सारवां/संवाददाता। झारखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत 21 से लेकर 50 वर्ष की महिला-बहनों को मैया सम्मान योजना से जोड़ने को लेकर सारवां बाल विकास परियोजना कार्यालय में फार्म का खेप भेजा गया। इस संबंध में बीडीओ सह सीडीपीओ रजनीश कुमार ने कहा परियोजना कार्यालय को मैया सम्मान योजना का 17 हजार फार्म का आवंटन मिला है। तीन से 10 अगस्त तक प्रत्येक पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन कर फार्म जमा लिया जायेगा। इसके लिये आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका बहनों को डोर टू डोर पहुंचकर नि:शुल्क फार्म का वितरण करेंगी। फार्म के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति, राशन कार्ड की छाया प्रति, मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाता की छाया प्रति जमा करना होगा। इस दौरान सेविकाओं को पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी ने केन्द्रवार फार्म का वितरण किया। मौके पर जयंती देवी, रिंकू देवी, संगीता देवी, आशा देवी, बबीता देवी, कांति देवी आदि सेविका-सेविकाएं उपस्थित थीं।
डकाय दूबे बाबा की पूजा 12 अगस्त को
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के प्रख्यात डकाय दूबे बाबा की वार्षिक पूजा 12 अगस्त को किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी वरीय सदस्य जयदेव राय ने देते हुए कहा कि वार्षिक पूजा समारोह में बिहार, बंगाल के साथ दुमका, गिरीडीह, जामताडा, धनबाद, गोड्डा, देवघर मधुपुर आदि के अलावा स्थानीय प्रखंडों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा को पहुंचते हैं। बताया समिति द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिये सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिये विधिवत रूप से पुलिस को सूचना दी गई है।
चार उच्चस्तरीय पुल का होगा निर्माण
सारवां/संवाददाता। जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों में चार उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा। इसकी जानकारी पत्र जारी कर पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक बादल पत्रलेख ने देते हुए कहा कि मेरी अनुशंसा पर ग्रामीण विकास विभाग सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। बताया कि सारवां के सकरिया गांव के नारंगी पंचायत के सुडियाडीह आदि गांवों कोपर जोड़ने वाली सडक के जोरिया पर पुल निर्माण, डहुवा पंचायत के पिछी डहुवा व नौखिला जोरिया पर पुल निर्माण, सारवां के ही दुर्जनी डहुवा के बीच अजय नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, जरमुंडी प्रखंड के बनवारा पंचायत केग्राम कटेंजा और गजेंडा के बीच जोरिया पर पुल निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के शेष अन्य पुलों की भी स्वीकृति मिल जायेगी जिसकी अनुशंसा की जा चुकी है।
नव पदस्थापित सीओ ने लिया सारठ अंचल का लिया प्रभार
सारठ/संवाददाता। सारठ अंचल के नये पदस्थापित अंचल अधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुण्डा ने सोमवार को बीडीओ सह प्रभारी सीओ चन्दन कुमार सिंह से सारठ अंचल का सीओ का प्रभार लिया।वहीं सारठ अंचल के ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि नये सीओ के पदस्थापन से अंचल के पेन्डिंग कार्यो का निष्पादन करने तथा अन्य कार्यो पर त्वरित कार्रवाई किये जाने को लेकर विश्वास जताया है। हांलाकि ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बीडीओ चन्दन कुमार सिंह बीडीओ के साथ-साथ अंचल का प्रभार लेने के बाद अंचल के कामों का निबटारा करने में इनकी विशेष रूचि देखी गई।
स्कूल रूआर को लेकर बीइइओ ने शिक्षा कर्मियों के साथ की बैठक
