जसीडीह/संवाददाता। सीएचसी जसीडीह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विश्वनाथ चौधरी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसीडीह के सभागार में सोमवार को सीएचसी जसीडीह के स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहिया साथियों की एक आवश्यक बैठक डेंगू रोधी माह (जुलाई 2024) के दौरान डेंगू से सुरक्षा संबंधी विभिन्न उपायों एवं जागरूकता अभियान आदि को लेकर हुई। ताकि जन समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन किया जा सके। जानकारी हो कि डेंगू- चिकनगुनिया, संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होता है, डेंगू चिकनगुनिया से बचाव हेतु जन जागरूकता एवं मच्छरों के प्रजनन स्थल को चिन्हित कर उन्हें नष्ट करना ही एकमात्र उपाय है। डेंगू चिकनगुनिया पर नियंत्रण एवं बचाव हेतु जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न गतिविधियां संचालन हेतु ग्राम गोष्ठी, रैली, प्रभात फेरी, विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम, प्रचार प्रसार, संध्याकालीन/ रात्रि कालीन चौपाल आदि के बारे में सभी सहिया साथी को आसिफ हुसैन, निगरानी कार्यकर्ता, राजीव रंजन, एमटीएस एवं शालिनी साहू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने विस्तार से जानकारियां दी। ताकि डेंगू चिकनगुनिया के नियंत्रण की दिशा में जनहित में कार्य किया जा सके।
आदर्श स्कूल ऑफ ताइक्वांडो में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट संपन्न
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड ताइक्वांडो के सचिव नीरज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को देवघर ताइक्वांडो के अंतर्गत आदर्श स्कूल ऑफ ताइक्वांडो के खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट लिया गया जिसमे 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बेल्ट टेस्ट में उनके सिलेबस के अनुसार टेस्ट लिया गया और उन्हें उनके अंक के आधार पर अगले बेल्ट में प्रमोशन किया गया। व्हाइट से येलो बेल्ट- आर्यन कात्यान, तृषा ठाकुर व रेयांश ठाकुर व विवान, येलो से ग्रीन -दिशा रजनीश सिंह,ग्रीन से ग्रीन वन-कात्यानी केशव, अभव आर्या,ग्रीन वन से ब्लू-ऋषभ टुडू, सिद्धि शिवा ब्लू से ब्लू वन-श्रेयांस बरनवाल ब्लू वन से रेड-कार्तिक हेंब्रम व गौतम कुमार बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट के परीक्षक मे हर्षिता गुप्ता और चांद अंसारी (दोनो ब्लैक बेल्ट) जबकि सहायक में दिलीप कुमार (ब्लैक बेल्ट) रहे। इस अवसर पर आदर्श स्कूल ऑफ ताइक्वांडो के संस्थापक रबीउल हुसैन ने सभी को बेल्ट प्रमोशन सर्टिफिकेट प्रदान किए और नए बेल्ट बांधकर प्रमोशन किए जबकि आदर्श स्कूल ऑफ ताइक्वांडो के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव रंजन (ब्लैक बेल्ट) ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में और अच्छा करने की शुभकामनाएं दी।
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
देवघर/वरीय संवाददाता। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले वादा पूरा करो सरकार राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष जिला देवघर द्वारा उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया। जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष अरुण कुमार झा, जिला सचिव राजेश राय, प्रदेश संरक्षक सुशील कुमार झा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साह के साथ साथ सभी प्रखंड के साथी मौजूद थे। विशेष आमंत्रित सदस्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई के सदस्य सिंटू सिंह मौजूद रहे।
राज्य इकाई के सदस्य श्री सिंह कहा कि झारखंड सरकार अपने वादे से मुकरने के कारण हूल दिवस से मशाल जुलूस के माध्यम से आंदोलन का शंखनाद किया गया। अपने पुराने आंदोलन की तरह संकुल प्रखंड में सहायक अध्यापक की संकल्प सभा होगी। हर चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक किया जाएगा।
अगर मांगों पर सकारात्मक पहल नही की गई तो 20 जुलाई से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने भी अपने विचार रखे। राज्य संरक्षक सुशील कुमार झा ने कहा कि सरकार के वादा खिलाफी के विरोध उलगुलान किया गया है। जिला अध्यक्ष अरुण कुमार झा ने कहा कि वर्तमान में राज्य के 62 हजार पारा शिक्षक सरकार बनने के साढ़े चार वर्ष बीतने के बावजूद वेतनमान नहीं मिलने, ईपीएफ तथा अनुकंपा नहीं मिलने, आंदोलन के क्रम में रघुवर सरकार द्वारा किए गए केस वापसी नहीं होने सहित विभिन्न मांगों की पूर्ति नहीं हुआ है।
