जामताड़ा। संवाददाता। जिला अंतर्गत ग्राम भरचंडी स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम वासियों की ओर से त्रिदिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के साथ में भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष रंजीत राणा शामिल हुए। विदित हो कि इस ऐतिहासिक शिव मंदिर में कुल 12 गांव के भक्तजन सार्वजनिक रूप से पूजा अर्चना करते हैं। बैठक में उपस्थित प्रभुत्व गणों ने आगामी 4 जून सुबह 08 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ भगवान शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात प्राण प्रतिष्ठा का संपूर्ण विधि विधान के साथ आरंभ किया जाएगा एवं 6 जून दिन में भागवत प्रवचन एवं संध्या में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। बैठक में सभी महत्वपूर्ण सदस्य की उपस्थिति में ग्राम वासियों ने सार्वजनिक रूप से अपनी स्वेच्छा से अन्यान्य प्रकार के दायित्व का वहन किया। बैठक के संदर्भ में वीरेंद्र मंडल ने कहा कि कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। कलश यात्रा में भाग लेने वाले 108 कन्याओं एवं माताओं बहनों द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित कराया जाएगा। मंडल ने कहा कि शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से आयोजित प्राण प्रतिष्ठा की सफलता के लिए सहयोग करने एवं अपने हिस्सेदारी निभाने का आवाहन किया। साथ ही, ग्राम वासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनें। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर त्रिदिवसीय कार्यक्रम की सफलता के लिए हामी भरी एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए।
मौके पर मुख्य रूप से दुर्गा चरण सरखेल, बाम सरखेल, राम झा, दुलाल झा, सुबोध झा, विरोज सिंह, प्रह्लाद पंडित, अभय दास, मोहन भैया, रामलोचन भैया, परिमल पंडित, उमेश पंडित, दिलीप दास, निर्मल दास, रामप्रसाद पंडित, ठाकुर लाल पंडित, कन्हाई पंडित सहित कुल 12 ग्राम के प्रभुत्व गण उपस्थित थे।