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के समीप उच्च विद्यालय गोपीबांध के सभागार में मंगलवार को प्रखंड संसाधन केन्द्र सारठ के बीइइओ रोबिन चन्द्र मंडल की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बीइइओ श्री मंडल ने बताया कि रूआर स्कूल 2024 के तहत 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकित करना है। बताया कि विद्यालय से बाहर रह रहे ऐसे बच्चों को विद्यालय से जोड़ने एवं विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ही राज्य सरकार द्वारा स्कूल रूआर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बीपीओ उदय शंकर राय ने बताया कि यह है एक गम्भीर विषय है और हम सभी शिक्षा कर्मियों को इस पर चिंतन करते हुए आवश्यक कार्ययोजना बनाकर इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर बल दिया। जिससे हमारे समाज में आनेवाली पीढ़ी शिक्षित हो सके। मौके पर बीआरसी के लेखापाल मोती रवानी, मनीष पराशर, सीआरपी अनन्त सिंह, भागीरथ प्रसाद राय शिक्षक आलोक रंजन, अरविंद कुमार, नरेश प्रसाद झा, जय प्रकाश राय, शिवानंद झा, सुनील कुमार भोक्ता, राजेश रंजन, शबनम कुमारी सिन्हा, स्वर्णलता कुमारी, शुकदेव प्रसाद राय, निरंजन कुमार समेत अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।
एनएसयूआई ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
मधुपुर/संवाददाता। कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्र नेता अनीश खान के नेतृत्व में मधुपुर कॉलेज के अध्यापक अश्विनी कुमार द्वारा छात्रों के साथ अत्याचार करने तथा कम अंक देने का आरोप लगाते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती को ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर एनएसयूआई के छात्र नेता अनीश खान एवं मेहराब खान ने बताया कि मधुपुर महाविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर अश्विनी कुमार द्वारा लगातार छात्रों के साथ गाली-गलौज कर अत्याचार किया जा रहा है। उन्हें जानबूझकर परीक्षा में कम अंक दिया जाता है। उन्होंने लगातार प्रभारी प्राचार्य के पास इस मुद्दे को उठाया है। परंतु प्राचार्य ने कभी इस मुद्दे को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। कहा कि अगर छात्रों को न्याय नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन महाविद्यालय तालाबंदी की जाएगी और उसके जिम्मेदार केवल प्रभारी प्राचार्य होंगे। इसमें मुख्य रूप से अनिष्ठान, मेहराब खान, सचिन टुडू, अरबाज खाान, राकेश पंडित, आनंद यादव, जमीर अंसारी, सरफराज अंसारी, अभिषेक सिंह, निर्मल यादव एवं अन्य छात्रगण मौजूद थे।
संस्कृति बोधमाला पुस्तक का हुआ लोकार्पण
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा प्रकाशित संस्कृति बौद्ध माला पुस्तक का लोकार्पण विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, संस्कृति बोध परियोजना के प्रमुख विकास पांडे तथा वरिष्ठ आचार्य परमानंद सिंह द्वारा सामूहिक रूप से विद्यालय के सभागार में भैया-बहनों के बीच किया गया। बता दंे कि यह पुस्तक भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित सामान्य ज्ञान की प्रत्येक कक्षा के लिए पुस्तक होती है। यह पुस्तक प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण होती है। प्रत्येक वर्ष इस संस्था द्वारा ऐसी पुस्तकों का प्रकाशन किया जाता है जो भैया, बहनों, आचार्य और समाज के लोगों के लिए उपयोगी होती है। वर्ष के अंत में एक परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें प्राप्त अंक के आधार पर प्रमाण-पत्र और पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है। यह पुस्तक हमारे पौराणिक ज्ञान संपदा को समृद्ध करती है और बच्चों के बीच संस्कार और अपने देश की परंपरा का ज्ञान कराती है। कुल मिलाकर यह पुस्तक ज्ञान का भंडार होती है और बच्चों की श्रेणी के अनुसार पुस्तक में विषय वस्तु का समावेश होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सिद्धेश्वर तिवारी, गौतम कुमार सहित सभी आचार्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया।
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर आठ दिवसीय प्रशिक्षण
