- मार्च पास्ट में स्कूली बच्चों ने दिया अनुशासन व जज्बा का परिचय
- हमारे जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर मेडल प्राप्त करें इसके लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं : डॉ सुनील खवाड़े
- देवघर जिला झारखंड में जो काम कर रहा है वह कोई दूसरा जिला नहीं कर रहा है: शुभेंदु
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को स्थानीय केकेएन स्टेडियम में तीन दिवसीय तीसरे स्कूल ओलंपिक खेल का भव्य आगाज हुआ। मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े व झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शुभेंदु दुबे सहित अन्य ने मार्च पास्ट की सलामी ली। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन केकेएन स्टेडियम, आर मित्रा स्कूल और इंडोर स्टेडियम परिसर में किया जाएगा। तीसरे स्कूल ओलंपिक खेल को सफल बनाने के लिए सभी लोग जोरशोर से जुटे हुए हैं। इस तीन दिवसीय ओलंपिक खेल का आयोजन 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस बाबत देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया कि हर वर्ष स्कूल ओलंपिक खेल का कारवां बढ़ता ही जा रहा है। इस वर्ष का थीम हल्ला बोल है। इस बार 13 खेलों के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों व ऑफिशियल स्टॉफ सहित 2 हजार लोगों की व्यवस्था संघ की ओर से की गई है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन मौके पर डालफिन डांस एकेडमी के बच्चों व अंतरराष्ट्रीय बुशू खिलाड़ी मनीष मुंडा व उनकी टीम ने अद्भुत समां बांध दिया। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे जिले के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करे इसके लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हुं। मौके पर झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शुभेंदु दुबे ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि देवघर जिला झारखंड में जो काम कर रहा है वह कोई दुसरा जिला नहीं कर रहा है। इसके लिए मैं देवघर जिला के तमाम साथियों का इस्तेकबाल करता हूं। वहीं स्कूल ओलंपिक संघ की सचिव चंदना झा आयोजन में पहुंचे खिलाड़ियों व ऑफिशियल से सहयोग की अपील करते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। जबकि डीएसए के सचिव आशीष झा ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि इस बार हम लोग देवघर में एक नया खेल को लेकर खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं। बच्चों को खेल में कोई रुकावट नहीं आए इसके संघ हरसंभव प्रयास कर रहा है। बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार स्वयं भी जिस खेल में रूचि हो उसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। ओलंपिक संघ से इस बार हल्ला बोल का स्लोगन दिया है। हमारा लक्ष्य है कि हर प्रतिभा का मैदान तक लाना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप तक लेकर जाना। बताते चले कि इस बार सिंगल इवेंट वाले सभी खेल में जो स्कूल सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल लाएगा उस स्कूल को भी अलग-अलग इवेंट में ट्रॉफी दिया जाएगा। मंच संचालन राकेश राय ने बेहतरीन तरीके कर लोगों को बांधे रखा। मौके पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, सचिव चंदना झा, झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शुभेंदु दुबे, ओलंपिक खेल प्लानिंग कमेटी के अध्यक्ष आशीष झा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, संजय मालवीय, मनोज मिश्र, संजय झा, शिबू सिंह, आलोक बोस, राहुल कुमार साह, यश राज, बीरेंद्र सिंह, ऋषि राज सिंह, गोरे, जिम्मी, विक्की वर्मा, मनीष पाठक, गिरधारी यादव, आलोक कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पहले दिन के खेल का परिणाम
देवघर/संवाददाता। तीन दिवसीय तीसरे स्कूल ओलंपिक खेल के प्रथम दिन का परिणाम जारी किया गया। जो इस प्रकार है।
1500 मीटर सीनियर ब्वाय : रंजन कुमार (बीएसएस) ने पहला, नितेश कुमार (एसएलपी) ने दूसरा और अनुपम कुमार (जेसीएस) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर जूनियर ब्वाय : रजी खान (एसकेपी) ने प्रथम, सुमन कुमार (आरकेवीवीएम) ने द्वितीय व प्रिंस कुमार (क्रास्ट स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर जूनियर गर्ल्स : दीपिका कुमारी (बीएसएस) ने प्रथम, खुशी कुमारी (एसकेपी) ने द्वितीय व निकिता कुमारी (संत माइकल) ने तृतीय स्थान प्राप्त की।