झारखंड के सभी मंत्रियों को दी बधाई
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड सरकार के नये मंत्रिमंडल में बनाए गए सभी मंत्रियों को देवघर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय तथा देवघर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने बधाई दी है। खासकर संथाल परगना से कांग्रेस के दो मंत्री डॉ इरफान अंसारी तथा दीपिका सिंह पांडेय को शामिल करना इस क्षेत्र के विकास को नया आयाम देने का काम किया। उस पर झामुमो के हफीजुल हसन को पुन: जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया। साथ ही कांग्रेस कोटे के चार मंत्री के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के साथ झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का भी आभार व्यक्त किया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल ने भी नये मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को बधाई दी है।
जर्जर भवनों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई तो हो सकती है घटना की पुनरावृति
- उपायुक्त ने निर्देश जारी कर भवनों को चिह्नित करने का निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। बाबानगरी के रूप में देश विदेश में देवघर विख्यात है। बैद्यनाथनाम में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग होने के कारण यहां सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद श्रद्धालु बाजार से कुछ खरीदारी भी करते है। शहर का दिल कहे जाने वाले टावर चौक से लेकर शिक्षा सभा चौक तक शहर का मुख्य बाजार है। इसी मुख्य बाजार में दर्जनों ऐसे भवन है जो जर्जर हालत में हैं। इन्ही भवन में सैकड़ों दुकानें संचालित है। जहां श्रद्धालु खरीददारी करते हैं। यह भवन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। सात जुलाई की घटना भी जिला प्रशासन के साथ आम लोगों को सबक देने वाली है। इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान चलीं गयी।
टावर चौक से आजाद चौक तक भी कई ऐसे जर्जर भवन में दुकाने है जिसकी मरम्मती दो दशक से ज्यादा समय से नही की गयी है।
मकान मालिकों को को डीसी ने दिया निर्देश : बाबा नगरी देवघर में दोबारा ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन गंभीर दिख रही है। इसके लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने वाली है। डीसी विशाल सागर ने बताया कि कमजोर संरचना बनाने वाले या ऐसे जर्जर भवन जो कभी भी गिर सकते हैं वैसे भवनों को चिह्नित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि ऐसे मकान या व्यावसायिक भवन पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। बताया कि आगामी 22 जुलाई से मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा। पूरे मेला के दौरान देश विदेश से श्रद्धालु बाबानगरी आते हैं। ऐसे में भवन गिरने का मामला कही से संज्ञान में मिले इसके लिए उपायुक्त ने सभी जर्जर भवन मालिकों को सख्त निर्देश दिया है कि वह मेला शुरू होने से पहले मकानों की मरम्मती कर ले अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आंगनबाड़ी केंद्र बरियारबांधी में मिशन भास्कर का शुभारम्भ
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को देवघर शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र बरियारबांधी एक में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एके सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर मिशन भास्कर का शुभारंभ किया। शुभारंभ करते हुए जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि मिशन भास्कर के तहत गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 वर्ष तक के सभी छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही युविन पोर्टल के माध्यम से टीका लेने वाले बच्चे और गर्भवती महिला को आनलाइन सर्टिफिकेट भी उप्लब्ध होगा। जिससे आने वाले समय में टीकाकरण कार्ड की अनुपलब्ध होने की समस्या खत्म होगी। शुभारंभ में डीपीसी प्रवीण कुमार सिंह जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबन्धक सुनील मणि त्रिपाठी, भीसीसीएम मनीष कुमार सिन्हा, डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर नरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार राय, शंकर दयाल, कासिम अंसारी शहरी बीटीटी, एएनएम, सेविका, गर्भवती महिला व बच्चे उपस्थित थे।