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद ने आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ किया। शिविर के प्रथम दिन साप्तर, सिंघो क्षेत्र के सहिया, सेविका और पोलियो कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपाधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष पल्स पोलियो 25 अगस्त से शुरू होगा। प्रथम दिन 25 अगस्त को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जबकि 26 और 27 अगस्त को घर घर जाकर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाना है। उपाधीक्षक ने कहा कि इस माह में पोलियो अभियान चक्र का होना एक चुनौती है। सभी वैक्सीनेटर दवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जमा हुआ आइस पैक पर विशेष ध्यान दें ताकि दवा की गुणवत्ता बरकरार रह सके। पोलियो की दवा सही है या नहीं इसकी जानकारी बीबीएम के जरिए पता चलता है। बीबीएम की भी जानकारी प्रशिक्षण में दिया गया पोलियो अभियान को लेकर कुल 228 बूथ बनाया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 50 और ग्रामीण क्षेत्र में 178 बूथ का निर्माण किया गया है। वही 58589 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है, जिसके लिए 28865 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे । अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर जिसमें 9 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है । वैक्सीनेटर के रूप में 258 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में और 100 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलाएंगे। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु 10 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ संजीत सिंह, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर नीरज कुमार, दामोदर वर्मा, अजय दास समेत सहिया, सेविका और पोलियो कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुखिया व पंचायत सचिव के विरोध में पंसस का धरना-प्रदर्शन
मधुपुर/संवाददाता। करौं प्रखंड में अबुआ आवास के लाभुकों के चयन में मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा व्यापक मनमानी किए जाने को लेकर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय के समय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व प्रमुख राजेश कुमार ने किया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह मौजूद थे। पंचायत समिति सदस्यों का कहना था कि उप विकास आयुक्त का सख्त निर्देश है की अबुवा आवास योजना के चयन के लिए होने वाले ग्राम सभा में पंचायत सचिव एवं मुखिया द्वारा मनमानी ढंग से पंचायत समिति सदस्यों को नहीं बुलाया जा रहा है। अगर ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्यों को नहीं बुलाया गया तो जोरदार ढंग से आंदोलन किया जाएगा। जबकि विकास आयुक्त द्वारा पत्र निकालकर पंचायत समिति सदस्यों को ग्राम सभा में शामिल करने का निर्देश दिया गया था। जिसका करौं प्रखंड में पालन नहीं किया जा रहा है। मुखिया द्वारा अपने घरों में बैठकर लाभुकों का चयन किया जा रहा है। जिसका पंचायत समिति सदस्य घोर विरोध करती है। इस अवसर पर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांग पर देकर कार्यवाही किए जाने का मांग किया है। मौके पर बारा पंचायत समिति सदस्य रहमत अली, अनीता देवी, मनिका देवी, आरती देवी, सोनामनी हेम्ब्रम, सुधीर बावरी, कविता किस्कू आदि पंचायत समिति सदस्य मौके पर मौजूद थे।
महुवाडाबर का युवक पांच दिनों से लापता
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के महुवाडाबर टोला बडीडीह निवासी 26 वर्षीय सुशील हांसदा विगत पांच दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता है। लापता युवक के पिता हेमलाल हांसदा ने पुलिस को लिखित दिए आवेदन में कहा कि 26 जुलाई शुक्रवार को सलैया गांव किसी के यहां काम करने गया था। संध्या समय काम वापस कर घर आया तो पता चला कि उनका बेटा सुशील अभी तक घर वापस नही आया है। काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस को सूचना देकर पुत्र की सकुशल बरामदगी का गुहार लगायी है।
कोलियरी में ब्लास्टिंग से घर पर गिरा पत्थर
- बाल-बाल बचे घर के लोग
- विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सीआईएसएफ वाहन को किया क्षतिग्रस्त