400 मीटर सीनियर गर्ल्स : राधिका कुमारी (बीएसएस) ने पहला, विनिता कुमारी (एसएलपी) ने दूसरा व प्रिया कुमारी (एलएलपी) ने तीसरा स्थान प्राप्त की।
100 मीटर सीनियर गर्ल्स : ज्योति प्रकाश (मातृ मंदिर) ने पहला, इपिल हेंब्रम (बीएसएस) ने दूसरा व कोमल कुमारी (डिवाइन पब्लिक) ने तीसरा स्थान प्राप्त की।
400 मीटर सीनियर ब्वाय : अमन कुमार (एसकेपी) ने पहला, सचिन कुमार (डीएवी) ने दूसरा व इशांत कुमार (आरकेवीवीएम) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
60 मीटर जूनियर ब्वाय : सुमित राज (जेपीएस) ने पहला, उज्ज्वल कुमार (आरकेवीवीएम) ने दूसरा व आशीष उरांव (एसएलपी) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
60 मीटर जूनियर गर्ल्स : अनुशा मुर्मू (बीएसएस) ने प्रथम, अक्षिता राज (संत माइकल) ने द्वितीय व आनंदी कुमारी (एकलव्य) ने तृतीय स्थान प्राप्त की।
100 मीटर सीनियर ब्वाय : मो. कैफ खान (एसकेपी) ने पहला, अभिषेक हेंब्रम (कार्मेल) ने दूसरा व इशांत कुमार (आरकेवीवीएम) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लांग जंप (बालक) : आयुष रंजन (आरकेवीवीएम) ने पहला, असिफ खान (एसकेपी) ने दूसरा व आशीष उरांव (एलवीजे) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लांग जंप (गर्ल्स) : अनुशा मुर्मू (बीएसएस) ने पहला, निशा कुमारी (डीएवी) ने दूसरा व प्रिया सिंह (मार्डन पब्लिक) ने तीसरा स्थान प्राप्त की।
लांग जंप (बालक) : अमन कुमार (एसकेपी) ने पहला, देव नारायण सोरेन (बीएसएस) ने दूसरा व अभिषेक हेंब्रम (कार्मेल) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शाट-पुट (सीनियर ब्वाय) : शिवम कुमार (आरकेवीवीएम) ने पहला, अंकित कुमार (माउंट लिटेरा) ने दूसरा व अमृत गुप्ता (आरकेवीवीएम) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शॉट पुट (सीनियर गर्ल्स) : सुप्रिया कसेरा (बीएसएस) ने पहला, अर्चना कुमारी (मातृ मंदिर) ने दूसरा व विनिता कुमारी (एसएलपी) ने तीसरा स्थान प्राप्त की।
शॉट-पुट (जूनियर गर्ल्स) : आनंदी कुमारी (एकलव्य) ने पहला, खुशी कुमारी (एसकेपी) ने दूसरा व मिठी कुमारी (एकलव्य) ने तीसरा स्थान प्राप्त की।
लांग जंप (सीनियर गर्ल्स) : इपिल हेंब्रम (बीएसएस) ने पहला, राधा कुमारी (पागल बाबा) ने दूसरा व खुशी कुमारी (जसीडीह पब्लिक स्कूल) ने तीसरा स्थान प्राप्त की।
शॉट-पुट (जूनियर ब्वाय) : राकेश कुमार (एकलव्य) ने पहला, सौरव कुमार राज (आरकेवीवीएम) ने दूसरा और तन्मय आनंद (जेएनवी) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विश्व मृदा दिवस पर खेतों की मिट्टी जांच पर दिया गया बल
जसीडीह/संवाददाता। देवघर प्रखंड कार्यालय के समीप संयुक्त जिला कृषि कार्यालय देवघर के आत्मा सभागार में गुरुवार को विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला उद्यान पदाधिकारी देवघर यशराज, उप परियोजना निदेशक मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी यशराज, उप परियोजना निदेशक आत्मा अरविंद कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यशराज ने विश्व मृदा दिवस की चर्चा कर कहा कि आज जरूर आ पड़ी है कि हर खेत की मिट्टी नमूना जांच होना चाहिए। ताकि किस खेत में, किस पोषक तत्वों की कमी है उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर किसान उचित मात्रा में उस पोषक तत्व का प्रयोग करें। साथ ही धरती भी स्वस्थ रहें और उनसे जो उत्पादन अनाज होता है वह भी स्वस्थ रहे एवं रोग रहित उत्पादित हो। वहीं उप परियोजना निदेशक श्री राय ने सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान मित्रों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने गांव से प्रत्येक किसान के हर एक खेत की मिट्टी का नमूना लेने को कहा गया। उन्हें मिट्टी के नमूना लेने के तरीकों को भी बताया गया। ताकि मिट्टी जांच हो और उससे हम अधिक से अधिक फसल ले सकें। इसके अतिरिक्त धरती भी स्वस्थ रहे ।वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवघर शशांक शेखर ने भी अपने वक्तव्य में बताया कि आज जरूर आप पड़ी है हमारा झारखंड, हमारा देश भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मृदा की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है इसमें सुधार की आवश्यकता है और इसको सुधारने के लिए हम सबों को आगे आना पड़ेगा। चूकि कृषि एवं किसान हमारे देश के रीढ़ हैं। किसानों द्वारा उत्पादित फसल को ही हम खाकर जीवित रहते हैं। अगर उनके द्वारा स्वस्थ अनाज उत्पादित किया जाएगा तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा और धरती भी स्वस्थ रहेगी। आज धरती माता को बचाने की जरूरत है। वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोहनपुर अजीत कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि जिस तरह से हम लोग प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी मानते हैं इस तरह से आज 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस के रूप में मानते हैं। इसे मनाने की जरूरत इसलिए पड़ी कि हमारी मिट्टी, धरती माता स्वस्थ रहें, ताकि हमें स्वस्थ अनाज उत्पादित मिलता रहे। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र सुजनी के कृषि वैज्ञानिक एस चक्रवर्ती ने भी अपने वक्तव्य में बताया कि हर हाल में मिट्टी का संरक्षण आवश्यक है। इसमें पोषक तत्वों को बरकरार रखने के लिए मिट्टी जांच करना आवश्यक है। कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी में भी मिट्टी जांच की जाती है। किसान अपने खेतों की मिट्टी नमूना, कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी में लाकर जांच करवा सकते हैं। इस अवसर पर बीटीएम देवीपुर राम आधार सिंह, एटीएम ऋषिकांत राय, गौतम मेहरा, रक्षा कुमारी, संदीप कुमार, जयप्रकाश, बैकुंठ, रमन, साजन पांडे, सुनील, गुलशन भारद्वाज सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित थे।
प्रेरणा भारती ने किशोर-किशोरियों के बीच चलाया जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान
मधुपुर/संवाददाता। जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 10 दिसंबर तक चलने वाले 16 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान के तहत गुरुवार को स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती द्वारा अनुमंडल अंतर्गत मार्गोमुंडा प्रखंड के मध्य विद्यालय भंडारों में किशोर-किशोरियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
मौके पर संस्था की कार्यक्रम समन्वयक कांति कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जेंडर गैर अनुरूपता वाले एथलीटों और संरचनात्मक रूपों से बहिष्कृत समुदायों की आवाज को बढ़ावा देना। खेलों में लैंगिक समावेशन की वकालत करना। डिजिटल प्लेटफॉर्म की जवाब देही सुनिश्चित करने के लिए आह्वान करना। जीबी के समाधान के लिए समावेशी नारीवादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना। इस अवसर पर महिला किशोरी विकलांग एवं ट्रांसजेंडर के अधिकार को लेकर भी चर्चा की गई। इससे पूर्व संस्था द्वारा मध्य विद्यालय सलैया, उच्च विद्यालय चेतनारी एवं उर्दू मध्य विद्यालय, मधुपुर में भी यह अभियान चलाया गया है।
जन सूचना अधिकार आमजन का हथियार : बलराम
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय बावनबीघा संवाद कार्यालय में दो दिवसीय सूचना अधिकार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन
झारखंड आरटीआई फोरम की अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार बलराम मुख्य प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए। मौके पर बलराम ने कहा सूचना का अधिकार आम नागरिक हथियार है। इसके तहत किसी योजना का भौतिक सत्यापन, दस्तावेजी सत्यापन, मौखिक सत्यापन के साथ निरीक्षण करने का अधिकार है। सरकारी कामकाज के इस्तेमाल में सामग्री का नमूना ले सकते हैं। धारा 6 (1) आरटीआई का आवेदन लिखने की धारा है। धारा 6(3) अगर आपका आवेदन गलत विभाग में चला गया है तो वह विभाग इसको 6(3) धारा के अंतर्गत सही विभाग में पांच दिनों के अंदर भेज देगा। धारा 7(5) इस धारा के अनुसार बीपीएल कार्ड वालों को कोई आरटीआई शुल्क नहीं देना होता। 30 दिनों के अंदर अगर जवाब नहीं आता तो सूचना नि: शुल्क दी जाती है। जिस सूचना से देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हो वह सूचना नहीं दी जाती। आरटीआई का जवाब 30 दिन में नहीं आता तो प्रथम अपील अधिकारी के पास आवेदन कर सकते हैं। जन सूचना अधिकार के तहत आवेदन लिखने और तैयार कर भेजने का प्रशिक्षण दिया गया। जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मो. सैफ, अबरार ताबिंदा, सीमांत, बंकू, रिबीका, अताउल, फागू, मनोज, इन्द्रदेव मंडल, इमानुएल, कुसुम, जियामुनी, रूपी किस्कू, कल्पना, सीमा, सरिता, बलराम, श्रीकिशुन समेत दर्जनों प्रतिभागी शामिल थे।
