जान पर खेलकर बचायी 3 बच्चों की जान
साहिबगंज। संवाददाता। शहर के एलसी रोड निवासी एक दर्जी ने बहादुरी की मिसाल पेश की है। उसने अपनी जान पर खेलकर 3 मासूम बच्चों की जिंदगी बचा ली। हालांकि इस कोशिश में खुद भी करंट से झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार, एलसी रोड स्थित डॉ जब्बार क्लिनिक के सामने तीन बच्चे बिजली पोल के करीब खेल रहे थे। इस दौरान अचानक तीनों बच्चे बिजली पोल में करंट प्रवाहित होने से चिपक गए। शोर शराबा हुआ तो लोगों को भीड़ वहां जुट गयी। लेकिन किसी की जुगत काम नहीं आ रही थी। तभी पास में ही एक दुकान में दर्जी का काम कर रहे मो आसिफ (28) दुकान से कपड़ा लेकर वहां दौड़ कर पहुंचे। इसके बाद कपड़े की मदद से उन्होंने पोल से चिपके बच्चों को मशक्कत के बाद अलग किया। इस कोशिश में मो आसिफ भी झुलस गया। थोड़ी देर और हो जाती तो 3 बच्चों की मौत हो सकती थी। इसके बाद आसिफ सहित मासूम बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। लोग आसिफ की सही समय पर अपनाए गए उसकी तरकीब व बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। घायल बच्चों में मो शाहिद का पुत्र मो शाहबान (9), मो अनस(4) व पुत्री आसमा खातून(2.5) शामिल हैं।