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर पैच में मंगलवार दोपहर 2 बजे द्वितीय पाली के दौरान कोयला उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग किया गया। जिसके बाद एक बड़ा सा पत्थर उड़कर खदान के समीप स्थित तुलसीडाबर गांव के ग्रामीण सलीम अंसारी के टाली घर पर जा गिरा, जिससे टाली क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घर के लोग बाल-बाल बच गए। इधर घर पर पत्थर गिरने की सूचना पर ग्रामीण उग्र हो गए। इस दौरान ब्लास्टिंग कराने आए सीआईएसएफ वाहन पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिससे वाहन के चारों ओर का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही जवानों के साथ भी हाथापाई की गई। सीआईएसएफ टीम की सूचना पर लगभग दर्जन भर सीआईएसएफ के लाठी बल जवान पहुंचे और ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर किया। इधर सूचना मिलने पर चितरा थाना के एसआई साहेब राम किस्कू, ईसीएल सिक्योरिटी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है और कुछ देर बाद पुलिस, सीआईएसएफ व सिक्योरिटी वाले वापस लौट गए। वहीं तुलसीडाबर पैच में घटना के बाद से कामकाज रोक दिया गया।
क्या कहते हैं ग्रामीण : घटना के संबंध में पीड़ित ग्रामीण सलीम अंसारी, दिनेश हेंब्रम, राजीव मरांडी, आलम अंसारी, रेशम खातुन, जमीला बीबी, सरेजा बीबी, समीना बीबी, इकबाल अंसारी आदि ने कहा कि हम सभी को कोलियरी प्रबंधन बगैर विस्थापित किए ही गांव के समीप कोयला उत्खनन कर रही है। जिससे आए दिन जानमाल का खतरा बना रहता है। कहा कि हम सभी ग्रामीणों का मांग है कि प्रबंधन अविलंब मुआवजा आदि भुगतान कर यहां से विस्थापित करे, अन्यथा घटनास्थल पर ब्लास्टिंग करने नहीं दिया जाएगा।
क्या कहते हैं कोलियरी अभिकर्ता : ब्लास्टिंग की घटना को लेकर कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि वर्तमान में कोयला व डीजल चोरी पर अंकुश लगाया गया है। जिसके चलते ग्रामीण ब्लास्टिंग में क्षतिग्रस्त का बहना बना रहे हैं और प्रबंधन को परेशान किया जा रहा है। कहा कि खदान में घुस कर 16 सोवेल मशीन डेसबोर्ड और ड्रिल मशीन का शीशा भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त किया है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। साथ ही प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया जाएगा।
ब्लास्टिंग में सुरक्षा मानकों की अनदेखी : बता दंे कि गांव से दो सौ मीटर की दूरी पर कोयला उत्पादन के लिए हैवी ब्लास्टिंग की गई थी और इसमें सुरक्षा मानकों का अनदेखी भी की गई, जिससे यह घटना हुई है। हालांकि बड़ी अनहोनी घटना नहीं हुई। इससे जानमाल का खतरा टल गया। जानकारों ने बताया कि ब्लास्टिंग में सेफ्टी किट का इस्तेमाल नहीं किया। अगर किया जाता तो एक छोटा भी पत्थर उड़ने का खतरा नहीं बनता। बताया गया कि सेफ्टी विभाग द्वारा सुरक्षित ब्लास्टिंग के नाम पर पैसे खर्च करती है, लेकिन हकीकत में अगर देखा जाय तो वह केवल कागजों तक ही सीमित है।
तीन से 10 अगस्त तक भरे जाएंगे मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के फॉर्म
- आज मुखिया को किया जाएगा योजना को लेकर उन्मुख
- प्रखंड कार्यालय जुटा तैयारियों में
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी के कुल 25 ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के फॉर्म 3 अगस्त से 10 अगस्त तक भरे जाएंगे। इसको लेकर डीसी ने बीडीओ, सीओ और सीडीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
क्या मिलेगा योजना में : इस योजना में महिलाओं को प्रत्येक माह एक हज़ार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी।
किसको मिलेगा योजना का लाभ : 21 से लेकर 49 साल तक की महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। आवेदन करने वाली महिला के पास चार (पीला, गुलाबी, सफेद और हरा) तरह के राशन कार्ड में से कोई एक होना चाहिए, जिसमें उनका नाम दर्ज़ हो। साथ ही मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और स्वघोषणा वाला आवेदन।