अधिवक्ता के साथ मारपीट कर सोने का चेन व पैसे की छिनतई
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह हटिया मोड़ के समीप बीती रात कतिपय लोगों ने अधिवक्ता आलोक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर सोने का चेन व पैसे की छिनतई कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अधिवक्ता आलोक पिता नरेश कुमार सिंह कृष्णापुरी विलियम टाउन, नगर थाना देवघर निवासी ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को रात्रि करीब 9.45 बजे बैंक ऑफ इंडिया जसीडीह के बगल के विवाह भवन के पास मोड़ पर कुछ असामाजिक तत्व गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान वह भी वहां से गुजरा तो वे लोग उसे भी गाली-गलौज देने लगे। जिसका विरोध करने पर वे लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। जो पांच की संख्या में थे जिसमें एक को वह पहचानता है जिसका नाम सानू कुमार पिता मनोज सिंह ग्राम दरियापुर थाना बड़हिया, जिला लखीसराय निवासी है और वर्तमान में लखीसराय रोड में लक्ष्मी केदारनाथ होटल चला रहा है और दूर का उसका रिश्तेदार है। जिससे पूर्व का विवाद चल रहा है एकाएक आकर उसका कॉलर पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। साथ ही सोनू कुमार ने अपने गले से गमछा निकाल कर उसके गले में लपेट दिया और जान मारने की नीयत से जमीन पर गिरा दिया। साथ ही गले से सोने का चेन, मोबाइल और 15700 रुपए छीन लिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो देखा कुछ लोगों को पेपर से हवा लगाते एवं मुंह पर पानी का छींटा मार रहे थे। जबकि मारपीट करने वाले उसे मरा समझ कर उसे छोड़ कर भाग गए थे। पुलिस ने आलोक के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस ने अवैध बालू लोड तीन ट्रैक्टर को पकड़ा
जसीडीह/संवाददाता। पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर अवैध बालू लोड तीन ट्रैक्टर को पकड़ा। मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक देवघर के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने एएसआई अजीत तिवारी, एएसआई अनिष कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के साथ चार दिसंबर को अवैध बालू उठाव एवं परिवहन को लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही ब्रह्मपुरा घाट पहुंचे तो देखा तीन ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन कर रहा है। जबकि पुलिस को देख तीनों ट्रेक्टर के चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। काफी देर तक ट्रेक्टर चालक एवं मालिक के नहीं आने एवं कोई कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने बालू लोड तीनों ट्रेक्टर को कब्जे में कर जसीडीह थाना ले आया। पुलिस ने बताया कि अवैध बालू लोड तीन ट्रेक्टर में दो महिंद्रा ट्रेक्टर जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं और तीसरा ट्रेक्टर न्यू हालेंड भी रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है। तीनों ट्रैक्टर पर करीब एक एक सौ सीएफटी बालू लोड था। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी देवघर को पत्राचार कर उक्त पकड़े गए ट्रेक्टरों के चालक और मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया गया है।
खेलने के क्रम में एक वर्षीय बच्चे ने खाया विषैला पदार्थ, गंभीर
देवघर/संवाददाता। जिले के सारवां थाना इलाके में स्थित एक गांव में एक वर्षीय बच्चे ने खेलने के क्रम में विषैला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। गंभीर हुए बच्चे का नाम प्रियांशु कुमार पिता मिथुन कुमार है जो सारवां थाना इलाके के जियापानी का रहने वाला है। बच्चे के पिता मिथुन कुमार ने बताया कि वह बगान में खेल रहा था। उसी क्रम में कुछ विषैला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उपरांत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।
लातेहार में 50 लाख रुपये से अधिक का अवैध शराब जब्त
लातेहार/एजेंसी। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में लातेहार पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 50 लाख रुपये कीमत का अवैध शराब बरामद किया। बरामद शराब राजस्थान के नंबर वाले ट्रक में हरियाणा से रांची भेजा जा रहा था। इसी बीच लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने इसे जप्त कर लिया। पुलिस ने मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है,जिनमें काना राम और किशना राम शामिल हैं। दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं।
गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब रांची की ओर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रक को देखा और जांच की तो ट्रक में पशु का चारा लोड था। लेकिन जब पुलिस ने पशु चारा को हटाकर देखा तो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड था। इसके बाद पुलिस ने ट्रक पर सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। पूरी ट्रक की तलाशी लेने के बाद ट्रक से 947 पेटी अवैध शराब बरामद हुई ,जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक का बताया गया।
एसपी ने कहा कि पुलिस अवैध शराब के सिंडिकेट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी आगे की कार्रवाई कर रही है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रांची में प्रदर्शन
रांची/एजेंसी। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रांची में सर्व सनातन समाज ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया। चेतना रैली भी निकाली गई। बापू वाटिका में प्रदर्शन के बाद डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के लिये डीसी कार्यालय तक रैली निकाली गई और ज्ञापन सौंपा गया। रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
भारत सेवा आश्रम के स्वामी भूतेशानंद ने कहा कि आज हम यहां बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में एकजुट हुए हैं। हमें विचार करना होगा कि ऐसी स्थिति बांग्लादेश में आने का कारण क्या है? कारण मात्र एक है कि वहां हिंदुओं की एकजुटता का न होना है। सभी सनातनी जो यहां रह रहे हैं, हमें भी एकजुट रहना होगा। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है, हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति से आग्रह करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए। भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर वहां के हिंदुओं की रक्षा करे।
मौके पर कर्नल वी.के सिंह ने कहा कि भारत सरकार को इजराइल के मॉडल को अपनाना चाहिए। अगर वहां की सरकार हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पाती तो अपनी मिलिट्री वहां भेजकर उनको सुरक्षित भारत लाना चाहिए। सनातन सरना समाज के राकेश लाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व सनातन समाज एकजुट होकर पूरे झारखंड में समविचारी संगठन जिला मुख्यालयों में ज्ञापन देने का काम कर रहे हैं। अभाविप के पूर्व प्रदेश मीडिया संयोजक दुर्गेश यादव ने कहा कि सर्व सनातन मंच के बैनर तले हजारों लोगों ने गुरुवार को बापू वाटिका मोरहाबादी में शांतिपूर्ण धरना दिया। लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया।
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिनी फैक्ट्री का खुलासा
चतरा/एजेंसी। उत्पाद विभाग की टीम न गुरुवार कोे इटखोरी थाना अंतर्गत ब्रम्हा मोड़ के समीप छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा
किया है। मिनी फैक्ट्री का संचालन भोला दांगी के जरिये अपने घर के सामने एक कंपाउंड में किया जा रहा था। जहां स्पिरिट में कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार कर ब्रांडेड शराब की बोतलों में भर कर नकली लेबल और होलोग्राम लगाकर पैक करने का काम किया जाता था। मौके से अवैध शराब कारोबारी भोला दांगी अपने सहकर्मियों के साथ भागने में सफल रहा। इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बोतलबंद विदेशी शराब 164 लीटर, तैयार रंगीन शराब 40 लीटर, स्पिरिट 630 लीटर, कैरेमल पांच लीटर सहित रोयल स्टैग व्हिस्की, इंपीरियल ब्लू, स्टारलिंग रिजर्व, रॉयल चैलेंजर का ढक्कन और लेबल और होलोग्राम, विभिन्न ब्रांड का खाली बॉटल, स्पिरिट का खाली जार एवं अन्य सामग्री जब्त किया गया है। मामले में संलिप्त आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। अधीक्षक उत्पाद के जरिेये जानकारी दी गई कि आरोपित भोला दांगी अपराधी है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग दर्ज किया गया है। आगे भी अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध इसी प्रकार सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद आशीष कुमार पांडेय, अभिषेक आनंद, इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह सहित अन्य शामिल थे।