झामुमो ने कार्यकर्ताओं के साथ किया सीधा संवाद
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड के पंचायत बारवां, दरंगा, टटकियों आदि पंचायत के कई गांव में देवघर जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सीधे संवाद किया गया। प्रत्येक पंचायत में 10 नए कार्यकर्ता बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं पंचायत अध्यक्ष को प्रत्येक पंचायत में 10 महिला कार्यकर्ता बनाने का भी निर्देश दिया। आने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ जीतने का भी योजना तैयार करने को कहा गया। साथ ही मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो को पुन: जिताने का संकल्प लिया। मौके पर जिला सचिव दिनेश किस्कू किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तेज नारायण वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष जुलेश मरांडी, सचिव मृत्युंजय मंडल,मीडिया प्रभारी मिथिलेश यादव, युवा मोर्चा प्रखंड सचिव विजय यादव, अंसार अहमद, दिनेश दास, पंचायत अध्यक्ष पप्पू यादव, इदरीश अंसारी, मुकेश यादव, शिवलाल टुडू, मुंशी बेसरा, राजेंद्र सिंह, मोहन यादव, मकबूल अंसारी, रामदेव मंडल, नौशाद अंसारी, महेंद्र यादव, सिकंदर तुरी, कासिम अंसारी, विजय दास आदि उपस्थित थे।
डेंगू के खिलाफ चलेगा जागरुकता अभियान
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अभय प्रसाद द्वारा पत्र निर्गत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवीपुर में कार्यरत सभी सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, बीटीटी, सहिया साथी एवम सभी सहिया को डेंगू रोधी माह (जुलाई 2024) के दौरान डेंगू से सुरक्षा संबंधी विभिन्न उपायों एवं तरीकों से पत्र निर्गत कर अवगत कराया गया ताकि जन समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन किया जा सके, जानकारी हो कि डेंगू- चिकनगुनिया, संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होता है, डेंगू चिकनगुनिया से बचाव हेतु जन जागरूकता एवं मच्छरों के प्रजनन स्थल को चिह्नित कर उन्हें नष्ट करना ही एकमात्र उपाय है। डेंगू चिकनगुनिया पर नियंत्रण एवं बचाव हेतु जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न गतिविधियांें का संचालन किया जाएगा।
आजसू ने कोलियरी वर्कशॉप के समीप किया हल्ला बोल कार्यक्रम
चितरा/संवाददाता। आजसू पार्टी पालोजोरी प्रखंड कमेटी द्वारा पालोजोरी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में फैले हुए व्यापक भ्रष्टाचार के विरोध में चितरा कोलियरी के वर्कशॉप के समीप हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पालोजोरी प्रखंड व पालोजोरी अंचल कार्यालय में फैले हुए व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से की गई। उक्त कार्यक्रम पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार महतो के नेतृत्व में किया गया एवं संचालन प्रखंड सचिव निर्मल महतो एवं अरविंद महतो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह प्रवेक्षक के रूप में केंद्रीय सचिव अरुण कुमार महतो, आजसू पार्टी के देवघर जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य एवं जिला प्रधान महासचिव दीपक सिंह मौजूद थे। साथ ही आजसू पार्टी पालोजोरी प्रखंड कमेटी की एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य की उपस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमे मांग किया गया है कि जमीन संबंधी दाखिल-खारिज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन किया जाए तथा पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई की जाए, वर्तमान में अबुआ आवास हेतु चयन में पारदर्शिता लायी जाए तथा जरूरतमंद एवं निर्धन परिवार को इसका समुचित लाभ मिले, इसका भी ध्यान रखा जाय। इसके अलावा अन्य मांग भी शामिल है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य, केंद्रीय सचिव अरुण कुमार महतो, जिला प्रधान महासचिव दीपक सिंह, प्रखंड सचिव निर्मल कुमार महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष अरविंद महतो, बापी कॉल , उस्मान मियां, अजय मंडल, सुधीर यादव, गिरजानंद पांडे, प्रदीप यादव, अमित शाह, सुखेन कोल, ललन मिश्रा, अमित मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