क्या करना होगा : 3 से 10 अगस्त तक में लगने वाले कैम्प में महिला को सभी कागजात के साथ स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा। आवेदन पंजीकृत कराने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और आधार नंबर का सत्यापन होगा।
कल होगी मुखिया की बैठक : योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से हो, इसके लिए सीडीपीओ ने एक अगस्त को सभी मुखिया की बैठक बुलाई है।
आज से मिलने लगेगा नि:शुल्क फॉर्म : आज बुधवार से आंगनबाड़ी सेविकाओं के जरिए आवेदन का फॉर्म नि:शुल्क मिलने लगेगा।
मारपीट करने का आरोप
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के गोंदलीटॉड निवासी सहदेव कोल ने राजाभीटा गांव निवासी अरविंद यादव और उसका चचेरा भाई पर गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किया है। उसने पुलिस को लिखत आवेदन देते हुए कहा की आरोपीगण घर के पास आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। कारण पूछने पर धमकी देते हुए घर में आग लगा देने की बात कही। पुलिस घटना की छानबीन करते हुए आरोपियों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है।
दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन
मारगोमुंडा/संवाददाता। खेलो झारखंड के तहत मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी। जिसका उद्घाटन बीडीओ सह सीओ साकेत कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न तरह के खेल में भाग लेना जरूरी है। कहा खेल में विभिन्न विद्यालयों से आकर भाग लिए खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर प्रखंड, जिला और राज्य का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14, 17 और 19 वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के लिए वॉलीबॉल एवं योगा, फुटबॉल एवं तीरंदाजी, और दौड़ का आयोजन किया गया। मौके पर लेखापाल सुनीता कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मनोज शर्मा, सीआरपी मो. निजामुद्दीन, मनोज कुमार पंडित, रिसोर्स टीचर भागवत कुमार, तिमोथी मुर्मू, पंकज प्रसाद सिंह, अशफाक आलम, जितेंद्र कुमार, गणेश मंडल, पुरुषोत्तम शाही, विवेक कुमार साह, भागीरथ मंडल, धीरेंद्र मंडल, पप्पू कुमार सिंह, टेकलाल राय, सुरेश राय, सुशील हेंब्रम, लोबिन हेंब्रम, परमचंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
गोड्डा सांसद के बयान के विरोध में झामुमो ने निकाला विरोध मार्च
मधुपुर/संवाददाता। गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे द्वारा संसद मे संथाल परगना, बंगाल और बिहार के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के दिए गए बयान के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्रीय समिति के निर्देश पर मंगलवार को विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च ग्लास फैक्ट्री मोड़ से मधुपुर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी चौक पहुंची। विरोध मार्च में पार्टी के जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी, नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल, प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला संगठन सचिव मोहम्मद शाहिद फेकू के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर नेताओं ने कहा कि निशिकांत दुबे द्वारा दिया गया वक्तव्य बहुत ही निम्न मानसिकता का है। संसद में इन्होंने संथाल परगना को लेकर जो बयान दिया गया है उसे आदिवासी मूलवासी अपने को आहत महसूस कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि डेमोग्राफी चेंज हो रहा है बांग्लादेशी घुसपैठ करते हैं लेकिन सांसद को समझना चाहिए कि बॉर्डर पर निगरानी केंद्र सरकार के हाथ में है। इसके बहाने भारतीय जनता पार्टी संथाल परगना में एसपीटी एक्ट को समाप्त करना चाहती है ताकि यहां की खनिज और जमीन लूटी जा सके। मौके पर जिला परिषद सदस्य फारूक अंसारी, प्रकाश दास, प्रभु हांसदा, मुख्तार अंसारी, मुमताज अंसारी सरफराज अहमद, मोहम्मद कुतुबुल्लाह, मजीद अंसारी, रंजीत दास, रजनी मुर्मु, बसंती मुर्मू, मोहम्मद ताज, सन्नू, रामप्रवेश यादव, युगल यादव आदि शामिल थे।