-मृतक की पत्नी ने वर और कन्या पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
-शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
चंद्रमंडी/चकाई/ संवाददाता। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर स्थित फुटानी चौक के समीप सड़क किनारे पेड़ से सुदिन यादव (45) का शव रस्सी के सहारे मंगलवार सुबह लटकता हुआ पाया गया। सुबह किसी राहगीर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रथम दृष्टया कहीं और हत्या कर शव यहां टांग देने की बात सामने आ रही है। घटना स्थल पर पहुंच कर जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक के जेब से निकले आधार कार्ड और अन्य कागजात के आधार पर उसकी पहचान बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के ब्याही गांव निवासी सुदिन यादव (45) के रूप में हुई है। मृतक के जेब से कई प्रकार के कागजात भी बरामद हुए हैं। मृतक के मुंह पर चोट के भी निशान पाए गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल से सटे सड़क से मृतक का ब्लू कलर का हीरो होंडा पेशन बाइक बरामद कर लिया है। घटना स्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी सुमतिया देवी ने पति की हत्या का आरोप लगायी है। उसने पुलिस को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि 23 अप्रैल को देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के चौपाल ग्राम निवासी मानदेव मंडल ने बेटे के तिलक में डेकोरेशन किया था। काम के दौरान विवाद हुआ तो डेकोरेशन कर्मी के साथ मारपीट की और सामान को भी नुकसान पहुंचाया। 24 अप्रैल को मानदेव मंडल उनके घर आकर माफी मांगा और कहा ऐसा नहीं होगा। इसके बाद उसने लड़की के घर में भी काम करने को कहा। उस वक्त कुछ रुपया दिया और बाद में काम के बाद रुपया देने की बात कही। जिसके बाद लड़की के पिता चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी प्रदीप साह ने घर पर काम करने को बाध्य किया। उन्होंने कहा कि काम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगा तो सामान जाने नहीं देंगे और जान बचने नहीं देंगे। जिसकी जानकारी भी उन्होंने उसे और बेटी को भी दिया था।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
मृतक की पत्नी ने आवेदन दिया है। जिसमें कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। ध्रुव कुमार, थानाध्यक्ष, चंद्रमंडी ।
लोक लुभावन घोषणा, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : अध्यक्ष
जमुई/संवाददाता। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अश्विनी कुमार यादव ने जिला अधिवक्ता संघ भवन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसी पद के एक अन्य उम्मीदवार शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय पर मतदाताओं को लोक लुभावन घोषणा के जरिये दिग्भ्रमित किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी को इस आशय का आवेदन देकर उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने की मांग की है। यादव और उपाध्याय के पारस्परिक बयान से अधिवक्ताओं में चर्चा का विषय बन गया है। अध्यक्ष पद प्रत्याशी यादव ने आवेदन की प्रति कलमकारों को उपलब्ध कराते हुए कहा कि इसी पद के उम्मीदवार उपाध्याय ने एक हिंदी दैनिक अखबार में बयान देकर हर अधिवक्ताओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए दिए जाने, मरणोपरांत अनुग्रह राशि के रूप में दो लाख दिए जाने, पर्व पर आर्थिक सहायता दिए जाने, महिलाओं के लिए शौचालय युक्त कॉमन रूम का निर्माण कराए जाने समेत अन्य घोषणा की है जो सरासर गलत , लोक लुभावन और वोटरों को दिग्भ्रमित करने वाला है। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 के तहत विधि प्रतिकूल बताते हुए कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का खुलम्म खुल्ला उल्लंघन है। यादव ने निर्वाचन पदाधिकारी से इस प्रकरण पर कारगर निर्णय लिए जाने की अपील की। उन्होंने तमाम मतदाताओं से गुजारिश करते हुए कहा कि मैंने अपने पूर्व के कार्यकाल में भी अधिवक्ताओं की हितों को तब्बजो दी है और अगर मौका मिला तो फिर बेहतर कार्य करेंगे। अधिवक्ता अशोक कुमार शर्मा, मुन्ना कुमार रावत, अनिल कुमार बर्मन आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
सभी नामांकन पत्र जांच में पाये गये वैध