हाल प्रखंड मुख्यालय के एकमात्र कन्या उच्च विद्यालय का
तीन की जगह चार से पांच छात्राएं एक बेंच पर बैठकर करती है पढ़ाई
- शिक्षक और आधारभूत संरचना की कमी से जूझ रहा है स्कूल
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय का एकमात्र कन्या उच्च विद्यालय इन दिनों शिक्षकों और आधारभूत संरचना की घोर कमी से जूझ रहा है। आलम यह है कि कक्षा नवम और दशम की छात्राओं को एक बेंच पर तीन की जगह चार से पांच की संख्या में बैठना पड़ रहा है। छात्राओं की संख्या ज्यादा हो जाने पर वर्ग कक्ष के बाहर भी छात्राओं को बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। इस स्थिति में गुणवत्तायुक्त शिक्षा किस तरह से मिल पा रही होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कक्षा नवम में 264 और दशम में 197 छात्राएं नामांकित हैं। फिलहाल दाखिला जारी है। 461 छात्राओं को सिर्फ तीन शिक्षक मिलकर पढ़ा रहे हैं, जो शिक्षा का अधिकार पर कई सावल खड़े करते हैं। शिक्षा का अधिकार और नई शिक्षा नीति चालीस छात्र-छात्राओं के लिए एक शिक्षक की वकालत करता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक को अक्सर ऑफिस के कान से देवघर या अन्यत्र जगहों पर जाना पड़ता है। शिक्षकों की कमी, बेंच डेस्क की कमी, वर्ग कक्ष की कमी को लेकर यहां छात्राओं में काफी निराशा है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मण्डल ने बताया कि स्कूल में आधारभूत संरचना की कमी और शिक्षकों की कमी को लेकर कई बार आलाधिकारी को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। बड़ी मुश्किल से स्कूल का संचालन किया जा रहा है।
मेंटेनेंस के कारण कोलियरी क्षेत्र में छह घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी क्षेत्र में सोमवार को मेंटेनेंस कारण लगभग छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे कोलियरी कर्मियों व स्थानीय ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे मेंटेनेंस के लिए बिजली शट डाउन किया गया, जिसके बाद लगभग चार बजे बिजली सेवा बहाल की गई। इस संबंध में चंदन महतो, सुधीर मंडल, तपन मंडल, प्रकाश, अमित, लालचंद आदि ने कहा कि कोलियरी में बिजली मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गुल रहता है। जिससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहा कि बरसात से पूर्व हमलोग नियमित रूप से बिजली बहाल करने की मांग कोलियरी प्रबंधन से करते हैं। वहीं दूसरी ओर कोलियरी के क्षेत्रीय विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने कहा कि ब्रेकर में फॉल्ट हो गया था, आज लगभग 90 प्रतिशत काम हो गया है। कहा बारिश के कारण फॉल्ट की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जल्द ही मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया जाएगा।
‘श्रावणी मेले में कांवरियों को सर्वोच्च स्वास्थ्य प्राथमिकता’
जसीडीह/संवाददाता। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल का चिकित्सा विभाग श्रावणी मेला-2024 के दौरान व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है। आसनसोल डीविजन पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जसीडीह जंक्शन पर डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ के साथ मेडिकल बूथ उपलब्ध रहेंगे, जो दवाओं से लैस होंगे। जसीडीह जंक्शन, बैद्यनाथधाम और देवघर स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनका संचालन सेंट जॉन एम्बुलेंस द्वारा किया जाएगा। पूरे मेला अवधि के दौरान रेलवे एम्बुलेंस सेवा चौबीसों घंटे संचालित होगी। यात्रियों के लिए सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के लिए, नियमित जीवाणु परीक्षण के साथ-साथ प्रतिदिन अवशिष्ट क्लोरीन के स्तर का भी परीक्षण किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें खाद्य वेंडिंग स्टॉल की उचित निगरानी और नियमित खाद्य नमूना संग्रह शामिल है। इसके अलावा, आसनसोल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जसीडीह जंक्शन पर सभी खाद्य विक्रेताओं के लिए खाद्य स्वच्छता और सुरक्षित हैंडलिंग प्रक्रियाओं पर एक कार्यशाला आयोजित करेंगे।इन उपायों का उद्देश्य मेले के दौरान सभी तीर्थयात्रियों या ‘कावरियों’ के स्वास्थ्य और कल्याण की गारंटी देना है।
