-करीब 04 सौ महिला-पुरुष पहलवान ले रहे हैं भाग
गोड्डा। संवाददाता तीन दिवसीय 23वीं सीनियर झारखंड राज्य महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 2022 में भाग लेने के लिए सभी जिलों की टीमें गोड्डा पहुंची। शुक्रवार को खिलाड़ियों का वजन हुआ और इन सभी खिलाड़ियों के बीच 36 स्वर्ण पदक के लिए महा मुकाबला प्रारंभ होगा। 14 से 16 अक्टूबर 2022 तक गांधी मैदान गोड्डा में आयोजित 23वीं सीनियर झारखंड राज्य पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता 2022 की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सभी जिलों से लगभग 400 महिला-पुरुष पहलवान, टीम मैनेजर, प्रशिक्षक, तकनीकी पदाधिकारियों का आगमन हुआ। शुक्रवार को 01 बजे से सभी जिलों से आए टीम मैनेजर, प्रशिक्षक की मीटिंग हुई। इसके उपरांत सभी तकनीकी ऑफिशियल मीटिंग हुई तथा अपराह्न 2:30 बजे से सभी जिलों से आए पहलवान खिलाड़ियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया गया तत्पश्चात तीनों वर्गों के खिलाड़ियों का वजन मापन प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज, झारखण्ड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, हॉकी झारखण्ड के महासचिव विजय शंकर सिंह, आयोजन सचिव सुरजीत झा सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।