जमुई/संवाददाता। निर्वाचन पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद साहू ने बताया कि जिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को भरे गए अभ्यर्थिता पत्र की गंभीरता पूर्वक संविक्षा की गई। जांचोपरांत 32 पदों के लिए दाखिल सभी 56 नामांकन पत्र वैध पाए गए। उन्होंने आगे कहा कि बुधवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सुपात्र उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 04 मई को किया जाएगा। मतदान 15 मई को निर्धारित है। मतदान के बाद उसी दिन अपराह्न 04 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी जो अंतिम परिणाम घोषित किए जाने तक जारी रहेगा। निर्वाचन पदाधिकारी ने इसी संदर्भ में कहा कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। उन्होंने बिहार स्टेट बार काउंसिल के गाइडलाइंस के मुताबिक निर्वाचन प्रक्रिया जारी रहने की बात बताते हुए कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और भय रहित वातावरण में चुनाव गतिविधियों को संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रकाश कुमार अम्बष्ट, पवन कुमार राय समेत कई संबंधित जन इस अवसर पर उपस्थित थे। ———————————————–
शादी समारोह में दबंगों ने एक व्यक्ति को पीट कर किया घायल
सोनो/संवाददाता। सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-पंचायत दहियारी में सोमवार देर रात शादी समारोह में दबंगों ने एक व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उसे मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है। व्यक्ति की पहचान जलधर पासवान के रूप में हुई। इसी दौरान लखन पासवान से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया। इसी क्रम में लखन पासवान और उनके पुत्र करू पासवान ने मिल कर जम कर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी सोनो पुलिस को दी गई।
संस्था ने नि:शुल्क विदाई सामान उपहार स्वरूप दिया
जमुई/संवाददाता। संस्था आशा पायल फाउंडेशन गरीब बच्चियों की सामूहिक शादी का जिम्मा उठाया है। उन्होंने विदाई सामग्री में ट्रंक, तोसक, रजाई, मसलन, चुनरी, स्टील बर्तन सेट, वर-वधू का वस्त्र एवं सिंगार, सामान सिंगार बॉक्स के साथ संस्था अध्यक्ष सुलेखा कुमारी व अनुज कुमार के हाथों दिया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी विमल कुमार, विनोद कुमार, देवनंद पंडित एवं ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने इस नेक कार्य को खूब सराहा। संस्था संरक्षक आचार्य जयदेव ने बताया कि संस्था को जानकारी मिली कि कन्या का पिता नहीं है तो उनलोग नि:शुल्क विदाई सामान उपहारस्वरूप दिया। विमल कुमार ने कहा कि संस्था बाल विवाह दहेज प्रथा पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। संस्था द्वारा कन्याओं को उनके घर पर विवाह के समय विदाई सामग्री दी जाती है।
चौकीदारों की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
अलीगंज। संवाददाता। पांच ग्रामीण चौकीदारों की सेवानिवृत्त होने पर चंद्रदीप थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। सबसे पहले सभी सेवानिवृत्त हुए चौकीदारों में भोला पासवान, नरेश पासवान, नरेश राम, सुरेश पासवान, सहदेव यादव को पुलिस इंस्पेक्टर कांत कुमार और थानाधयक्ष अब्दुल हलीम ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। पुलिस इंस्पेक्टर कांत कुमार ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार थानाध्यक्ष का सबसे मजबूत और सटीक सूचना तंत्र के साथ पुलिस के एक सूचना पर तत्पर रहने वाला महत्वपूर्ण सदस्य है। इंस्पेक्टर कांत ने कहा कि पुलिस सेवा में ग्रामीण चौकीदार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मौके पर सबइंस्पेक्टर आदित्य रंजन, उमेश कुमार, जितेंद्र पासवान के अलावा दर्जनों ग्रामीण चौकीदार और गणमान्य लोग मौजूद थे।
कमेटी के नाम पर झांसा देकर संचालक पर लाखों रुपए ठगी करने का आरोप
-मामला अलीगंज प्रखंड के मिर्जागंज गांव का
जमुई/संवाददाता। अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में कथित बम भोला बाबा कमेटी सेंटर संचालक रुपए दुगुना करने के नाम पर और अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। ठगी के शिकार हुए मिर्जागंज निवासी उज्जैना खातून, साहिद हुसैन, जिन्नत खातून, अरमान, नाज प्रवीण, कौशर, मदन साव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सिकंदरा थाना में पदस्थापित चौकीदार विनय पासवान मिर्जागंज में बम भोला बाबा कमेटी बना कर लोगों का 2017 से कमेटी खेलाना शुरू किया। धीरे-धीरे विश्वास जमा कर सैकड़ों युवाओं और महिलाओं को झांसा देकर लगभग 50 लाख रुपए की ठगी कर रफुचक्कर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कमेटी संचालक आरोपी चौकीदार विनय कुमार पासवान सिकंदरा थाना में पदस्थापित है। कथित बम भोला बाबा कमेटी सेंटर संचालक ने मिर्जागंज में लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। कमेटी के नाम पर हर महीने रुपए जमा लिया जाता था। सैकड़ों लोग कमेटी में जुड़े थे।