विपदतारिणी व्रत आज, बिकी 13 तरह की मिठाइयाँ
पालोजोरी/संवाददाता। परिजनों के सुख-समृद्धि के लिए किया जाने वाला विपदतारिणी व्रत की पूजा आज मंगलवार को होगी। इसको लेकर श्रद्धालु विभिन्न तरह की तैयारियां कर रहे हैं। पालोजोरी बाजार में कई जगहों के साथ विभिन्न गांवों में विपदतारिणी व्रत की पूजा होगी। इस पूजा को लेकर खास बात यह है कि इसमें 13 तरह की मिठाइयां लगती हैं, जिसको लेकर बाजार में सोमवार को मिठाई की दुकानों में 13 तरह की मिठाइयां बिकी।
नये नगर आयुक्त ने लिया पद्भार
-श्रावणी मेला को आपसी समन्वय के साथ गुजारने की अपील
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को देवघर नगर निगम के नये नगर आयुक्त के रूप में रोहित कुमार सिन्हा ने नगर आयुक्त सह प्रशासक योगेंद्र प्रसाद से पदभार ग्रहण किया। श्री सिन्हा इसके पूर्व जमशेदपुर में अपर उपायुक्त के पद पर पदस्थापित थे। जबकि देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक योगेंद्र प्रसाद का तबादला जमशेदपुर में अपर उपायुक्त के पद पर किया गया है। पदभार ग्रहण करने के नये नगर आयुक्त ने अपने कार्यालय कर्मियों के साथ अनौपचारिक बैठक कर परिचय प्राप्त किया और तन मन धन के साथ देवघर नगर निगम को राज्य का बेहतर नगर निगम बनाने की दिशा में कार्य करने व आपसी समन्वय के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले सफलता के साथ गुजारने तथा श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराने की दिशा कार्य करने का निर्देश दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नये नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा नगर निगम की टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले और मेला के रूट लाइन का भ्रमण किया। मौके पर कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त विजय कुमार हांसदा, रंजीत सिंह, राजीव रंजन , सहायक अभियंता पारस कुमार, वैदेही शरण, कनीय अभियंता मुकुल कुमार, प्रफुल्लचंद्र राय, अरविंद कुमार, सूरज कुमार शर्मा, सूमन वर्मा, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, प्रकाश मिश्रा, सतीश कुमार दास, अनुज राकेश किस्पोट्टा, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, टाउन प्लानर विवेक हर्षशील, अरबन प्लानर मंजू कुमारी, लेखा पदाधिकारी रोशनी खालको, टैक्स दारोगा जयशंकर साह, शंकर चक्रवर्ती, कुणाल खवाड़े सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
डॉ. इरफान को मंत्री बनने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जामताडा विधायक डॉ. इरफ़ान अंसारी को मंत्री बनाए जाने पर मधुपुर के कांग्रेसियों ने जश्न मनाया। स्थान गांधी चौक, डालमिया कूप, खलासी मोहल्ला, थाना मोड़ पर कांग्रेसियों ने पटाखा फोड़ कर और मिठाई बांटा।
मौके पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी गोल्डी खान ने बताया कि डॉ इरफान का मधुपुर में आगमन होने पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका भव्य स्वागत होगा।
मौके पर झारखंड प्रदेश सेवादल उपाध्यक्ष अजय कुमार, मुशर्रफ हुसैन, नसीम हुसैन,अनिल राव, अमर झा, इमरान खान उर्फ़ मिस्टर,राजीव साह, राहुल मोदी, इमरान अशर्फी, राजा, अभिनव जैकब, अनवर, असलम उर्फ़ रिंकू, इकबाल, समसुल, सद्दाम, नौशाद, शंभू, रामू पासवान, रिक्कू पासवान, अभिषेक पांडे आदि मौजूद थे।
स्कूल बस रुट पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग
देवघर/संवाददाता। झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के देवघर अध्यक्ष डॉ. जेसी राज ने जिला प्रशासन से जिले भर में स्कूल बस के रूट पर ट्रैफिक नियंत्रण को सुव्यवस्थित करने की मांग की है।
डॉ. राज ने कहा कि सोमवार को शिवगंगा, मानसरोवर तालाब, शिवराम झा पथ, हिंदी विद्यापीठ, भूरभूरा मोड़, सर्कुलर रोड, तिवारी चौक सहित कई मार्गों पर बाहर से आने वाले गाड़ी की संख्या इतनी अधिक थी कि यह मार्ग जाम के कारण घंटों अवरूद्ध रहा। घंटों लोग ट्रैफिक में फंसे रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों से भरी बस भी जाम में काफी देर फंसी रही। जिस कारण बस में बैठे बच्चे उमस भरी गर्मी में काफी परेशान हो गए। उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो कोई अनहोनी भी घट सकती है। जिला प्रशासन से मांग किया कि किसी अनहोनी को घटने से रोकने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की गयी है।