय, एकाउंटेंट प्रमोद कुमार ने विद्यालय के बच्चों के लिए बैट, बॉल, फुटबॉल, कैरमबोर्ड, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि में प्रयुक्त सामग्रियों का वितरण किया।
विद्यालय की प्राचार्या चंदा मिश्रा और उपप्राचार्या सीमा राऊत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा और कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने बैंक कर्मियों को विद्यालय के संस्थापक डॉ नागेंद्र सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक भेंट की। शाखा प्रबंधक अभिषेक भारत ने बच्चों को शिक्षा के साथ अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी।
ज्वाइंट मैनेजर अभिषेक कुमार रॉय ने बच्चों को परिश्रम से पढ़ाई करके अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रौशन करने की सीख दी। विद्यालय के प्रांगण में साल, अमरूद, नींबू, आम, इत्यादि का 5 पौधा लगाया गया। शाखा प्रबंधक अभिषेक भारत ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे भी विद्यालय के बच्चों को सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया।
मौके पर विद्यालय की शिक्षिका बबीता कुमारी, शिक्षिका नीतू ठाकुर, निकिता वर्मा, गणित शिक्षिका बबीता कुमारी, अनिता कुमारी, नृत्य सह नर्सरी शिक्षिका सीमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
अभाविप ने वृद्धा आश्रम में किया सामग्री वितरण
जामताड़ा। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक आकाश साहू ने स्थानीय जामताड़ा नगर स्थित वृद्ध आश्रम में स्वेच्छा से वृद्ध जनों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया। पंखे, फायबर कुर्सियां, टेबल, चौकी, गद्दा, मच्छरदानी आदि जरूरी सामान भेंट किया। इस अवसर पर बुजुर्गों के बीच उन्होंने फल, बिस्कुट भी प्रदान किया एवं उनके साथ भोजन भी ग्रहण किया। मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक साव ने कहा कि मैंने देखा है कि जैसे ही हमारे घर-परिवार में वरिष्ठ लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं, उन पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता। युवा उनसे कटने लगते हैं। इसके साथ देश में जितनी संस्थाएं शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल अधिकारों जैसे मुद्दों पर काम करती है, उतनी बुजुर्गों के लिए नहीं है। बुजुर्ग चाहे अपने परिवार के साथ रहें या वृद्धाश्रम में उनके हित में काम करने वाले लोग कम ही हैं। मौके पर उपस्थित कुणाल किशोर, अभिषेक दुबे, मोनू साहू आदि उपस्थित थे।
बीडीओ व सीओ ने कस्तूरबा विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
नाला। संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी तथा अंचलाधिकारी किशोरी यादव ने संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने दोपहर के खाने का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में पदाधिकारी ने भोजन को चखकर भी देखा और उनकी गुणवत्ता की जांच की। इसके अलावे शौचालय, बाथरूम तथा छात्राओं के रहने का आवासन रूम एवं वर्ग कक्ष का भी निरीक्षण किए। साथ ही, अध्ययन अध्यापन के स्तर की भी जांच की एवं इस संबंध में छात्राओं से पूछताछ भी की गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता और बेहतर करने तथा साफ सफाई का भी निर्देश दिया।
नाला डिग्री कॉलेज में सेमेस्टर 5 की परीक्षा संपन्न
नाला। संवाददाता। नाला डिग्री कॉलेज में सेमेस्टर 5 वर्ष 2021-24 के छात्राओं की परीक्षा संपन्न हुई। मालूम हो कि केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य गुणमय दास की देखरेख व पर्यवेक्षण में परीक्षा शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई। इस संबंध में प्राचार्य गुणमय दास ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी, बंगला, इंग्लिश, संथाली विषय प्रथम पाली में 248 तथा द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स आदि विषयों की परीक्षा में 304 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं विक्षक के तौर पर प्रोफेसर बलराम सिंह, प्रोफेसर देवमाल्या सिन्हा, प्रोफेसर नेपाल चंद्र मंडल, प्रोफेसर मधुसूदन पांडे सहित अन्य मौजूद थे।
स्वास्थ्य मेले में 4 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन
नाला। संवाददाता। जनसंख्या स्थिरता अभियान 2024 पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में शनिवार को चार महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। मालूम हो कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी की देखरेख व पर्यवेक्षण में स्वास्थ्य मेले का संचालन किया जा रहा है। इसी निमित्त शनिवार को चार महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन सर्जन डॉक्टर देवानंद प्रकाश ने किया। इस संबंध में डॉक्टर देवानंद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ऑपरेशन को लेकर बीटीसीटी, शूगर, कोविड, बीपी, हिमोग्लोबिन, एचआईभी सहित अन्य शारीरिक गतिविधियों की जांच की गई। जांचोपरांत फिट पाए गए कुल चार महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया। मौके पर डॉ देवानंद प्रकाश, डॉ दिनेन्दु शाह, एमटीएस अहमद रजा परवेज, एएनएम मेरी स्टेला हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।
दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा। संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथनी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक चंद्रमनी भारती के नेतृत्व में जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पतरोडिह गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जामताड़ा साइबर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार साइबर अपराधी में शहाबुद्दीन अंसारी और मुजाहिद अंसारी शामिल है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस को पांच मोबाइल और 6 सिम मिला है। इनकी अपराध शैली क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने की बात कह कर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग करके टीम व्यूअर डाउनलोड करवा के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सभी तरह का जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते हैं।
किसान मित्रों का मासिक गोष्ठी का आयोजन
कुंडहित। संवाददाता। शनिवार को कुंडहित पुरातन कृषि प्रशिक्षण केंद्र में किसान मित्रों का मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी के अध्यक्षता प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक नरेश प्रसाद साह ने किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा उपस्थित रहे। इस दौरान कृषि तकनीकी प्रबंधक नरेश प्रसाद साह ने उपस्थित किसान मित्रों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र में बारिश काफी कम हुई है। बारिश कम होने से कृषि कार्य में प्रभावित हो रहा है। बारिश कम के कारण किसान एवं किसानों के मित्र काफी चिंतित है। उन्होंने किसान मित्रों को कम पानी में उपजने वाले फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। साथ ही, किसान मित्रों को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग गांव-गांव जाकर किसानों को कम पानी में उपजने वाले फसल जैसे अरहर, मक्का, कुरथी, तिलहन आदि की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। कहा कि किसान अगर इन सब फसलों की खेती करते है तो कम लागत पर अच्छे मुनाफा कमा सकते हैं। मौके पर उक्त अधिकारी के अलावे किसान मित्र काजल रजवाड़, श्यामल फौजदार, उज्जवल माजि, मुख्तार अली, कैलाशपति महतो, गौतम मंडल, रामू मंडल सहित दर्जनों किसान मित्र उपस्थित थे।